बेटी के गुज़र जाने के बाद उसकी याद में पिता ने खोली कंपनी, वाशिंग पाउडर बेचकर बना 25,000 करोड़ का मालिक

0
1863
Nirma Girl Story
A father wanted his daughter's memory to be alive forever. The little girl on Nirma products was actually the daughter of owner of Nirma company, Karsanbhai patel, who had lost his daughter. The name Nirma was derived from little girl's name, Nirupama.

File Image

Jabalpur: कभी कभी एक छोटा सा काम बहुत बड़ा व्यापार बन जाता है। ऐसे में हम आपको ऐसी कहानी बताने जा रहें। जो आपको हैरान कर देगी। एक पिता ने अपनी बेटी की याद में एक ऐसा बिज़नेस शुरू किया। जो धीरे-धीरे बहुत बड़ा बन गया। इस तरह से उसकी बेटी की तस्वीर घर-घर पहुँच गई और वह बिज़नेसमैन भी करोड़पति बन गया। करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है और वह इस तरह सच होगा, यह कोई नहीं जानता।

साल 1969 में गुजरात के करसन भाई (Karsan Bhai Patel) ने निरमा वॉशिंग पाउडर की शुरुआत की थी। करसन भाई की एक बेटी थी, जिससे वे बहुत प्यार करते थे। वैसे तो उनकी बेटी का नाम निरूपमा था, लेकिन प्यार से वे अपनी बिटिया को निरमा कहकर पुकारते थे। हर एक पिता की तरह करसन भाई भी अपनी बेटी को आंखों से ओझल नहीं होने देते थे, लेकिन दुर्भाग्य को कोई नहीं बदल सकता है।

एक दिन कहीं जाने के दौरान निरुपमा (Nirupama) का एक्सीडेंट हो गया और उसका स्वर्गवास हो गया। इस घटना से करसन भाई इस कदर निराश हो गए कि उन्हें संभालना मुश्किल हो गया था। वे हमेशा से ही इस बात का सपना देखा रखते थे कि उनकी निरमा (Nirma) बड़ी होकर खूब नाम कमाए, लेकिन असमय बेटी के इस दुनिया से चले जाने से उनका यह ख्वाब पूरा नहीं हो सका, लेकिन वो इस बात को ठान चुके थे कि निरमा को वो अमर कर देंगे।

उन्होंने निरमा वॉशिंग पाउडर की शुरुआत की और पैकेट पर निरमा की तस्वीर लगानी चालु कर दी। निरमा जब स्कूल में पढ़ती थी तभी एक दिन कार दुर्घटना में उसके प्राण चले गए थे। इस घटना के बाद करसनभाई और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। करसनभाई अपनी बेटी से बेहद प्यार करते थे। वो चाहते थे कि उनकी बेटी दिन दुनिया में ख़ूब नाम कमाए, करसनभाई बेटी के जाने का ग़म भुला नहीं पा रहे थे।

https://twitter.com/shubham_jain999/status/1408399109707292672

कुछ समय बाद वॉशिंग पाउडर पैकेट पर एक लड़की सफेद फ्रॉक पहने दिखाई देती है। समय के साथ टीवी विज्ञापन में अलग-अलग कैरेक्‍टर्स भी आए, लेकिन पैकेट पर ऊपर बनी यह बच्‍ची तब से अब तक बानी हुई है। ऐसे में यह हर कोई यह जानना चाहता है की आख‍िर यह बच्‍ची है कौन। असल में इस बच्‍ची का नाम निरूपमा था, जिसके नाम पर ही वॉशिंग पाउर का नाम ‘निरमा’ रखा गया। निरूपमा हमारे बीच नहीं है।

करसन भाई ने निरमा वॉशिंग पाउडर (Nirma Washing Powder) की शुरुआत कर दी। तब के समय में तस्‍वीरें बहुत कम ही खींची जाती थीं। ऐसे में निरूपमा की प्यारी सी तस्‍वीर को पैकेट पर जगह दी गई। लेकिन बाजार में उतरने और कंपीटिशन के कारण करसन भाई को बहुत दिक्‍कतें भी आईं। एक दौर तो ऐसा भी आया, जब लगा कि उनका यह सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा। कुछ समय बाद निरमा कंपनी चल पड़ी और आज भी निरमा घर घर में देखी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here