
Delhi: दोस्तों जहां देखो अब सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही बोलबाला दिख रहा जहां एक और दिन पर दिन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और बाइक्स लॉन्च हो रही है। वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक कार बाजार भी इससे अछूता नहीं है और कहीं ना कहीं लोगों का इलेक्ट्रिक की तरफ झुकाव का सबसे बड़ा कारण है।
दिन पर दिन बढ़ती डीजल पेट्रोल की महंगाई वहीं दूसरी ओर सरकारों का ध्यान प्रदूषण कम करने पर भी है जिस वजह से दुनिया भर की सरकारें, इसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रमोट करने में लगी हुई है। इसी सिलसिले में पीएमबी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ने अपनी माइक्रो इलेक्ट्रिक कार की रेंज में EasE नामक मॉडल को भारत में लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है।
यह एक जबरदस्त कार हो सकती है अपने खास कंपैक्ट मॉडल की वजह से, वहीं इसके कंपैरिजन में दूसरी गाड़ियां 2 से 3 गुना महंगी कीमत में आ रही हैं। आज हम आपको इस कार की संपूर्ण डिटेल्स देने वाले हैं।
डबल टोन के साथ कार का इंटीरियर कुछ इस तरह होगा
जानकारी के अनुसार यह एक 2 सीटर कार होगी जिसे वर्टिकल हाइट के टॉल बॉय मॉडल अनुसार तैयार किया गया जिससे यह छोटी परंतु ऊंची दिखती है। इस वजह से इसका अट्रैक्शन और बढ़ जाता है। टेक्निकल भाषा में इसे क्वाड्रिसाइकिल मॉडल भी कहा जाता है।
कार का इंटीरियर डबल टोन कलर में रखा गया है। जिससे इसकी सुंदरता उभर के दिखती है। साथ ही इसका स्टेरिंग स्पोर्ट्स मॉडल की तरह बनाया गया है। वही पावर विंडो और ऑटोमेटिक Touch Screen म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है।
इसका ड्राइविंग कंसोल पूरी तरह डिजिटल होगा, जिसमें मायलो मीटर बैटरी का एवरेज एवं कार के बाकी टेक्निकल अलार्म शो होंगे। कार कंपैक्ट होने के बावजूद ड्राइविंग एवं सेफ्टी से रिलेटेड सारे फीचर से लैस होगी जैसे क्रूज कंट्रोल एवं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी साथ ही रिमोट पार्किंग जैसे एडवांस फंक्शन भी मिलेंगी, जिससे इस कार को चलाना और भी मजेदार होगा।
कार के एक्सटीरियर पर भी दिया गया विशेष ध्यान देखने में बेहद खूबसूरत
इस कार को बनाने में एक्सटीरियर पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। अगर फ्रंट की बात करें तो इसकी हेडलाइट को गोल शेप में रखा गया है, जो देखने में काफी खूबसूरत लगती है। वही डे-टाइम रनिंग लैंप के थीम में एलईडी बार भी दिया गया है। साथ ही बहुत ही खूबसूरत अंदाज में इंडिकेटर एवं फोग लैंप का भी सिस्टम लगाया गया है।
वही अगर बैक साइड की बात करें, तो इसकी वर्टिकली हाइट इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाती है। साथ में बैक लाइट इंडिकेटर का शेप एवं साइज भी गाड़ी के मॉडल को और खूबसूरत बना रहा है। कुल मिलाकर के इस गाड़ी को लेते वक्त आपको एक्सटीरियर को लेकर कोई कंप्रोमाइज फील नहीं होगा। कंपनी ने पूरे दिल से इसके मॉडल को तैयार किया है।
इंजन कैपेसिटी एवं बैटरी का एवरेज कुछ इस तरह होगा
आइए बात करते हैं इसकी इंजन कैपेसिटी परफॉर्मेंस के बारे में दोस्त के इंजन को अगले व्हील के साथ लगाया गया है। इसमें एक मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर फिट की गई है, जिसके पावर की बात करें तो 13 बीएचपी होगी, जो चलने के दौरान 50-NM का टार्क जेनरेट करेगी। स्पीड की बात करें तो ये जीरो से 40 की स्पीड 5 सेकेंड में पकड़ लेगी, जोकि सिटी राइडिंग के लिए पर्याप्त होती है, वही मैक्सिमम स्पीड लिमिट 70 की दी गई है।
कार का एवरेज एवं कीमत कुछ इस प्रकार होगी
जानकारी के मुताबिक इस कार का एवरेज 3 रेंज में दिया गया है। 100 किलोमीटर 150 किलोमीटर एवं 200 किलोमीटर है। इसमें लगाई गई बैटरी लिथियम आयरन फास्फेट बेस्ड है, जो किसी 15A points से चार्ज किया जा सकता है।
PMV Electric Unveiled Most Affordable Electric Car In India | EaS-E | Two Door Mini Carhttps://t.co/FO21L5YIQA#ebike#ElectricBike pic.twitter.com/17QBMxQJIm
— Elektric Bikes (@elektricbikes) November 17, 2022
इसे फुल चार्ज करने में महज से 3 से 4 घंटे का टाईम हो लगेगा एवं साधारण चार्जिंग प्वाइंट से 5 घंटे तक लग सकते हैं। इसी के आधार पर इस कार की कीमत 4.7 लाख से 7 लाख तक होगी। शोरूम जाकर इसे सिर्फ 2000 RS देकर आप आज ही बुक कर सकते हैं।



