अगर आपने कश्मीर नहीं घूमा, तो राजस्थान में स्थित इस कश्मीर की मनमोहक तस्वीरें देख लीजिये

0
1959
Goram Ghat Rajasthan
All About Goram Ghat Which Is Called Kashmir Of Rajasthan. Famous as 'The Kashmir of Marwar', Goram Ghat is an emerging hill station.

Udaipur: जैसा कि हम जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान की सीमा पर बसा कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बना रहता है। यह ठंडा प्रदेश होने के कारण सेब और ड्राई फ्रूट्स की खेती के लिए पूरे विश्व में विख्यात है, यहां के लोग भी काफी खूबसूरत होते हैं।

पहले जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) भारत का एक राज्य कहलाता था, परंतु कुछ कारणों से यह राज्य अब केंद्र शासित प्रदेश के अंतर्गत आने लगा है। जम्मू कश्मीर अक्सर हमले के कारण आ-तंकवादी प्रभावित क्षेत्र माना गया है। जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा का धाम है, जो हिंदू समाज के लिए बहुत ही ज्यादा पवित्र स्थल माना जाता। चारों तरफ ऊंचे ऊंचे पहाड़ जो सफेद चादर जैसे बर्फ से ढके होते हैं।

इतना ही नहीं यहां पर लंबे-लंबे वृक्ष भी होते हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत नजर आते है। कश्मीर एक बहुत ही खूबसूरत शहर है। यह अपने आप में ही आ जाती है, परंतु आज हम आपको राजस्थान के कश्मीर के बारे में बताएंगे जो जम्मू-कश्मीर की तरह ही खूबसूरत है।

जाने राजस्थान के कश्मीर के बारे में

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत पर्यटक दृष्टि से सबसे प्रसिद्ध देश है यहां पर घूमने के लिए हर शहर में कुछ ना कुछ खास होता है हर राज्य अपनी विशिष्टता के लिए जाने जाते हैं भारत के 28 राज्यों में से एक राज्य है राजस्थान जो अन्य राज्यों से सबसे आगे और पर्यटक दृष्टि से बहुत ही सुंदर प्रदेश है।

Goram Ghat Rajasthan
Goram Ghat Rajasthan File Photo Source Twitter

राजस्थान का जोधपुर उदयपुर जयपुर शहरों के अंदर कहीं ऐसी जगह है, जो प्राकृतिक रूप से काफी सुंदर और राजस्थान की सभ्यताओं से सुशोभित है। राजस्थान में आज भी राजपूत राजाओं के किले और उनके महल पूरी भव्यता के साथ देखे जा सकते हैं। यदि देखा जाए तो राजस्थान काफी गर्म प्रदेश है, परंतु इस राज्य में भी एक ऐसी जगह जो कश्मीर (Kashmir Of Rajasthan) की तरह है तो आइए इस राज्य के कश्मीर के बारे में जाने।

राजस्थान का गौरम घाट

इस लेख के माध्यम से राजस्थान के दक्षिणी भाग में स्थित गोरम घाट की बात करेंगे, जो इस राज्य की शान भी माना जाता है। ज्यादातर लोग इस घाट से वाकिफ नहीं है परंतु आज हम इस लेख के माध्यम से आपको गौरम घाट की संपूर्ण जानकारी देंगे।

यदि आप भी एक घुमक्कड़ प्रवृत्ति के इंसान हैं और आप भी चाहते हैं कि कुछ ऐसी जगह घूमे जहां कुछ नया और प्रकृति से जुड़ा हुआ खूबसूरत नजारा देखने मिले तो यह जगह आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए।

Goram Ghat Trip
Goram Ghat Rajasthan File Photo From Twitter

राजस्थान राज्य का यह प्लेस पर्यटक दृष्टि से सबसे प्रसिद्ध प्लेस माना जाता है, खासकर बारिश के मौसम में यह जगह और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आती है। गोरम घाट में आप चारों तरफ हरियाली और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ नजर आते हैं।

गोरम घाट राजस्थान का छोटा कश्मीर

गोरम घाट राजस्थान (Goram Ghat Rajasthan) के राजसमद जिले में राजसमन्द और पाली की सीमा की अरावली की वादियों में स्थित बेहतरीन हिलस्टेशन माना गया है। इस जगह को छोटा कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है। इस हिल स्टेशन (Hill Station) में घूमना और यहां की खूबसूरती के बारे में जानना एक बेहतरीन अनुभव होता है।

राजस्थान के उदयपुर से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर गोरम घाट स्थित है। यह एक हिल स्टेशन है इसीलिए बारिश के मौसम में यह और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है, यदि आप भी इस जगह को घूमना चाहते हैं तो बारिश के मौसम को देखते हुए ही जाए।

गोरम घाट जाने का एकमात्र साधन ट्रेन है

गोरम घाट अरावली के पहाड़ों (Aravalli Mountains) पर बसा एक हिल स्टेशन है, जहां एक झरना है जो प्रमुख आकर्षक का केंद्र है। आपको बता दें गोरम घाट जाने के लिए केवल एक ही मार्ग है जो ट्रेन है। इस जगह पर अभी भी वर्षों से चली आ रही ट्रेन की मीटर गेज लाइन बिछी हुई है।

इस जगह पर आप अगस्त से अक्टूबर के माह में जाएं क्योंकि इस समय या जगह काफी खूबसूरत नजर आती है। यदि आपकी 1 दिन का टूर प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए गौरम घाट हिल स्टेशन बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here