आज डिस्को डांसर और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपने 4 बच्चों के साथ ऐसा जीवन बिताते हैं

0
1123
Mithun Chakraborty Family
Mithun Chakraborty biography and info about his Wife, Family and lifestyle. Legendary film star Mithun Chakraborty success story.

Kolkata: मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े इस अभिनेता को बच्चा बच्चा जानता है। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने निराले अंदाज, डांस एवं अभिनय के दम पर लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में राज किया। अपने इस फिल्मी कैरियर में मिथुन चक्रवर्ती ने 3 से ज्यादा राष्ट्रीय पुरस्कार जीते एवं अनगिनत दूसरे अवॉर्ड्स इस बात की गवाही देते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है।

आपको बता दें 1982 में आई डिस्को डांसर (Disco Dancer 1982) मूवी की बेहतरीन म्यूजिक के साथ मिथुन चक्रवर्ती के डांस ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। आज भी यह गाने कई शादियों में बतौर डांस नंबर यूज़ किया जाता है। परंतु कैरियर के आखिरी पड़ाव में मिथुन अपने परिवार के साथ फिल्म इंडस्ट्री से दूर एक शांत जीवन बिता रहे थे। आज हम आपको बताएंगे उनके परिवार उनके बच्चे एवं जीवन के वह पल जो पिछले कुछ सालों से दुनिया की चकाचौंध से दूर बिताए।

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म एवं उनका जीवन परिचय

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 में हैदराबाद शहर में हुआ था। कैरियर की बात करें तो मिथुन ने कोलकाता के जाने-माने कॉलेज माने स्कॉटिश चर्च कॉलेज से केमिस्ट्री विषय में पढ़ाई की। इसके बाद एक्टिंग में इंटरेस्ट होने की वजह से वह पुणे आ गए, जहां उन्होंने फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग में भी स्नातक की डिग्री प्राप्त की। मिथुन चक्रवर्ती मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट से भी नवाजित है।

मिथुन चक्रवर्ती की सबसे प्रथम फिल्म 1976 में प्रदर्शित हुई थी, जिसका नाम मृगया था। आपको बता दें इस फिल्म में बेहतर एक्टिंग की वजह से इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था। परंतु यदि हम स्टारडम की बात करें तो 1982 में प्रदर्शित डिस्को डांसर मूवी ने मिथुन चक्रवर्ती को रातों-रात एक डांसर और अभिनेता के तौर पर पूरे देश में स्टार बन गए। मिथुन चक्रवर्ती अब तक 450 से अधिक विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं।

श्रीदेवी जैसी अभिनेत्री के साथ लंबे समय तक जुड़ा था इनका नाम

हम सब जानते हैं किसी अभिनेता के स्टार बनते ही उनके अफेयर्स की चर्चा चारों तरफ होना आम बात होती है। ऐसे ही मिथुन चक्रवर्ती के साथ लंबे समय तक श्रीदेवी का नाम जुड़ा था और अफवाह यह तक उड़ी कि, इन्होंने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली है।

कानूनी तौर पर आपको बताना चाहेंगे कि मिथुन चक्रवर्ती की प्रथम शादी हेलेना से हुई थी, जो कुछ समय ही चल पाई और बाद में दोनों अलग हो गए। जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने इस दौर की प्रसिद्ध अभिनेत्री योगिता बाली (Yogeeta Bali) से 1979 में विवाह के बंधन में बंध गए।

मिथुन चक्रवर्ती के बच्चे भी अब कर चुके हैं बॉलीवुड में प्रवेश

आपको बताना चाहेंगे मिथुन चक्रवर्ती एवं योगिता बाली के चार बच्चे हैं जिनके नाम महाअक्षय, दिशानी, नमामि एवं उष्में है। इनमें इनका बेटा महाअक्षय (Mithun Chakraborty Son Mahaaskshay) पहले ही बॉलीवुड की फिल्मों में अपना कदम रख चुका है और एक्टिंग में ही अपना कैरियर बनाने की तैयारी में है।

वहीं दूसरी ओर इनकी बेटी दिशानि भी एक फिल्में में बतौर अभिनेत्री काम शुरू कर चुकी हैं। जो जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। इनके दो अन्य बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं और शायद भविष्य में वह भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना भाग्य आजमाना चाहेंगे।

लंबे समय तक मिथुन अपने परिवार के साथ फिल्म इंडस्ट्री से दूर जी रहे थे एक शांत जिंदगी

1999 के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाते हुए अपने परिवार के साथ ऊटी शहर में लंबे समय तक एक शांति का जीवन व्यतीत किया। आपको बता दें मिथुन चक्रवर्ती 250 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। ये मोनार्क ग्रुप ऑफ़ होटल्स के भी मालिक हैं। ऊटी समेत देश के कई हिस्सों में इनके फाइव स्टार होटल्स अपनी सुविधाओं एवं फूड की वजह से काफी प्रसिद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here