अगर यह चीज़ आपने ले ली, तो घर या कही बाहर भी फ्री में बिजली के सभी उपकरण चला पायेंगे

0
507
Enjoy Cool Power Station
Enjoy Cool 1200 W 11-in-1 Power Station will give you electricity anywhere. The 1200W ultra-high power is designed to outdoor electrical use.

Delhi: दोस्तों हम वर्तमान भौतिक समय की बात करें तो बिजली (Electricity) के बिना हमारा आज का जीवन असंभव है। हमारे दैनिक जीवन में सुबह से लेकर शाम तक जितने भी कार्य करते हैं, उसमें मशीनों का प्रयोग अत्यधिक होता है। जैसे टीवी, पंखा, एसी, कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन यहां तक कि आज ट्रेन, कार, टू व्हीलर जैसी गाड़ियां भी बिजली के जरिए चार्ज करके ही चलाई जा रही हैं।

ऐसे में बिजली कटौती या लाइट का गोल हो जाना भारत में आम समस्या है। जिसके चलते घर के कामकाज तो रुकते ही हैं यदि, आप व्यापारी हैं और आपकी मशीन बंद हो जाए तो काम भी ठप्प पड़ जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए लोग इनवर्टर, जनरेटर जैसी तमाम व्यवस्थाएं करते हैं।

अभी हाल ही में अमेरिका ने एक ऐसे जबरदस्त पावर स्टेशन (Power Station) इजाद किया है, जो की पूरी तरह पोर्टेबल है अर्थात आप उसे जरूरत के हिसाब से घर ऑफिस पिकनिक कहीं भी ले जा सकते हैं परंतु, बैकअप के तौर पर यह AC जैसे हेवी मशीन को चलाने में भी सक्षम है आइए जानते हैं, इस क्रांतिकारी एंजॉय कूल नाम के पावर स्टेशन के बारे में।

लाइट गोल होने पे बैकअप के लिए किया था इसका आविष्कार

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिजली के चले जाने पर सबसे आसान तरीका होता है इनवर्टर या जनरेटर का प्रयोग करना। परंतु यह दोनों ही डिवाइस हम जरूरत के हिसाब से एक जगह से दूसरे स्थान नहीं ले जा सकते, अर्थात यह पोर्टेबल नहीं होते।

वही जनरेटर पोटेबल तो होते हैं, पर शोर बहुत करते हैं। जिस वजह से उसका रखरखाव आसान नहीं है। इसलिए इंजीनियरों ने “Enjoy Cool 1200w” नाम से यह पावर स्टेशन इजाद किया है। जो जबरदस्त बैकअप देता है। एक बार चार्ज होने पर इससे आप अपने घर के एसी, टीवी, फ्रिज जैसे हैवी मशीन तो चला ही सकते हैं।

पिकनिक में साथ ले जाकर आप वहां खाना बनाने के लिए इंडक्शन कुकर एवं मोबाइल, लैपटॉप जैसे उपकरण भी आसानी से चला सकेंगे। इसके फेमस होने की वजह है इसका स्ट्रांग बैकअप और लाने ले जाने की पोर्टेबिलिटी की सुविधा।

वर्तमान में इनवर्टर का बहुतायत प्रयोग बिजली के बैकअप के तौर पर होता है

पिछले 4 दशकों से इन्वर्टर ने राज किया है हर घर में, इसके अंतर्गत एक बड़ी बैटरी होती है और साथ में एक इनवर्टर जैसी डिवाइस जो बैटरी में स्टोर की गई डीसी करंट को एसी करंट में कन्वर्ट करके हमें देता है।

एक बार फुल चार्ज बनाने के बाद 6 से 8 घंटे तक हमारे घर के बिजली से चलने वाले लगभग सभी उपकरण को बैकअप देता है। यह बहुत ही सुविधाजनक और रखरखाव में आसान है, जिस वजह से इसका चलन तेजी से बढ़ा। परंतु इसका एक ही ड्रॉबैक हैं कि, इसे हम आसानी से पोर्टेबल नहीं कर सकते।

1200 वाट पावर स्टेशन में आपको मिलेंगी यह सुविधाएं

पावर बैकअप के तौर पर एंजॉय कूल 1200 वाट (EnjoyCool 1,200 W 11-in-1 Power Station) दरअसल एक 11 in 1 डिवाइस है। जिसके अंदर हमको 1200 watt का एक AC port मिलता है। जिसके जरिए हम एसी, फ्रिज, हीटर जैसे हैवी उपकरण चला सकते हैं।

वही साथ में 12 वोल्ट डीसी एवं एसी सॉकेट, यूएसबी प्लग भी हमको मिलते हैं। जिससे मोबाइल, लैपटॉप, फैन इत्यादि कई डिवाइसेज चला सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर यह पावर स्टेशन हमें दिन भर का बैकअप प्रोवाइड करता है। यह वजन में हल्का है, जिससे आप आसानी से हाथ में उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं यह एक बड़ा पावर बैंक है।

अभी सिर्फ अमेरिका में है उपलब्ध, भारत में मिलेगा मार्च से

आपको बताना चाहेंगे इंजॉय कूल 1200 wt पावर बैंक यदि आप खरीदना चाहते हैं, तो फिलहाल हमें मार्च तक इंतजार करना होगा। क्योंकि यह डिवाइस अभी सिर्फ अमेरिका (America) में ही उपलब्ध है। जल्दी ही इसे भारत में इंपोर्ट कराने की तैयारी की जा रही है।

इसकी कीमत की बात करें तो भारत में यह करीब 56000 RS के करीब पड़ने वाला है। एक नजर में तो यह थोड़ा महंगा लग रहा है, इनवर्टर एवं जनरेटर की तुलना में, परंतु इसके पावर बैंक का बैकअप एवं पोटेबिलिटी सुविधा के कारण बहुत जल्द आपके परिवार का सदस्य बन जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here