अगर आप गोवा घूमने जा रहे हैं, तो 1500 रुपए से भी कम में इन होटलों में ठहरकर एन्जॉय करें

0
1893
Goa Hotels
Hotels in Goa under 1500 rupees. If you are going to Goa for a tip, you can stay in these Hotels, which are under your budget and low price.

Goa: गोवा राज्‍य का नाम सुनते ही हर भारतीय का मन उसकी सुन्‍दरता को निहारने का करने लगता है। हर कोई यह चाहता है कि जिंदगी में एक बार वह अपने फ्रेंड्स या फिर अपने परिवार के साथ गोवा जाये। हर व्‍यक्‍ति चाहता है, कि मूवी की तरह वह अपनी लाइफ इंज्‍वॉय करे। लेकिन अक्‍सर ही हमने देखा है कि जब भी कोई गोवा जाता है, तो जरूरत से ज्‍यादा पैसे खर्च करके आ जाता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वह लोग महंगे होटल ले लेते है।

गोवा (Goa) से लोग घूमकर पैसे तो खर्च कर आते है। लेकिन अपने घर आने के बाद वह पछताते है। क्‍योंकि उनका बजट गड़बडा जाता है। इ‍सलिए आज हम इस पोस्‍ट से आपको गोवा के ऐसे होटल (Hotels in Goa) के बारे में बताने जा रहे है, जहॉं आप सिर्फ और सिर्फ 1500 रूपये खर्च करके काफी अच्‍छा टाइम बिता (Stay Under 1500 Ru) कर आ सकते है। यहॉं रहकर आप आराम से गोवा की खूबसूरती का आनंद ले सकते है। आइये इन होटल के नाम तथा लोकेशन इस पोस्‍ट की सहायता से जानते है।

ग्रैंड रेजीडेंसिया

ग्रैंड रेजीडेंसी होटल गोवा (Grand Residency Hotel Goa) में बेसिलिका जंक्‍शन के करीब गोवा वेल्‍हा में है। इस होटल के पास में अरब सागर, सलीम अली बर्ड सेंचुरी, मिरामीर बीच है। यह होटल बहुत ही अच्‍छी लोकेशन में तो है ही साथ में यह होटल सर्वसुविधा से युक्‍त है। इसकी बालकनी, कमरे हर चीज इतनी अच्‍छी है, कि आप अच्‍छे से यहा रहकर गोवा की खूबसूरती देख सकते है।

सबसे बड़ी विशेषता इस होटल की यह है कि इस होटल के रूम सिर्फ ओर सिर्फ इंडियन्‍स को ही दिये जाते है। किराये की बात करे, तो इस होटल के रूम आपको 1000 रूपये से मिलते है आगे भी रूम के हिसाब से किराया बढ़ता जाता है।

ओल्‍ड रेजीडेंसी

यह होटल (Old Residency) गोवा में स्थित ओल्‍ड फायर ब्रिगेड के करीब मे है। यह होटल जिस लोकेशन पर है वहा बहुत ही शांति है। यहॉं पर आप बहुत ही सुकून ओर शांति से रह सकते है। इस होटल के रूम में एसी, टीवी, डबल बेड तथा टेरेस जैसी सभी सुविधा है। यहॉ पर आपको ब्रेकफास्‍ट तथा पार्किंग की सुविधा भी फ्री में मिलती है। इस होटल में एक नाईट रहने का किराया 1131 रूपये से प्रारंभ होता है।

होटल ट्रैवलर्स इन

यह होटल (Hotel Travelers In) कुरका रोड मेरसेज में स्थित है। यह जगह बीच के बहुत ही पास में है। पणजी का यह होटल नेशनल हाइवे से बहुत ही करीब सिर्फ 1 किलोमीटर दूर है। वही यहॉं से बाग्‍बोलिम बीच सिर्फ 6 किलोमीटर ही दूर है। इस होटल में फ्री में वाई फाई मिलता है। साथ ही बाइक भी यहॉं पर रेंट पर घूमने के लिये मिलती है। इस होटल का किराया 1085 रूपये से स्‍टार्ट होता है।

बेयोंड नोमाड

यह होटल (Beyond Nomad Hotel Goa) पेक्‍वीन पेड्डेम, अंजना काइसुआ मे है। यह होटल ऐसा होटल है जहॉं आप बहुत ही कम पैसे में रहकर समय बिता सकते है। यह होटल बहुत ही साफ है तथा सभी सुविधाये भी यहॉं मौजूद है।

इस होटल में लड़को तथा लड़कियों के लिये विभिन्‍न डोमेट्री भी है। इस होटल का एक दिन का किराया सिर्फ 687 रूपये है। अगर आप रूम शेयर करके नहीं रहना चाहते है तो इसके लिये ज्‍यादा पैसे आपको खर्च करने पड़ेगे।

अ्रगोंडा होलिडे होम

यह होटल (Agonda Holiday Home) गोवा में कानकोना मे स्थित है। इस होटल की खूबसूरती यहॉं पर मौजूद नारियल के पेड़ होने से बढ़ जाती है। यहॉं की ग्रीनरी ही उसे खास बनाती है। इस होटल से बस स्‍टेंड बहुत ही पास में है। बस स्‍टेंण्‍ड से यह होटल सिर्फ 1 मिनट ही दूर है। इस होटल से समुद्र की लहर बहुत ही साफ सुनाई देती है। इस होटल में रहने का किराया सिर्फ 800 रूपये से स्‍टार्ट होता है।

द व्‍हाइट बालकाओ

यह होटल (The White Balcao Goa) गोवा की राजधानी पणजी में फाउंटैन्‍हस माला में बुकवार्म टस्‍ट के पास में है। यह होटल रिहायशी इलाके के पास में है। कम पैसे में गोवा देखने के मजे आप इस होटल से ले सकते है। इस होटल की लोकेशन तो अच्‍छी है ही साथ में इस होटल की सुविधाये भी बहुत अच्‍छी है। इस होटल में एक रात का किराया सिर्फ ओर सिर्फ 750 रूपये से स्‍टार्ट होता है।

शिवम बीएबी मेंडरेम

यह होटल (Shivam Bnb Mandrem) मेंडरेम में उन्‍नामेद रोड के करीब में है। इस होटल से गोवा का व्‍यू देखने में बहुत ही शानदार लगता है। इस होटल में बहुत ही शानदार खिड़की ओर कमरे है। हस होटल में हरा भरा मैदान भी है।

अगर गोवा आप जाते है, तो इस होटल मे आपको जरूर ही रूकना चाहिए। क्‍यों‍कि कम पैसे में गोवा घूमने का आनंद आप इस होटल के सहारे बहुत ही अच्‍छे से ले सकते है। इस होटल में रूम 239 रूपये से मिलना शुरू हो जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here