यदि आपको शादी-विवाह या पूजा-पाठ में 10 रुपया के नोट की गड्डी चाहिये, तो इस बैंक से मिल जायेगी

0
8184
Money
RS 10 note bundle file photo

Delhi: हर वर्ष भारत में हजारों शादियां होती हैं, नवंबर से जुलाई तक शादियों का सीजन होता है। इस सीजन में काफी सारी फैमिली ऐसी होती है जिनके घर में 1-2 शादियां तो होती ही है और जब बात लड़के की शादी की हो और बारात में जाने की तो सबसे पहले लोगों को ख्याल आता है की बारात में पैसे उड़ाने के लिए छोटे नोट मिल सके।

10 RS की नोट शादियों में अक्सर उड़ाते हुए देखा गया है। क्योंकि 10 रुपया का नोट (10 RS Note) सबसे कम मूल्य का नोट होता है, जिसे आसानी से और ज्यादा मात्रा में उपयोग कर सकते हैं। भारत में देखा गया है कि हर छोटे-बड़े फंक्शन जैसे बच्चे का जन्म और शादी विवाह के समय पैसों की निछावर कई बार और कई जगह करनी होती है। इसीलिए अक्सर लोग छोटे नोट को ऐसी जगह इस्तेमाल करते हैं।

Money Rupee
Money Presentation Image

क्या आपके परिवार में भी आपके भाई या चाचा मामा की शादी है और आप भी 10 रुपया के नोटों की गड्डी (10 Rupees Bundle) की तलाश में है तो आपके लिए यह बैंक उपयोगी साबित होने वाला है तो आइए विस्तार से इस बैंक की सुविधा को जाने।

पंजाब नेशनल बैंक में उपलब्ध है 10 के नोट की गड्डियां

भारत के हर क्षेत्र में कई सारे बैंक है, परंतु हर बैंक 10 RS के नोट उपलब्ध नहीं करा पाती कुछ बैंकों में केवल बड़े नोट ही देखने को मिलते हैं। बैंकों में नए और दस के नोट पाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है, तब जाकर हमें कुछ नए नोट प्राप्त हो पाते हैं।

SBI Bank Scheme
SBI Bank Scheme and Policy demo file photo.

परंतु पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ही तरफ से ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि जिस भी नागरिक को शादी ब्याह या किसी फंक्शन के लिए नए नोटों की जरूरत है, तो वह पंजाब नेशनल बैंक से प्राप्त कर सकता है। पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा और सबसे बड़ा नेशनल बैंक है। इस बैंक से हर काम आसानी से संभव भी है।

नए नोट पाने की प्रणाली

अक्सर शादी विवाह में लोग नए नोटों की गड्डीयों को उड़ाना चाहते हैं, इसीलिए पंजाब नेशनल बैंक ने यह यह ऑफर दिया है कि वह पुराने सिक्के और नोटों को बदलकर बैंक से नए नोट प्राप्त कर सकते हैं। नए वर्ष के उपलक्ष में बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को यह सुविधा दी जा रही है।

यह सुविधा पंजाब नेशनल बैंक की हर शाखा में उपलब्ध है। यदि आप चाहते हैं कि पुराने नोट और सिक्कों के बदले में बैंक आपको नए और 10 रुपया के नोटों की गड्डी प्रदान करें तो भी यह संभव है। आप आसानी से इस बैंक से 10 के नोटों की गड्डी प्राप्त कर सकते है।

भारतीय रिजर्व बैंक के नियम

भारतीय रिजर्व बैंक के नियम अनुसार यदि आपके पास कटे-फटे नोट है और आप उन्हें बैंक से बदलना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक में जाकर अपने नोटों को बदल सकते हैं। यह जरूरी नहीं होगा कि आपको केबल अपने ही बैंक की शाखा में जाने की जरूरत पड़े। आप अपने कटे फटे नोट किसी भी बैंक की शाखा में बदल सकते हैं।

इसी के साथ यदि बैंक का कर्मचारी आपसे कटे-फटे नोट को बदलने के लिए आनाकानी करता है, तो आप उस कर्मचारी की शिकायत भी कर सकते हैं। आपकी शिकायत पर कर्मचारी के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा। परंतु आपको एक बात का ख्याल रखना होगा कि आप बैंक में जितने खराब नोट बदलेंगे उनका मूल्य उतना ही गिर जाएगा।

अन्य वेबसाइटों पर भी मिल रहे हैं नए नोट

जानकारी के अनुसार ऑनलाइन ढेरों वेबसाइट है जो ग्राहकों को नए नोट उपलब्ध करा रही है जिसमें http://ebay.in सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है। ईबे डॉट इन पर 10 रुपये के 100 नोटों की गड्डी की कीमत 1620 रुपये वसूली जाती है है। इसी प्रकार 200 रुपये के 100 नोटों जिनकी कीमत करीब 20000 रुपया है, आप इसे करीब 25,000 रुपये में प्राप्त कर सकते है।

आप से शिपिंग चार्ज भी लिया जाता है। पंजाब नेशनल बैंक ने बचत खाते और कुछ निश्चित अवधि की एफडी जो 2 करोड रुपए से कम की थी, उन की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। पंजाब नेशनल बैंक का यह नया नियम 1 जनवरी 2023 से प्रारंभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here