
Photo Credits: Skoda Company On Twitter
Delhi: इलेक्ट्रिक गाड़ी का जमाना आने में ज्यादा समय नहीं लगा। हम देख रहे है कि सड़को में ईधन वाली गाड़ी जितनी दिखती है उतनी ही इलेक्ट्रिक गाडियां भी दिखाई देती है। इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसकी अच्छी परफॉर्मेस है। यही कारण है कि हर कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने में अब दिलचस्बी लेने लगा है।
वैसे तो बहुत सी कंपनिया अब इलेक्ट्रिक गाड़ी (Electric Vehicle) बना रही है। इसी इलेक्ट्रिक गाड़ी की सीरिज को आगे बढ़ाते हुये अब मार्केट में एक और अच्छी परफॉर्मेंस वाली गाड़ी स्कोडा कंपनी की लॉन्च हुई है। इस गाड़ी ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना लिया है, जिसे आज तक किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी ने नही बनाया है।
जिसके साथ ही इस गाड़ी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जो रिकॉर्ड इस गाड़ी ने बनाया है, उसके साथ ही यह एक रिकॉर्ड होल्डर गाड़ी बन गई है। जिस वजह से इसकी लोकप्रियता में चार चॉंद लग गये है। आपको जानकारी देते हुये बता दे कि कंपनी एस्कोडा (Skoda) जर्मनी की एक बहुत ही मशहूर कंपनी है। जिसकी पहचान पूरी दुनिया में मजबूत और अच्छी गाड़ी बनाने की वजह से है।
स्कोडा कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई इसके फीचर्स जाने
आपको बता दे कि स्कोडा कंपनी (Skoda Company) ने जो गाडी लॉन्च की है, उसकी रेंज 500 किलोमीटर की है। वही सबसे खास बात इसकी यह है कि सिर्फ 36 मिनट मे यह गाड़ी 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इस गाड़ी की स्पीड भी काफी ज्यादा है, यह 100 की स्पीड केवल 6.5 सेकेंड में ही पूरी कर लेती है। इस गाडी की सबसे अधिकतम स्पीड की हम बात करे, तो वह प्रति घंटे 278 किलोमीटर की है। इस गाडी का पूरा नाम स्कोड़ा इन्याक आईवी एसयूवी है।
पीछे के सीट पर है काफी स्पेस सोकर भी की जा सकती है यात्रा
इस गाडी़ की डिजाइन काफी आधुनिक है, वही इस कार का डिजाइन इतना अच्छा है, हर नये जमाने के लोगो को यह अपनी और आकर्षित करने के लिये पर्याप्त है। इस गाड़ी में बूट स्पेस पर 585 लीटर का स्पेस है।
The #SKODA #EnyaqRSiV is built on the @VWGroup's Modular Electric Vehicle (MEB) platform. One #electric motor is located on the rear axle and another on the front axle, providing all-wheel drive.
Take a look at how it compares to other #cars in the #ENYAQiV family ⤵ pic.twitter.com/hw0Ps8JSKh— ŠKODA AUTO NEWS (@skodaautonews) October 26, 2022
वही इस गाड़ी के पीछे में जो सीट है, उसे कस्टमाइज कर पाना बहुत ही आसान है, क्योंकि इसके लिये इसमें बटन का फीचर दिया गया है। जिससे इस गाड़ी में कोई भी व्यक्ति आराम से पीछे की और बैठकर आराम से सोकर अपनी यात्रा पूरी कर सकता है। इस गाड़ी यह विेशेषता भी इसे काफी आकर्षक बनाती है।
इस गाड़ी की भारतीय बाजार में 41 से लेकर 45 लाख तक होगी कीमत
यह गाड़ी ऐसी है जिसमें आज के जमाने का युवा जो भी फीचर चाहता है वह सब है। यही कारण है कि इसके लॉन्च होते ही, लोग इसकी डिमांड करने लगे है। इस कार की विशेषताओ की बात करे तो इस कार में डिजिटल कॉकपिट मौजूद है। यह कॉकपिट लेदर का है। जोकि एक अच्छे इंटीरियर माने जाते है।
Thank you @marieclaire!
Great to see the ENYAQ iV feature in the @marieclaire Best Electric Cars of 2022⚡️🔋. Another great review of the ENYAQ iV. #SKODAhttps://t.co/qmJmxkc6H2 pic.twitter.com/9rbKJkBzrB
— ŠKODA UK (@SKODAUK) October 24, 2022
इस गाड़ी में बड़ी स्क्रीन की इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी है। यह सब फीचर्स ए-वन के फीचर्स कहलाते है। यही कारण है कि इस कार की डिमांड हर जगह हो रही है। इस कार को अभी अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत की बात करे तो यह हमारे देश में भारतीय बाजार में लगभग 41 से लेकर 45 लाख के बीज में पड़ेगी। जोकि काफी हद तक अफॉर्डेबल बजट है।



