एक साधारण टैक्सी वाले की खुली 2.9 करोड़ रुपए की लॉटरी, उसने किस्मत को लेकर कही यह बड़ी बात

0
2058
Taxi driver lottery win
In Thailand, Bangkok taxi driver won over RS 2 Crore Lottery. After his wife passed away, he won lottery ticket. Lottery winner story in Hindi.

Delhi: ऊपर वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के। दोस्तों आपने भी जिंदगी में कभी ना कभी कोई लॉटरी जरूर खेली होगी और अब तो लोग ऑनलाइन ही खेल रहे हैं, वास्तव में जब हम लॉटरी की बात सुनते हैं तो हम सबके जेहन में एक ही शब्द भरता है और वह है किस्मत जी हैं।

हम सब जानते हैं लॉटरी (Lottery) एक ऐसी सुविधा है, जिसमें हम कुछ रुपए लगाकर एक टिकट खरीदते हैं और उसमें जीतने की रकम लाखों-करोड़ों में होती है। रातो रात अमीर बनने की ख्वाहिश रखने वाले दुनिया में ऐसे करोड़ों लोग, जो अपनी गाढ़ी कमाई का एक हिस्सा रोज लॉटरी खरीदने में खर्च करते हैं।

इस उम्मीद से कि शायद किसी दिन वह करोड़पति बन जाए पर अक्सर देखा गया है, लॉटरी की आदत के कारण कई परिवार बिखर गए और लोग कर्ज़ों में आ गए, लेकिन कुछ किस्मत वाले भी होते हैं, जो यह लॉटरी का इनाम जीत पाते हैं।

Make Money File Photo

हालांकि इनकी संख्या बहुत कम होती है गिने-चुने नाम है, पर जाहिर है, जो जीतता है, उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता। ऐसी ही एक जीत सामने आई है एक साधारण टैक्सी ड्राइवर (Taxi Driver) ने करोड़ों रुपए जीत लिए, आइए इस खबर को जानते हैं।

इस देश का रहने वाला है यह लकी ड्राइवर

आपने सुना होगा टूरिज्म की दुनिया का एक बहुत ही चमकता हुआ नाम है थाईलैंड (Thailand)। यह एक ऐसा देश है जिस की प्राकृतिक सुंदरता की कोई मिसाल नहीं, जिस वजह से हर साल लाखों लोग वहां छुट्टियां मनाने जाते हैं। भारत के करीब ही साउथ एशिया की तरफ यह देश पाया जाता है।

चारों तरफ समुद्र से घिरा थाईलैंड देश की मुख्य आमदनी का सोर्स है टूरिज्म। इसी वजह से यहां पर टैक्सी का व्यापार भी ज्यादातर लोग करते हैं। ऐसा ही एक टैक्सी ड्राइवर जो आर्थिक स्थितियों से काफी जूझ रहा था, परंतु अमीर बनने के लिए लॉटरी खेलने का शौकीन था।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) के रहने वाले इस शख्स ने एक दिन एक लॉटरी खरीदी और रकम में वह जीत गया 2.8 करोड़ रुपए। लॉटरी कंपनी ने अभी तक इस शख्स (Lottery Winner) का ओरिजिनल नाम और पता डिस्क्लोज नहीं किया है। शायद सिक्योरिटी के रीजन से ऐसा किया जाता होगा।

जाने अनजाने पत्नी का अहम रोल है इसकी जीत में

जानकारी के अनुसार इस टैक्सी ड्राइवर ने कई बार अलग-अलग तरह के नंबर ट्राई किया, परंतु हर बार असफलता ही मिली। उसे लगा कि शायद उसकी पत्नी उसके लिए लकी साबित हो सकती है।

Success Story and Money
Success Presentation Image

एक अनुमान के अनुसार उसने अपनी पत्नी की उम्र को कैलकुलेट किया और पत्नी की उम्र के बराबर की ही दो लॉटरी टिकट खरीद ली। यह टिकट खरीदते वक्त उसे जरा भी अंदाजा नहीं होगा की उसकी पत्नी वास्तव में उसके लिए इतनी लकी साबित हो सकती है।

जब उसका इनाम खोला, तो वह भी हैरान रह गया की पत्नी के उम्र का नंबर उसके लिए कितना लकी साबित हुआ, हालांकि यहां एक दुख की बात भी है की एक लंबी बीमारी के चलते इस टैक्सी ड्राइवर की पत्नी कुछ हफ्ते पहले इस दुनिया को छोड़ कर हमेशा के लिए अलविदा कह गई। आज ड्राइवर का कहना है मेरे पास पैसा तो आ गया, परंतु जिस पत्नी की वजह से इसे जीता है, उसके ना होने का दुख इससे कहीं ज्यादा है।

इस पैसे का सदुपयोग करना चाहता है आने वाली जिंदगी को बेहतर बनाने

आपको बताना चाहेंगे कि अक्सर टैक्सी चलाने वालों की जिंदगी संघर्ष भरी होती है और कर्जों का भी बहुत बोझ होता। लॉटरी जीतने के बाद इस ड्राइवर का भी कहना है कि इस पैसे को जी भर के देखने के बाद सबसे पहले उन लोगों के कर्ज को चुकाऊंगा, जिन्होंने जरूरत पर उसकी मदद की थी।

वह ड्राइविंग की इस दुनिया को छोड़ कर कोई दूसरा सुरक्षित व्यापार करेगा। साथ ही पूरा समय और पैसा अपनी बेटी के जीवन को उज्जवल बनाने के लिए खर्च करेगा। हम उसके आने वाले अच्छे भविष्य की कामना करते हैं।

लॉटरी की दुनिया भी अजब रंगीन है अब तक कईयों के दिन फिरे

अमेरिका कैरोलिना में रहने वाली ब्रेंडा गोमेज (Brenda Gomez) ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान ही नवंबर 9 तारीख को एक लॉटरी का टिकट खरीदा और डिलीवरी के लिए हॉस्पिटलाइज हो गई, डिलीवरी के बाद उसने एक सुंदर सी बेटी को जन्म दिया।

साथ ही लॉटरी संस्था के अनाउंसमेंट के बाद उसे पता चला कि सबसे बड़ा इनाम ब्रेंडा (Brenda) ने ही जीता है। इस जीत के बाद ब्रेंडा का कहना है लॉटरी की यह जीत शायद उनकी इस नवजात जन्मी बेटी की किस्मत की वजह से ही हो पाया है। ऊपरवाला इस दुनिया में हर किसी को एक खास डेस्टिनी के साथ भेजता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here