Maruti ने सबसे सस्ती AC कार लॉन्च कर दी, 11 सेफ्टी फीचर्स के साथ 27 का माइलेज और कीमत कम है

0
3569
Maruti Suzuki Eeco AC
Maruti Suzuki Eeco File Photo source Twitter.

Delhi: मारुति सुजुकी मोटर्स (Maruti Suzuki Motors) भारत की सबसे बड़ी और नामचीन कंपनी है, यह जापान की सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन कंपनी की सहायक है। वर्ष 1981 में इस कंपनी ने अपना कारोबार शुरू किया। तब से अब तक इस कंपनी ने अपना काफी नाम बनाया है। वर्तमान समय में मारुति सुजुकी इंडिया के बाजार में काफी मशहूर कंपनी बन गई है।

हाल ही में मारुति सुजुकी ने इंडिया के बाजार में अपने मशहूर एमपीवी कार मारुति ईको का नए अपडेटेड मॉडल को बाजार में उतारा है। सुंदर और अट्रैक्टिव लुक के साथ शानदार सेटिंग और पावरफुल इंजन के साथ मारुति सुजुकी का यह नया मॉडल मार्केट में लांच किया गया। कंपनी का कहना है कि नई लॉन्च्ड मारुति ईईको (Maruti Eecco) पहली की मारुति इको से 25 फीसदी ज्यादा माइलेज (Mileage) देने में सहायक है। बनाया गया है इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.13 लाख रुपए हैं।

मारुति ईको के इंटीरियर फीचर्स

कंपनी ने बताया कि मारुति ईईको को एक नए रिफ्रेश इंटीरियर और एडवांस फीचर के साथ निर्मित किया गया है, जिससे ग्राहकों के बीच यह का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कार में 1.2 लीटर की क्षमता वाला K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन लगाया गया है। जिससे यह 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सहायक है।

कंपनी का कहना है नई मारुति ईको पहले वाली मारुति इको से 25 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देने में मददगार है। इस कार में पेट्रोल और सीएनजी गैस दोनों फ्यूल की व्यवस्था की गई है, जिसमें पेट्रोल मोड पर यह कार 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देगी। और सीएनजी मोड पर 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में मददगार है।

इन फीचरों से सुसज्जित है नई मारुति ईको

दोस्तों अब हम मारुति ईको के फीचर्स के बारे में जान लेते हैं तो आपको बता दें कंपनी का कहना है उन्होंने अपनी नई मारुति ईको में ढेरों फर्चर शामिल किए है, जैसे रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग आदि इसके साथ ही इस कार में 11 सेफ्टी फीचर भी है, जो यात्री और ड्राइवर को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Maruti Suzuki Eeco AC

इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि जैसे फीचर्स के साथ यह कार यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करती है। डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल और हीटर इस कार को एक नया लुक देते हैं। इसके अलावा इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में आपको 60 लीटर पेट्रोल का बूट स्पेस प्राप्त होता।

कार की पेशकश 5 रंगों में

कंपनी ने बताया कि उन्होंने इस कार को 5 रंगों में लॉन्च किया है जिसमें सॉलिड व्हाइट मैटेलिक सिल्की सिल्वर पर्ल मिडनाइट ब्लैक मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे और मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू जेसे नये कलर के साथ लॉन्च हुई है मारुति इको। इस कार को 5 सीटर और 7 सीटर में बनाया गया है और इसमें एंबुलेंस वैरीअंट के साथ कार कॉर्गो और टुअर वेरिएंट भी दिया गया है। जिसमें रोगियों को लाने ले जाने की होती है साथ ही व्यवसाय क्षेत्र में भी इस कार का उपयोग किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मुख्य अधिकारी और मार्केटिंग एंड सेल्स अधिकारी शशांक श्रीवास्तब बताते है मारुति इको ईको 9.75 लाख लोगो से भी ज्यादा लोगो की यह कार पसंदीदा है। फिर चाहे मारुति ईईको का पुराना वैरीअंट हो या फिर अभी लॉन्च हुआ वैरीअंट।

न्यू मारुति ईईको के इंटीरियर में किया गया बदलाब

वर्ष 2022 में लॉन्च हुई इको की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,825mm है। एम्बुलेंस वेरिएंट में इस गाड़ी की ऊंचाई 1,930mm है। कंपनी के द्वारा पुराने G12B पेट्रोल मोटर को एक नए K सीरीज 1.2-लीटर इंजन में तब्दील कर दिया। नई मारुति ईको कार को 13 वैरिएंट में निर्मित किया गया है। जिसमे 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस बॉडी स्टाइल जेसे वेरिएट आते हैं।

न्यू मारुति ईईको का सबसे सस्ता और अच्छा वैरीअंट है मॉडल टूर। टूर वी 5-सीटर गाड़ी की एक्स-शोरूम मूल्य 5,10,200 रुपए रखी गई है। 5-सीटर ईको के AC वैरिएंट की एक्स-शोरूम मूल्य 5,49,200 रुपए और CNG ट्रिम्स की कीमत की शुरुआत 6,23,200 रुपए से की गई हैं और ईको कार्गो AC CNG की कीमत 6,65,200 रुपए निर्धारित की गई। इसी का एक और मॉडल ईको एम्बुलेंस का मूल्य 8,13,200 रुपए निर्धारित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here