Bhopal: हर व्यक्ति चाहता है कि उसे दुनिया के हर कोने में घूमने का मौका मिले, इसीलिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं और पैसे कमाते है। वैसे तो लोग छुट्टियां मनाने के लिए साल में एक से दो बार तो कहीं ना कहीं जाते ही हैं। परंतु कोई भी व्यक्ति पूरी तरह फ्री होकर नहीं जाता, उनके दिमाग में बजट सुई की तरह लटका रहता है।
इसीलिए कई बार लोग बजट की प्रॉब्लम और समय सीमा के चलते बिना मन के पर्यटक क्षेत्र से वापस लौट आते हैं। विदेशों में एक समय सीमा तक वीजा होता है। उसके बाद व्यक्ति को अपने देश लौटना ही पड़ता है। यही कारण है कि विदेश में बड़े-बड़े शहरों व्यक्ति बिना मन भरे लौट जाता है।
साथ ही व्यक्ति का बजट भी उसे परेशान करता है। परंतु आज हम विदेश के उन जगहों की बात करेंगे, जहां पर कम पैसों में भी अच्छी तरह घूमा जा सकता है। साथ ही समय की कोई पाबंदी नहीं होगी तो आइए जाने कौन से हैं।
चिली (Chile)
चिली देश दक्षिण अमेरिका (South America) में एंडिज पर्वत और प्रशांत महासागर के बीच बसा लंबा और सकरा देश है। जिसके उत्तर में पेरु, उत्तर-पूर्व में बोलीविया, पूर्व में अर्जेन्टीना और दक्षिण में ड्रेक पैसेज शहर स्थित है। यह देश दक्षिण अमेरिका के उन दो देशों में से एक है, जिसकी सीमाएं ब्राजील से नही मिलती।
Chile#Tourism #Tours #tour #travelphotography #traveling #Traveller #travel #beautifulplacesonearth #photography #PhotoOfTheDay #photo #view #beautifulview #landscape #art #NaturePhotography #naturelover #nature #NatureBeauty #BeautifulWorld#chile pic.twitter.com/zMkeCHUDQ6
— Joy Passer (@joypasser) August 17, 2022
देश के पश्चिम दिशा का पूरा भाग प्रशांत महासागर से लगा हुआ है, इसलिए यहाँ की खूबसूरती बढ़ जाती है। चिल्ली शहर की राजधानी सैनागो और उसके आस पास के इलाके खूबसूरती से भरे हुए है। इस देश के नेशनल पार्क बेहद खूबसूरत है जो आपकी यात्रा को और ज्यादा दिलकश बना देंगे।
केप वर्ड अफ्रीका (Cape Verde Africa)
अफ्रीका देश के उत्तर पश्चिमी तट पर बना केप वर्ड 10 द्वीपों का एक संग्रह है, जो अपनी खूबसूरती को अपने में समेटे हुए है इस जगह का रंग यहां के शहर और इस देश की संस्कृति अपने आप में ही एक करिश्मा है। इस देश को अफ्रीकी, पुर्तगाली और ब्राजीलियाई प्रभावों का मिश्रण माना जाता है।
बेलीज अमेरिका का शहर (Belize City in America)
यह शहर अमेरिका का केंद्रीय शहर (City in Central America) कहा जाता है। यह इलाका अमेरिका का जंगली इलाका कहा जाता है। जंगल के साथ-साथ यहां पर समुद्र भी हैं।
#MeetOurFounders @CarleeMJ_ Meet Carlee! She recently completed her Master’s degree at Nova Southeastern University studying the effects of feeding tourism on nurse sharks in Belize. She is also a marine sea turtle specialist at @GumboLimboNC pic.twitter.com/VQMaWmchvE
— RealScientists | Black in Marine Science (@realscientists) December 1, 2020
जिस वजह से इस क्षेत्र में मई चौक और बेलीज बैरियर रीफ कर रहबास भी माना जाता है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें ग्रेट बैरियर रीफ के अलावा वैलीज बैरियर रीफ को दुनिया का दूसरा बड़ा बैरियर रीफ माना है।
डोमिनिका (Dominica)
यह उत्तर अमेरिका महाद्वीप में केरिबियन (Country in the Caribbean) क्षेत्र का एक देश है। यह इलाका गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है। रेनफॉरेस्ट और ज्वाला में काले समुद्र के बीच उबलते हुए पानी की झील, प्रकृति का एक करिश्मा है। इस क्षेत्र में आप बड़े स्तर पर उबलते हुए पानी के झरने देख सकेंगे।
कोस्टा रिका (Costa Rica)
कोस्टा रिका अमेरिका का मध्य अमेरिकी राष्ट्र (Country in Central America) कहा जाता है, जो प्रशांत महासागर और कैरिबियन सागर के बीच बना हुआ है। इसके उत्तर दिशा में निकारागुआ और दक्षिण में पनामा देशबकी सीमा लगी हुई है।
Another beach destination in #CostaRica is Jaco. It has been the focal point of the Central Pacific Coast for a couple of decades; it is a CR tourism hotspot. Playa Jaco is an incredible choice of restaurants, hotels, and clubs, and some of the greatest waves in the country. pic.twitter.com/ocKjHZDWDL
— Puerto Viejo Luxury Rentals (@PVCRLuxRentals) December 20, 2022
हरे-भरे जंगलों की वादियां ज्वाला झरना और समुद्री बीच के साथ-साथ इस क्षेत्र में घूमने के लिए ढेर सारी जगह है। परंतु इस जगह की खासियत है कि यहां का पर्यावरण रिकॉर्ड और सबसे कम गरीबी के आंकड़े प्राप्त हुए हैं।