बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ये स्टार्स बड़े-बड़े रेस्टोरेंट के मालिक है, इससे अच्छा ख़ासा पैसा बना रहे

0
879
restaurant business
Bollywood film stars are investing money on restaurant business and earning more money. Expensive restaurants earns big money.

Mumbai: एक कहावत है बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया। क्या कहावत सोलह आने सच है, क्योंकि आज के समय में व्यक्ति पैसे वालों को ही इज्जत है जो गरीब है, उससे कोई ठीक से बात भी नही करता। दुनिया में हर व्यक्ति पैसे कमाने के लिए कई तरह के काम करते हैं।

यदि किसी व्यक्ति के पास आय का एक स्रोत है, तो उस आय से एक नया स्त्रोत तैयार करने की कोशिश करते है। समय के साथ बढ़ती महंगाई के कारण कोई भी व्यक्ति किसी एक व्यक्ति की आय या फिर किसी के काम में अटका नहीं रहता। व्यक्ति अनेकों काम करते हैं, जिससे उनकी आय बढ़ती रहे।

Money Invest
Money Presentation File Photo.

किसी खास व्यक्ति ने बहुत ही शानदार लाइन कही है की पैसों से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती, परंतु उन पैसों से सुख सुविधा युक्त जीवन बनाने की चीजें खरीदी जा सकती है, जो व्यक्तियों को ढेरों खुशियां देता है। आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के कुछ ऐसे सितारों की बारे में बताएंगे जो रेस्टोरेंट् से अपनी अतिरिक्त कमाई कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं उन सितारों के बारे।

रेस्टोरेंट वर्तमान समय की भारी मांग

दुनिया भर में चल रहे रेस्टोरेंट (Restaurant) आधुनिक समय की भारी मांगों में से एक है। लोग सप्ताह के 6 दिन घर का खाना खाने के बाद एक दिन हॉलिडे मनाने के लिए किसी रेस्टोरेंट में या फिर होटल में खाना खाते हैं इसीलिए आज के समय में सबसे ज्यादा चलने वाला व्यापार रेस्टोरेंट और होटल है। छोटी-छोटी बातों की खुशियां मनाने के लिए रेस्टोरेंट जाते है और साथ में मिल कर अपनी खुशियां जाहिर करते है। इसी को बॉलीवुड के कलाकारों ने मोटी आय का जरिया बनाया है।

आज के समय में फिल्मी कलाकारों ने रेस्टोरेंट के नाम पर अपना धन निवेश किया है और उसके ब्याज स्वरूप मोटी रकम वे रेस्टोरेंट से कमा रहे। आगे के लेख में हम आपको बताते हैं की वे कौन-कौन से कलाकार है, जो अपना धन रेस्टोरेंट में निवेश (Invest In Restaurant) कर रखा है।

जाने कौन कौन है बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार जो फिल्म के अतिरिक्त कर रहे हैं कमाई

जूही चावला (Juhi Chawla)

13 नवंबर वर्ष 1967 में जन्मी जूही चावला एक बहुत अच्छी अभिनेत्री है, उन्होंने मॉडलिंग और फिल्म का भी निर्माण किया है। इसके साथ ही वे मिस वर्ल्ड भी रह चुकी है। वर्तमान समय में जूही चावला फिल्मी दुनिया से काफी दूर हो गई है, परंतु उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जो पैसा कमाया है, उससे व्यापार में निवेश करके आज एक सफल व्यापारी बन गई है।

आज की स्थिति में वे आईपीएल की एक टीम के साथ एक बहुत बड़े रेस्टोरेंट की करता धर्ता है। जूही चावला के रेस्टोरेंट में बहुत ही स्वादिष्ट लेबनानी डिशेस मिलती है, जो एक कल्चर को रिप्रेजेंट करती है। आपको बता दें जूही चावला के पति एक बहुत बड़े और सफल व्यवसाई है।

चंकी पांडे (Chunky Panday)

चंकी पांडे फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही उम्दा कलाकार हैं, इनका जन्म 26 सितंबर वर्ष 1962 में हुआ था। यह अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें चंकी पांडे फिल्मों से पैसा कमाने के अलावा एक रेस्टोरेंट से भी मोटी रकम कमाते हैं। मुंबई के खार में स्थित रेस्टोरेंट फिल्म अभिनेता चंकी पांडे का है, जो काफी महंगा और अनेक तरह के कॉकटेल फूड के लिए जाना जाता है।

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

वर्ष 2000 में मिस वर्ल्ड रह चुकी प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत ही प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। 18 जुलाई वर्ष 1982 में इनका जन्म हुआ था, यह बचपन से ही काफी प्रभावशाली नजर आती थी।

वर्तमान समय में प्रियंका चोपड़ा फिल्म के साथ-साथ व्यापार से भी अच्छा खासा पैसा कमा रही है। आपको बता दें प्रियंका चोपड़ा एक रेस्टोरेंट की मालकिन है जो न्यूयॉर्क में सोना नाम से संचालित हो रहा है। यह अभिनेत्री विदेश में देशी खाना सर्व करती है।

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)

जैकलीन फर्नांडिस श्रीलंका की मूल निवासी है और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल है आपको बता दें जैकलिन एक नहीं बल्कि 2-2 रेस्टोरेंट की मालकिन है। उनका एक रेस्टोरेंट अपने ही मूल निवास श्रीलंका के कोलंबो में स्थापित है और दूसरा वर्ष 2018 में मुंबई के बांद्रा में स्थापित किया है, जो पाली थाली के नाम से जाना जाता है।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 में हुआ था। यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही फेमस अभिनेत्री हैं साथ ही एक बहुत अच्छी मॉडल भी। आपको बता दें शिल्पा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ रेस्टोरेंट्स से भी पैसे कमा रही हैं। आपको बता दें शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा में स्थापित है। यह रेस्टोरेंट काफी प्रसिद्ध है और ज्यादातर यहां पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे जाते हैं और अपना अच्छा समय बिताते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here