
Delhi: बचपन में देखा गया सपना किसी कमल पेड़ की तरह है, जो समय के साथ बड़ा होता है और फलता फूलता है। हर व्यक्ति बचपन में तरह-तरह के सपने देखता है और उसके कुछ सपने ऐसे होते हैं, जो उसकी जवानी तक चलते हैं। कुछ व्यक्तियों का सपना होता है कि वह किसी ऐसी जगह पर घूमे जहां उन्हें धरती पूरी तरह साफ साफ दिखे, तो कुछ बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, तो कुछ बड़े-बड़े घर में रहना चाहते हैं।
कुछ लोगों के सपने ऐसे भी होते हैं, जो हवाई जहाज में बैठकर आसमान की उड़ान भरना चाहते हैं, परंतु जैसा हम सोचते हैं, जो सपने हम देखते हैं, वह समय के साथ यदि पूरा नहीं होता है, तो काफी ज्यादा दुख और तकलीफ है होती है।
आज इस लेख के माध्यम से हम एक ऐसे ही व्यक्ति की बात करेंगे, जो बचपन में हवाई जहाज में बैठकर ऊंची उड़ान भरना चाहता था, परंतु हालातों के चलते उसकी यह मनोकामना पूर्ण नहीं हो सकी इसीलिए इस व्यक्ति ने अपने ही घर को एक हेलीकॉप्टर की डिजाइन में बनाया जो देखने पर पूरी तरह हेलीकॉप्टर (Helicopter) की तरह दिखता है। अब यह व्यक्ति पहले आसमान में नहीं और सकता परंतु वह इस हेलीकॉप्टर में रहता है यह उसका घर है।
घर को बना दिया हेलीकॉप्टर
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की वीडियो वायरल हो रही है, जो पेशे से एक मजदूर है और कंबोडिया का निवासी (Cambodian Man) है। इस मजदूर व्यक्ति का नाम क्राख पोव है। यह बचपन से चाहता था कि यह एक बार हवाई जहाज की यात्रा करें या उसमें बैठे परंतु इस व्यक्ति का सपना पूरा नहीं हो सका, तो इसने घर को ही हवाई जहाज (Airplane House) की तरह बना डाला। यह घर क्राख पोव ग्रीन हाउस जहां भी अपना खुशहाल जीवन जी रहे हैं। इस जहाज को देखने पर बाहर से यह एकदम एयरपोर्ट पर खड़ा हवाई जहाज दिखाई पड़ता है।
कुछ इस तरह बनाया घर
जानकारी के अनुसार बता दें यह घर, घर के मालिक ने ही खुद बनाया है। हर व्यक्ति अपने सपने का घर अपने हिसाब से बनवाता है। लोगों का मानना रहता है कि घर सर्व सुविधा युक्त होना चाहिए जिसमें प्राइवेट रूम्स साफ सुथरा बाथरूम और वेंटिलेशन भी बढ़िया होना चाहिए।
Inspired by dream of flying, Cambodian man builds 'airplane house' https://t.co/lDfk0QW6xX pic.twitter.com/jsybZPBQKr
— Reuters (@Reuters) February 6, 2023
कंबोडिया के इस व्यक्ति ने भी अपने घर को कुछ इस प्रकार बनवाया कि लोग इस घर को देखते ही रह गए। हवाई जहाज के अंदर दो बेडरूम, बाथरूम किचिन और हाल बनाया है, यह एक कंप्लीट घर है और इसके बाहर की डिजाइन एक हवाई जहाज की तरह है।
20000 डॉलर के पार लग गई लागत
घर निर्माता ने बताया है कि इस घर को बनाने में करीब उन्हें 20000 डॉलर की लागत लगी है। यदि हिंदुस्तान की करेंसी की बात करें, तो करीब 1700000 रुपए इस घर को बनाने में खर्च किया गया है। व्यक्ति का कहना है कि वह बेहद खुश हैं अपने सपने को इस रूप में पूरा करने पर।
ICYMI: To fulfill his lifelong dream of flying, Chrach Pov built himself an 'airplane house' in Cambodia https://t.co/hVnjyQ1cAF pic.twitter.com/7s0WQqlTQF
— Reuters (@Reuters) February 12, 2023
उनका यह घर बहुत ही सुंदर और सुविधाजनक है। जब वे इस घर में चलते हैं तो उन्हें लगता है कि एक असली हेलीकॉप्टर में रह रहे हैं और यात्रा कर रहे हैं। हर किसी के लिए संभव नहीं है कि वह अपने सपने को पूरा कर सके परंतु कुछ व्यक्ति काफी जुनूनी होते हैं, जो अपने सपने को किसी भी तरह से पूरा करना चाहते हैं, जिनमें एक व्यक्ति यह भी है।
घर निर्माता की कही गई बातें
हवाई जहाज की तरह दिखने वाले इस घर के मालिक ने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि उन्होंने अपने सपने को कुछ अलग ही अंदाज से पूरा किया है। आपको बता दें इस हवाई जहाज की तरह दिखने वाले घर को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं और हेलीकॉप्टर जैसे घर को बनाने वाले की खूब जमकर तारीफ कर रहे हैं।
उस व्यक्ति ने इंटरव्यू में कहा कि यह उनका सपना था कि वह एक बार ही सही पर हेलीकॉप्टर में बैठे परंतु वे बैठ नहीं सके इसलिए उन्होंने ऐसे काम को अंजाम दिया। कंबोडिया के इस व्यक्ति की कला को देखकर यह साबित होता है कि दुनिया में कलाकारों की कमी नहीं है, वह अपनी कला को मंच में कुछ इस तरह करते हैं कि देखने वाला भी अचंभित हो जाता है।



