यहाँ दुनिया का सबसे लंबा स्विमिंग पूल 1 किलोमीटर लंबा है और इसकी गहराई आपको हैरान कर देगी

0
644
San Alfonso del Mar
World’s largest swimming pool is San Alfonso del Mar in Algarrobo Chile. The World's Biggest Pool Will Blow Your Mind.

Bhopal: दोस्तों दुनिया कई तरह के अजूबों से भरी पड़ी है। जिसमे 7 अजूबे फेमस हैं। परंतु कुछ अजूबे इनके अलावा भी ऐसे हैं जो अपने आप में आपको हैरान एक देंगे। हम जिस अजूबे की आज बात कर रहे हैं वो एक स्विमिंग पूल है। अब आप कहेंगे की स्विमिंग पूल में अजूबे वाली क्या बात, तो जनाब ये कोई ऐसा वैसा पूल नही बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा पूल (World’s Largest Swimming Pool) है।

वैसे तो स्विमिंग पूल घरों के बैक साइड या होटल्स में व्यक्तिगत एंजॉयमेंट के हिसाब से तैयार किए जाते हैं जो आकार में ज्यादा बड़े नही होते, इनकी गहराई भी कम होती है, इसलिए इनमें स्विमिंग करना किसी नदी के कंपैरिजन में काफी सेफ होता है।

यहाँ तक की कई बार पूल पार्टी जैसी कई एक्टिविटी भी लोग एंजॉय करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने कल्पना की है नदी जैसे लम्बे स्विमिंग पूल की जिसका कोई अंत दिखाई न देता हो और गहराई भी सैकड़ों फीट हो। तो हम आपको ऐसे ही एक अजूबे से परिचय करवाने जा रहे हैं, जो स्विमिंग पूल के नाम पे पूरी नदी है।

जानिए किस देश में स्थित है ये अजूबा

आपको बताना चाहेंगे जिस पूल की हम आज बात कर रहे हैं, वो भारत में नहीं बल्कि यहां से हजारों किलोमीटर दूर चिली (Chile) देश के अलगाबोरो (Algarrobo) में स्थित एक रिसोर्ट में बनाया गया है। ये चिली का बहुत ही फेमस रिसोर्ट है जिसे “सेल अलफांसो डेल मार” (San Alfonso del Mar) के नाम से जाना जाता है। लोग यहां फैमिली के साथ वीकेंड और हॉलिडे करने आते हैं।

ये रिसोर्ट वैसे तो बहुत खूबसूरत बनाया गया है। परंतु इसका सबसे बड़ा आकर्षण है ये “स्विमिंग पूल” जिसकी लंबाई पूरे 1 किलोमीटर की है। इसे इस तरह बनाया गया है की आप एक नदी की तरह कई तरह की एक्टीविटीज का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कुछ खास बातें।

आइए जानते हैं एक किलोमीटर के इस स्विमिंग पूल को

एक किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा बनाया गए इस पूल में महासागर से पानी लिया जाता है। ऑटोमेटिक फिल्टर प्लांट्स द्वारा पानी को पहले पूरी तरह शुद्ध करते हैं, फिर इसे पूल में भरा जाता है। एक अनुमान के अनुसार इसमें करीब 66 मिलियन गैलन पानी समा जाता है। उपयोग के दौरान पानी को गंदा होने से बचाने के लिए भी ऑटोमेटिक सक्शन पंप द्वारा पानी को लगातार फिल्टर किया जाता है।

पूल की गहराई अलग अलग जगह पे काम ज्यादा होती रहती है जो वाटर एक्टिविटी को ध्यान में रख के बनाई गईं है, फिर भी एक पॉइंट ऐसा भी है जहा इस पूल की गहराई 115 फीट के करीब है। ये एक डेडीकेटेड पूल सर्विस है जो सिर्फ रिसोर्ट के गेस्ट को ही दी जाती है। Out Sider Not Allowed.

कई फुटबॉल मैदान समा जायेंगे इस पूल में

इस पूल को बनाने में 80 Acre से भी ज्यादा जमीन का इस्तेमाल किया गया है। यदि कैलकुलेशन की बात करें तो इसमें एक, दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 16 फुटबाल के मैदान समा सकते हैं। स्कूल में नहाने एवं तैरने की कुछ अपने रूल्स बनाए गए हैं और सुरक्षा के लिए हमेशा गार्ड अवेलेबल रहते हैं, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं को टाला जा सके।

2006 में शुरू किए गए सिमी पुल को बनाने में करीब 16000 करोड़ की लागत आई है। इस स्विमिंग पूल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है, वर्ल्ड के टॉप 5 Pools में एक माना जाता है।

दुनिया के कुछ और स्विमिंग पूल जो बन गए अजूबे

दोस्तों सेल अल्फांसो नाम के इस स्विमिंग पूल के अलावा भी दुनिया में कुछ और ऐसे स्विमिंग पूल है जिन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। जिनमें से एक है इजिप्ट में स्थित “सिटी स्टार शेर्म एल शेख” जिसका क्षेत्रफल 98000 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है और यह 2015 में शुरू किया गया।

इसके बाद तीसरे नंबर पर आता है, थाईलैंड स्थित “महासमुद्र” स्विमिंग पूल जो करीब 72000 स्क्वायर मीटर में तैयार किया गया एवं इसकी ओपनिंग 2014 में की गई थी। इसके बाद नंबर आता है यूएसए का “लगून ए पर्सन” पूल जो करीब 30000 स्क्वायर मीटर पर फैला है एवं लोगों के लिए इसकी ओपनिंग 2017 में की गई थी। उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here