
Mumbai: पहले साल के अंत तक आते-आते बॉक्स ऑफिस मे इतनी सारी मूवी हिट हो जाती थी कि उन्हें गिनना मुस्किल हो जाता था। लेकिन अभी की बात की जाए, तो साल 2022 का पूरा आधा समय बीत चुका है। इसके बावजूद भी अब तक सिर्फ कुछ फिल्म ही बॉक्स ऑफिस मे अपना जलवा दिखा पाई है। ज्यादातर फिल्मे इस साल फ्लॉप हुई है।
इस साल बॉक्स ऑफिस मे Producer संजय लीला भंसाली की फिल्म जिसका नाम गंगूबाई काठियाबाड़ी वह हिट रही है। वही साउथ के हीरो से Hit होने वाली एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR Movie) भी हिट फिल्म की लिस्ट मे है।
इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स, प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ Chapter 2 तथा अभी हाल ही मे रिलीज हुई अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने भी बॉक्स ऑफिस मे सफलता प्राप्त की है।
आपको बता दे कि सबसे ज्यादा इस साल केजीएफ: चेप्टर 2 ने सबसे ज्यादा कमाई की है। इस फिल्म ने पूरे 434.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। वही बात करे तेलुगु महाकाव्य आरआरआर की तो यह दूसरे स्थान पर रहीं है इस फिल्म ने लगभग 274.13 करोड़ रुपये कमाये है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर द कश्मीर फाइल्स है। इस फिल्म ने 252.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं फिल्म भूल भुलैया टू ने पुरे 185.92 करोड़ की कमाई की है। इस लिस्ट मे पांचवें स्थान आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी है। जिसने 129.10 करोड़ रुपये कमाये हैं।
जब इन फिल्मों की विदेशी में व्यवसाय की बात होती है, तो रैंकिंग पूरी तरह से बदल जाती है। विदेश मे कमाई मे केजीएफ : चैप्टर 2 ने 9.14 मिलियन डॉलर की कमाई की है। जोकि भारतीय रुपये में 69.46 करोड़ रुपये होता है। इसके साथ वह नंबर 1 पर बनी है।
In the dubbed Hindi version, KGF Chapter 2 has proven to be a huge blockbuster. The film is a larger hit than #War, #Tanhaji, and #KabirSingh, and it's on par with #Sanju. pic.twitter.com/lEDIsdk8lV
— FilmiFever (@FilmiFever) May 12, 2022
वही गंगूबाई काठियावाड़ी ने 7.47 मिलियन की कमाई की है, जो भारतीय रुपये मैं 55.27 करोड़ रुपये होते है। वहीं आरआरआर ने दूसरी अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 7.25 मिलियन डॉलर भारतीय रुपये मे 54.37 करोड़ रुपये की कमाई की है। आज इस पोस्ट के जरिए हम उन्हीं Top 10 मूवीज के बारे मे पढ़ेंगे, जिन्होंने इस साल विदेश मे सबसे ज्यादा कमाई की है।
2022 मे विदेश मे अधिक कमाई करने वाली Top 10 मूवीज
केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) इस Movie को हम पहले भी डिस्कस कर चुके है। इस मूवी ने 9.14 मिलियन डॉलर, इंडियन करेंसी मे 69.46 करोड़ रुपये की कमाई की है। गंगूबाई काठियावाडी इस मूवी ने 7.47 मिलियन डॉलर इंडियन Currency मे 55.27 करोड़ रुपये की कमाई की है।
आरआरआर इस मूवी ने भारत के साथ साथ विदेशों मे भी अच्छी कमाई की इसने 7.25 मिलियन डॉलर इंडियन currency मे 54.37 करोड़ रुपये की कमाई की है। भूल भुलैया 2 इस मूवी ने 5.88 मिलियन डॉलर की कमाई की है। जो भारतीय मुद्रा में 44.98 करोड़ रुपये होते हैं।
HIGHEST GROSSING FILM OF INDIAN CINEMA IN 2022
TOP 5
1.#KGF2 – 1250cr – ALL TIME BLOCKBUSTER
2.#RRR – 1200cr (1150cr) – BLOCKBUSTER
3.#PonniyinSelvan – 434cr* (targeting 500cr) – BLOCKBUSTER
4.#Brahmastra – 425cr (430cr) – HIT
5.#Vikram – 420cr (433cr) – BLOCKBUSTER pic.twitter.com/ZwtEX6ft7O— BOL INDIA POLL (@PrashantMi555) October 15, 2022
द कश्मीर फाइल्स इस मूवी ने सभी के दिल मे जगह बनाई विदेश मे इस फ़िल्म ने 5.71 मिलियन डॉलर की कमाई की जो भारतीय रुपये मैं 42.25 करोड़ रुपये होते हैं। जुगजुग जीयो मूवी ने 4.30 मिलियन डॉलर की विदेश मे कमाई की जिसकी भारतीय रुपये मे वैल्यू 33.75 करोड़ रुपये है।
रनवे 34 ने विदेशी Currency मे 1.9 मिलियन डॉलर की कमाई की है। जिसके साथ यह सातवीं Position पर बनी है। Indian Currency मे यह 14.63 करोड़ रुपये होते है। बच्चन पांडे मूवी ने 1.85 मिलियन डॉलर की कमाई कि है। जो 13.69 करोड़ रुपये के बराबर होती है।
सम्राट पृथ्वीराज इस मूवी ने 1.2 मिलियन डॉलर कमाऐ है, जो 9.36 करोड़ रुपये के बराबर होते है। जयेशभाई जोरदार इस मूवी ने 1 मिलियन डॉलर की कमाई की जिसके साथ यह 10th Position पर बनी हुई है। जो 7.60 करोड़ रुपये के समान है।
लेकिन अब तक की सभी मूवी मे सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर रही फिल्म जिसका नाम केजीएफ चैप्टर 2 है ने शाहरुख खान की 2018 मे फिल्म ज़ीरो तथा फिल्म जब हैरी मेट सेजल जो 2017 मे आई थी, उससे कम कमाई की है। इन इंडियन फ्लॉप फिल्मों ने विदेश में लगभग 10 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई की थी। जो कि KGF Movie से ज्यादा है।



