
Jabalpur: पहले के समय में लोग लालटेन की रोशनी में ही अपना जीवन यापन कर लिया करते थे। पहले बिजली की पहुँच गॉंवो तक नही थी। लेकिन आज हम देखते है कि गॉंव हो या फिर शहर हर जगह बिजली की पहुँच है। यही कारण है कि रोशनी के लिये साधन भी अलग अलग लोगो के पास मौजूद है।
पहले हम देखते थे कि अक्सर ही घर में रोशनी करने के लिये लोग बल्ब (Light Bulb) का उपयोग किया करते थे। लेकिन बिजली ज्यादा खपत होने के चलते इसकी जगह एलईडी लाइट्स ने ले ली।
एलईडी लाईट (LED Light) इसलिए चलन में ज्यादा आई, क्योंकि इससे बिजली खपत बहुत ही कम हुआ करती है। आज बल्ब लोगो के घर से पूरी तरह गायब हो चुके है। एलईडी लाईट को आजकल चकाचौंध वाली रोशनी की नजर से देखते है। इसलिए इसका उपयोग भी ज्यादा किया जाता है।
बाजार में आये नये प्रकार के रिचार्जेबल एलईडी बल्ब
लेकिन अब मार्केट में एलईडी लाईट (LED Light) का ही एक नया रूप देखने को मिल रहा है। आज हम इस पोस्ट से एलईडी लाईट के इसी नये प्रकार की चर्चा करेंगे। आज हम जिस एलईटी बल्ब के विषय मे आपको बताएंगे वह ऐसी लाइट है, जोकि बिजली के चले जाने के बाद में भी जलती है।
गर्मी और बारिश के समय हम अक्सर ही बिजली कटौती का सामना करते है। बिजली के चले जाने से हमारे बहुत से काम रूक जाते है काम के साथ साथ बच्चो की पढ़ाई पर भी लाईट के चले जाने का इफेक्ट पड़ता है। ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिये रिचार्जेबल बल्ब बाजार मे आये।
बिजली के चले जाने पर भी देते रहते है अपनी रोशनी
इस तरह के रिचार्जेबल बल्ब (Rechargeable Bulb) जो मार्केट में आजकल आ रहे है, वह बल्ब बिल्ट इन रिचार्जेबल बैटरी के साथ आते है। यह बल्ब बिजली के कट जाने के बाद भी कई घंटो के समय तक आपनी रोशनी बिखेरते रहते है।
My new products rechargeable 12W led bulb Make in India pic.twitter.com/qhxiYO60EP
— Anand Singh Rathore (@KumarAn84516776) February 23, 2020
इनका सबसे बेहतरीन फीचर यही है, क्योंकि लाइट के जाने पर भी जब यह जलते रहते है, तो रोशनी से संबंधित किसाी प्रकार की चिंता लोगो को नहीं रह जाती यही कारण है कि इस रिचार्जेबल एलईडी लाइट (Rechargeable LED Light) बहुत ही कम समय में सबसे पसंदीदा हो गई है। वही इसकी लोकप्रियता का दूसरा सबसे बड़ा कारण इसकी कम कीमत भी है।
पूरे 24 घंटे का है इसमें बैटरी बैकअप
एलईडी रिचार्जेबल बल्ब की विशेषताओ की बात करे तो यह बल्ब पूरे 9 वाट का होता है। इसके कारण ही यह जब जलती है, तो ज्यादा बिजली खपत नही कर पाता है। यह जो बल्ब है इसे एक प्रकार से एनर्जी सेविंग बल्ब भी कह सकते है।
इसके साथ ही यह सबसे बेस्ट क्वालिटी का बल्ब भी कहलाता है। इसकी बैटरी बैकअप की बात करे तो यह पूरे 24 घंटे की होती है। वही इस बल्ब में ओवरचार्जिंग जैसा ऑप्शन भी है। यह फीचर ओवरचार्जिंग से इसे बचाता है।
इस बल्ब के होते है बहुत से मोड
इस बल्ब के कुछ मोड भी होते है पहले मोड में इसे होल्डर पर लगाकर फिक्स कर देते है। इसे होल्डर में लगाते साथ ही यह चार्ज होने लग जाता है और जब भी लाईट जाती है, तो यह ऑटो ऑन होकर रोशनी प्रदान करने लग जाता है।
TGIF Business Hour:
You don't have to spend the weekend in darkness.Rechargeable Led Bulb
Watt: 15w
Price : 2,000 (NGN)
DM to place your order
(#PortHarcourt)#BBNajiaGood morning and be blessed today. pic.twitter.com/dcvtN8lPmX
— D9jayouthvoice (@NaijaYouthVoice) August 30, 2019
दूसरे मोड मे इसके चार्ज को अगर आप खत्म करना चाहते है, तो होल्डर से लगा जो स्विच है। उसे बंद करके कर सकते है। इससे इस बल्ब का बैकअप मिलता है। यानि की इस स्विच को जब तक आप ऑन नही करेंगे, यह तब तक अपने आप ऑन नहीं होगा। यह एलईडी लाइट बाजार में काफी कम दाम पर मिलने लगा है।
इसे बहुत से कस्टमर ने खरीदा है ओर इसे खरीदकर अपना रिव्यू भी शेयर किया है। सबके रिव्यू इस एलईडी बल्ब को लेकर काफी अच्छे है। अगर आप भी इस बल्ब का उपयोग करना चाहते है, तो आज ही इसे मार्केट से खरीदे और बिजली से संबंधित समस्या का निवारण करे।



