
Presentation Photo Used
Delhi: जब व्यक्ति दिन रात मेहनत करके चार पैसा कमाता है तो उसकी यही इच्छा होती है, कि उसमें से वह कुछ पैसा खर्च करें और कुछ पैसा अपने भविष्य के लिए सुरक्षित रखे। लेकिन आज के समय में हमने देखा की अपने कमाई के पैसों को सही जगह सुरक्षित निवेश करना बहुत ही मुश्किल हो गया है।
लोगो की सोच होती है, कि वह जहॉं भी पैसे रखे वह सेव हो और निवेश के बाद उन्हें अच्छा रिटर्न भी प्राप्त हो। अगर आप भी कुछ इसी तरह की सोच रखते है और चाहते है कि आप भी अपने पैसों को ऐसी जगह इन्वेस्ट करें जहॉं पैसे सुरक्षित रहे। तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम किसान विकास पत्र (kisan Vikas Patra Scheme) में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है।
किसान विकास पत्र स्कीम की विशेषता
किसान विकास पत्र (kisan Vikas Patra) पोस्ट ऑफिस के द्वारा लाई गई एक स्पेशल स्कीम है। इस स्कीम में बहुत से लोग काफी भरोसा करते है और इसमें निवेश करना काफी पसंद भी करते है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का अधिक खतरा नहीं है।
कम सेविंग की स्कीम होने की वजह से यह स्कीम लोगों के बीच में बहुत ही लोकप्रिय है। किसान विकास पत्र स्कीम की खास बात यह है कि इसमें कोई भी वयस्क अपना अकाउंट कम पैसे इन्वेस्ट किए खोल सकता है। इसके साथ ही इस अकाउंट को 3 लोग जॉइंट करके भी खोल सकते है।
आखिर किस तरह होता है मुनाफा
यह स्कीम कम सेविंग की है। इसमें प्रति 3 महीने में ब्याज दर निर्धारित की जाती है। जिस वजह से इसमें अधिक ब्याज मिलता है। आपको बता दे कि 30 जून 2022 में सरकार के द्वारा किसान विकास पत्र की इस योजना में जो पहले ब्याज दर निर्धारित की गई थी, वही दर अभी भी शामिल है। अभी की बात की जाये तो इस साल इसकी ब्याज दर 6.9 प्रतिशत है।

अगर आप भी इस स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको बता दे, कि इस स्कीम में आप सिर्फ हजार रूपये का निवेश कर इस स्कीम को प्रारंभ कर सकते है। हालांकि इस स्कीम में अधिकतम इन्वेस्टमेंट का कोई उल्लेख नहीं है। इसकी खास बात यह है कि इस स्कीम में मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से बात की जाये तो इन्वेस्ट की गई राशि 124 माह मतलब दस साल 4 महीने बाद डबल होती है।
टैक्स में मिलती है छूट
बैंक के द्वारा दी गई जानकारी में यह बताया गया है, कि यह स्कीम जिसका नाम किसान विकास पत्र है। इनकम टैक्स एक्ट के अंतर्गत आती है। यह स्कीम 1961 के अंतर्गत है। इस स्कीम में 80 के अंतर्गत टैक्स में छुट दी जाती है।
अगर इस स्कीम में पचास हजार रूपये की राशि निवेश की जाती है तो पैन कार्ड का होना अति आवश्यक होता है। किसान विकास पत्र की स्कीम इतनी लाभदायक है कि इस स्कीम के तहत आप गारंटी के तौर में लोन भी ले कर इस्तेमाल कर सकते है।
अब नये नियमों के साथ है लॉन्च यह पॉपुलर स्कीम
बैंक बाजार के द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से इंडिया पोस्ट के द्वारा इस स्कीम (Indian Post Office Scheme) को सन 1988 में लाया गया था। इस स्कीम हमारी भारत सरकार के द्वारा छोटी सेविंग्स को बढाने के उद्देश्य से लाया गया था।
निवेशको का पैसा सुरक्षित हो बस यही इसका लक्ष्य था। जब यह स्कीम लॉन्च हुई उस समय यह बहुत ही पॉपुलर हो गई थी। सन 2011 के समय में सरकार ने एहसास किया कि किसान विकास पत्र स्कीम से मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गलत उपयोग को बढ़ावा मिल रहा है।
उसके बाद 2014 में इस स्कीम में कुछ बदलाव कर नये सिरे से लॉन्च किया गया। इसमें बदलाव करके फिर नये नियम लाये गये। जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि इस स्कीम के तहत 50000 रूपये के अधिक निवेश करने पर पेन कार्ड आवश्यक रूप से लगेगा। वही कहा गया कि दस लाख रूपये से ज्यादा का निवेश अगर इस स्कीम में किया गया। तो मनी के स्त्रोंतो का प्रूफ देना आवश्यक होगा। ताकि मनी लॉन्ड्रिग जैसे गलत इस्तेमाल होने से बचा जा सके।



