Presentation File Photo
Delhi: कहते हैं कि अपने नसीब मे जो रहता है। वही बनकर ही रहता है। यानि भाग्य से बढ़कर कुछ नही होता है। क्योंकि यह सब आपको कही ना कही देखने व सुनने मिलता ही है। हमने अक्सर सुना है कि जिस घर मे बेटिया जन्म लेती है। वह घर में भाग्य लेकर आती हैं और आज यह बात अमेरिका देश मे बिल्कुल सही साबित हुआ है।
बता दे कि अमेरिका की एक महिला (American Woman) को अपनी बेटी के जन्म के कुछ घंटों बाद ही एक इतनी बड़ी लाटरी (Lottery) लगी है। जिसमे उन्होने लाखो रुपए जीत लिये है। इस लाटरी को जीतने के बाद और बेटी के जन्म के बाद उनके परिवार की खुशी का अब कोई ठिकाना ही नहीं है।
एक ही दिन घर मे आई डबल खुशियाँ
बता दे कि इस महिला के लिए 9 नवम्बर का दिन इतना लक्की था कि वह इस दिन को कभी नहीं भूल सकती। क्योकि उन्होंने इस एक दिन में दो जैकपाट जो हासिल किया था।
बताया जा रहा है कि अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना की इस महिला (USA North Carolina Woman) ने एक जैकपाट (Jackpot) जो उसने अपनी बेटी के जन्म दिया और दुसरा यह कि बेटी के जन्म के तुरंत बाद ही उन्होने लाटरी जो Dollar 100,000 (81 लाख रुपये) जीत ली थी।
हर्नाडेज को क्विकट्रिप से पावरबाल की टिकट खरीदने से लगी लाटरी
बता दे कि यह महिला जिसने लाटरी जीता है। उनका नाम ब्रेन्डा गोमेज हर्नाडेज (Brenda Gomez Hernandez) है। जिनकी आयु 28 वर्ष है। यह महिला उतरी कैरोलिना के कानकारड शहर से बिलान्ग करती हैं।
बताया जा रहा है कि इस महिला ने शहर के क्विकट्रिप स्टोर से एक पावरबाल टिकट (Powerball ticket) खरीदी थी और 9 नवम्बर को हास्पिटल में लेबर पेन के बाद एडमिड हो गई। वही दुसरी तरफ़ कैरोलिना एजुकेशन लाटरी के अधिकारियो ने बताया कि इन्हे 81 लाख रुपए की लाटरी भी लगी है।
लाटरी जीतने से हर्नाडेज ने कहा कि मेरी बेटी मेरी किस्मत लेकर आई है
आपको बता दे कि एक तरफ़ हर्नाडेज ने हास्पिटल मे अपनी बेटी को जन्म (Giving Birth To Daughter) दिया और दूसरी तरफ़ ठीक उसके कुछ समय बाद उसे पता चला कि उन्होने ड्राइग मे 81 लाख रुपये (100,000 Dollars) का पावरबाल का इनाम जीता है। जिससे उन्होने खुश होकर कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरी बेटी मेरे लिए मेरी अच्छी किस्मत लेकर आयी है मै इसकी बहुत आभारी हूं।
Brenda Gómez Hernández tuvo el mejor día de su vida el 9 de noviembre cuando dio a luz a su primera niña y ganó $100,000 en la lotería, utilizando la estrategia de usar los cumpleaños de sus dos hijos mayores para elegir los números de la suerte. Suertudota…! pic.twitter.com/4IaJZgznG7
— Chikistrakiz (@chikistrakiz) December 5, 2022
उतरी कैरोलिना की कानकार्ड की ब्रेन्डा गोमेज हर्नाडेज का कहना है कि उनकी इस बेटी के अलावा बड़े दो और बच्चे हैं। जिसमें मेरी इस जीत के पीछे उनकी भी किस्मत है। क्योंकि मैने जिस नम्बर की लाटरी टिकट को चयनित किया था। वह नंबर उन बच्चों की जन्म की तारिख ही है। इसलिए इस बेटी के अलावा मेरे बड़े बच्चों भी मेरे लिए लक्की है।
कैसे करेगी हर्नाडेज लाटरी के पैसे का व्यय
हर्नाडेज के अनुसार लाटरी आफ़िस से टैक्स कटने के बाद उन्होने Dollars 65,015 की राशि घर ले गयी। उन्होने यह भी बताया कि वह इस लाटरी के पैसे से अपने घर के होम लोन की राशि चुकायेगी।
बता दे कि हर्नाडेज की जिस तरह से लाटरी लगी ठीक उसी प्रकार वर्जिनिया के भी एक व्यक्ति की इसी वर्ष के शुरुआती के दिनो मे 1.9 करोड़ रुपये की लाटरी लगी थी। बताया जा रहा है कि उन्होने भी अपने इस लाटरी के टिकट को खरीदने मे अपने सपने मे देखे गए नम्बरों का उपयोग किया है।