
Photo Credits: Pushpa on Twitter
Chennai: दक्षिण भारत की तेलुगु फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) वहां तो सुपर हिट होनी हिट ही, लेकिन हिंदी बेल्ट में इस फिल्म के बारे में बहुत कम लोग जानते थे। ऐसे ही बिना किसी प्रचार के इस फिल्म को हिंदी में डब करके रिलीज कर दिया गया। दक्षिण भारत में तो फिल्म ने धमाल मचाया ही, लेकिन हिंदी में उत्तर और मध्य भारत में फिल्म की शुरुआत धीमी रही।
आखिर हॉलीवुड की स्पाइडरमैन से सीधी टक्कर थी। फिर धीरे-धीरे पुष्पा ने रफ़्तार पकड़ ली। इस कारण तो रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ बहुत ज्यादा पिछड़ गई। ताज्जुब की बात यह है की उत्तर और मध्य भारत के छोटे शहरों में इस साउथ इंडियन फिल्म (South Indian Film) पुष्पा को काफी पसंद किया गया।
हिंदी वर्जन ने लगभग 85 करोड़ रुपये का कारोबार किया जो हैरान करने वाली बात है। सिनेमा हाल के बाद अब पुष्पा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीस किया गया है। इस समय OTT प्लेटफॉर्म पर पुष्पा कमल कर रही है। लोग बार बार मूवी को देख रहे है।
अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार की तीसरी फिल्म
फिल्म पुष्पा के पहले अभिनेता अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार को पहली बार 2004 में आर्या में एक साथ काम करते देखा गया। यह मूवी अच्छी हिट रही थीे। फिर दोनों की जोड़ी ने 2009 में आर्या 2 के साथ वापसी की और यह भी हिट रही। अब करीब 12 सैलून बाद यह अभिनेता और निर्देशक की जोड़ी तीसरी बार पुष्पा लेकर आई है। यह तो ज़बरदस्त हिट चल रही है।
A GRAND ONE BILLION+ VIEWS for #PushpaTheRise songs on @adityamusic across 4 languages💥💥
The Biggest Chart Buster in recent times 🤘#BlockbusterPushpaAlbum 🎶
A Rockstar @ThisIsDSP Musical.@alluarjun @iamRashmika @aryasukku @MythriOfficial pic.twitter.com/BF9eGtEpHL
— Pushpa (@PushpaMovie) January 19, 2022
पुष्पा मूवी के हिंदी डब में अल्लू अर्जुन की आवाज़ में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े है। यह फिल्म मारेदुमिली के जंगलों में फिल्माई गई है। यह फिल्म लाल चंदन की ईस्मगलिंग पर बेस्ड है, इसलिए फिल्म का अधिकांश भाग मारेदुमिली के जंगलों में फिल्माया गया है।
फिल्म में दिखाई गई कीमती लाल चंदन नकली
फिल्म मेकिंग की पूरी यूनिट मारेदुमिली के जंगलों में आने जाने के लिए रोज़ लगभग 300 गाड़ियों का इस्तेमाल करती थी। फिल्मांकन के पहले दिन 1500 लोगों का बैक ग्राउंड लिया गया था। फिल्म में दिखाई गई कीमती लाल चंदन की लकड़ी नकली हैं। यह फाइबर और फोम से बनाई गई है।
#AlluArjun as Pushpa Raj 🔥🔥🔥
Class Attitude shown by Allu Arjun 👌#Pushpa can't wait for second part #Pushpa2 pic.twitter.com/C7wDWujGGz
— 𝐇𝐫𝐢𝐭𝐡𝐢𝐤 𝐌𝐚𝐧𝐢𝐚 -🇮🇳 (@iHrithik_Mania) January 20, 2022
आर्ट डिपार्टमेंट ने लाल चंदन (Red Sandalwood) की नकली लकड़ी को बनाने के लिए एक छोटा कारखाना स्थापित किया, जिसका नेतृत्व डिजानर मोनिका और रामाकृष्ण ने किया था। लाल चंदन के बड़े बड़े लकड़े और फिल्म यूनिट टीम का अन्न दूसरा सामान जंगल में ले जाना बहुत कठिन रहा। इन सामान को लाने और लेजाने के लिए जंगल के कुछ हिस्सों में कच्ची सड़कें बनाई गई थीं।
पुष्पा फिल्म के क्रू टीम को पुलिस ने रोक लिया था
पुष्पा फिल्म की शूटिंग (Pushpa Film Shooting) केरल के जंगलों में भी हुई थी। फिल्म क्रू और टीम जब केरल से शूटिंग करके वापस जा रही थी, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और सारे पेपर दिखाने के बाद भी मुश्किल यह हुई की उनके पास नकली लाल चंदन की लकड़ी थी, जो फोम और फाइबर की बनी थी। पुलिसवालों ने धोखा खा लिया और उन्हें असली लाल चन्दन समझ बैठे। लाल चंदन को लाल सोना भी कहते हैं। यह लकड़ी भारत का प्राकृतिक खजाना है, जिसे लाल सोना (Red Gold) कहा जाता है।
रक्त चंदन की लाल लकड़ियों की खासियत
लाल चंदन की लकड़ी बहुत ज्यादा महंगी होती है। यह पानी में डूब जाती है। लाल चंदन के पेड़ भारत में केवल दक्षिण भारत के कुछ ही हिस्से पर पाए जाते हैं। ये पेड़ आंध्र प्रदेश के 4 जिलों नेल्लोर, कुरनूल, चित्तूर और कडप्पा में फैली शेषाचलम के जंगलों में ही पाए जाते हैं।
#PushpaRaj continues his TN box office Rampage 🔥😎
BLOCKBUSTER #PushpaTheRise begins the 6th week of its run in TN having already grossed more than 27 CR in the state 🔥#Pushpa @alluarjun pic.twitter.com/GsNvsjo57P
— Allu Arjun Admirers – Kerala (@AAAdmirersKL) January 21, 2022
इंटरनेशनल मार्केट मे लाल चंदन की कीमत करोड़ों रुपए है। इतना ज्यादा कीमती होने और इसकी अवैध कटाई होने के चलते इन पेड़ों की सुरक्षा एसटीएफ (STF) को करनी होती है। रेड चंदन की तस्करी रोकने को लेकर भारत में कानून भी बनाया गया हैं।
मलयालम अभिनेता फहद फाजिल जो की पुलिस वाले की दमदार भूमिका में हैं और कन्नड़ अभिनेता धनंजय ने इस फिल्म के साथ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करते हुए एंट्री कर ली है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को पुष्पा के गेट अप में तैयार होने के लिए पूरे 2 घंटे का मेकउप करवाना पढता था। फिल्म के एक गाने की शूटिंग में लगभग 1000 लोगों ने काम किया हैं।



