यहाँ पर मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG पहली बार दिखी, यह शानदार कार लॉन्च से पहले ही पसंद आई

0
5431
Maruti Suzuki Brezza CNG
Maruti Suzuki Brezza CNG info. Maruti Brezza CNG launch soon spied on dealership details is here. This Car is expected to be launched soon.

Delhi: भारत में कार का मतलब है मारुति, जी हां दोस्तों यदि आप किसी भी मिडिल क्लास परिवार से बात करेंगे और कार के सपनों के बारे में पूछते हैं, तो वह कहेगा कि बस एक मारुति की कार ले ले तो मजा आ जाए, क्योंकि दोस्तों मारुति ने अपनी ब्रांड वैल्यू कुछ इस तरीके से क्रिएट की है। लोगों को उसकी कार लेते वक्त इन्वेस्टमेंट के मामले में सेफ फील होता है और नो डाउट मारुति कार की रीसेल वैल्यू भी मार्केट में सबसे बेहतरीन मिलती है।

मारुति ने अब डीजल की जगह सीएनजी कार को मार्केट में उतारने की तैयारी की है, जो दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाली है हम बात करने वाले हैं, मारुति की सीएनजी वर्जन (Maruti CNG Version) में लॉन्च होने के लिए मारुति आउटलेट में तैयार खड़ी ब्रिज़ा एवं उसके कुछ फीचर और कॉस्ट के बारे में।

क्यों लोग सीएनजी को प्रेफर करते हैं और क्या फायदे हैं इसके

ह दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं पेट्रोल एवं डीजल की कीमत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है यदि आप पेट्रोल से अपनी कार चलाते हैं, तो प्रति लीटर कॉस्ट आज बहुत ज्यादा हो चली है इसलिए पिछले कुछ दशकों से पेट्रोल डीजल की जगह कुछ लोगों ने एलपीजी गैस का इस्तेमाल शुरू किया, जहां एलपीजी गैस सस्ती तो पड़ती थी, परंतु उसकी तेज स्मेल के साथ-साथ गाड़ी के एवरेज वा पिक अप में भी मजा नहीं आता।

कुछ एक दशक पहले सीएनजी फ्यूल मार्केट में आया और देखते ही देखते उसने बड़े पैमाने पर फ्यूल बाजार बाजार को कैप्चर कर लिया, क्योंकि सीएनजी की ना ही कोई स्मेल आती है, बल्कि इससे गाड़ी का एवरेज एवं पिकअप बहुत बेहतर हो जाता है, यही वजह है सीएनजी गैस का इस्तेमाल फ्यूल के रूप में आज घरेलू कार से लेकर के बड़े-बड़े बस ट्रक कमर्शियल व्हीकल में भी हो रहा।

आपको बताना चाहेंगे सीएनजी गैस की कॉस्ट डीजल पेट्रोल के कंपैरिजन में काफी कम है, जहां 1 लीटर पेट्रोल आज करीब 110 रुपये लीटर है, वहीं पर सीएनजी गैस मात्र 75 से 80 रुपये के बीच में आ जाती है, साथ ही प्रति लीटर 20 से 25 किलोमीटर का एवरेज देती है यही वजह है कि सारी कंपनियां सीएनजी बेस्ट गाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं।

मारुति ब्रेजा सीएनजी में यह सब मिलेगा आपको

यदि इस मॉडल के लुक की बात करें तो जानकारी के अनुसार दोस्तों मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी (Maruti Suzuki Brezza CNG) मॉडल देखने में बिल्कुल पेट्रोल कार का रिप्लिकेशन ही होगा, जैसा कि पेट्रोल कार को आगे एवं पीछे से क्रोम एवं ग्रिल के साथ माचो लुक दिया गया है, साथ ही यह सिक्स गियर बॉक्स के साथ आएगी एवं सीएनजी गैस भरने का नोजल पेट्रोल टैंक नोजल के ठीक बाजू से दिया गया है।

बात करें इसके इंटीरियर की तो पेट्रोल कार की तरह इसमें भी एंटरटेनमेंट म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडो एवं पावर स्टेरिंग मिलने वाले हैं। अभी तक इंटीरियर का कोई ऑफिशल वीडियो लॉन्च नहीं हुआ परंतु आप इस गाड़ी का एक एक्सटीरियर वीडियो यूट्यूब पर देख सकते हैं।

मारुति सुजुकी के खजाने में है बहुत सारे कार वेरिएंट, इसलिए बनी लोगों की पहली पसंद

मारुति सुजुकी ब्रांड भारत में लोगों की पहली पसंद बनी, क्योंकि मारुति समाज के हर वर्ग के लिए गाड़ियां बनाता है, अर्थात मिडिल क्लास (Middle Class) से लेकर रिच क्लास तक के लोग मारुति के कस्टमर है।

आज मारुति के पोर्टफोलियो में ढाई लाख रुपए से शुरू होने वाली ऑल्टो कार है, वही मिड सेगमेंट में 5 से 7 लाख की रेंज में WegonR, स्विफ्ट मॉडल की गाड़ियां भी है एवं लग्जरी सेगमेंट में आज 12 से 18 लाख तक की गाड़ियों की रेंज मार्केट में उपलब्ध है और समय के साथ-साथ मारुति ने अपनी गाड़ियों में लग्जरी टच को भी तेजी से बढ़ा रही।

बहुत बड़ा है सीएनजी कार का बाजार ब्रेज़ा कर सकती है कॉम्पैक्ट कार में राज

ओपन बाजार की बात करें तो लगभग हर बड़ी कंपनी सीएनजी फिटेड गाड़ियां बना रही है जैसे टाटा, हुंडई, जिनकी कई कार सीएनजी किट के साथ आती है परंतु हम मिडिल सेगमेंट में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात करें तो पूरे मार्केट में ब्रिजा के कंपैरिजन में कोई भी नहीं है, इसीलिए ऐसा माना जा रहा है जिस दिन मारुति ब्रेजा लांच होगी अपने सेगमेंट की सभी कारों को पीछे छोड़ने वाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here