इस घरेलु बिज़नेस में कम लागत में दोगनी कमाई, सरकार देगी 4 लाख रुपये की सहायता: Earning Business

0
1047
Papad Business Earning
How to Start Papad Making Business with Low Budget. How to sell papad in market. Papad Making Business is good for more income and earn money.

Jabalpur: महामारी के कारण कई लोगों का काम और नौकरी चली गई। बहुत लोगो की आमदनी की साधन बर्बाद भी हुआ है। ऐसे में लोग नौकरी के अलावा अतिरिक्त पैसा कमाने के लिए छोटे-छोटे व्यवसाय (Small Business) भी करने लगे है। अगर आप भी अपना खुस का व्यवसाय शुरू (Start Business) करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास एक ज़बरदस्त मौका है बन रहा है। जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और हर महीनें लाखों में कमाई कर सकते हैं।

आम तौर पर लगभग सभी मौकों और त्यौहारों में भोजन के बाद पापड़ परोसा जाता है। ऐसे में इनकी खपत हर देश के हर शहर और गांव के हर घर में होती है मतलब इस उद्योग में करियर उज्ज्वल है। कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़े पैमाने पर पापड़ व्यवसाय घर से शुरू कर सकता है।

यह कम लागत में शुरू होने बाला बहुत ही लाभदायक उद्योग है, लेकिन आज का दौर प्रतियोगिता का है, इसलिए इस काम में बड़ी जीत हासिल करने के लिए तैयार माल के उम्दा स्वाद व बेहतर क्वालिटी को बरकरार रखने के लिए मेहनत व जुझारूपन की भी आवश्यकता होती है।

आपको ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) से अवगत करवा रहे हैं, जिसे आप 2 लाख रुपये से शुरू कर सकते हैं। इसमें खास बात यह है कि इसे आप सरकारी मदद (Government Support Business) से शुरू कर सकते हैं। इस व्यापार के के ज़रिये आप हर महीने 1 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं।

यदि आपके पास 2 लाख रुपये हैं, तो आप इतने पैसे में पापड़ का बिजनेस (Papad Making Business) शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आपके पास पैसों की कमी है, तो ऐसे में नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (National Small Industry Corporation) एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट लेकर आया है, इसके जरिए आप मुद्रा लोन के तहत 4 लाख रुपए तक का लोन बहुत ही कम दरों पर ले सकते हैं।

किसी भी बैंक से लोन लिया जा सकता है। इसके लिए आप प्राइवेट स्तर पर या सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के तहत नजदीकी बैंक में आवेदन कर सकते हैं। खादी ग्रामोद्योग से ट्रेनिंग लेने वाले लोग अपने ट्रेनिंग संस्थान, खादी बोर्ड या अपने एरिया की बैंक शाखा, जहां आपका खाता खुला हो, वहां आवेदन कर सकते हैं।

पापड़ बनाने का व्यवसाय (Papad ka Business) शुरू करने से पहले, क्षेत्र की जनसंख्या, बाजार में उपलब्ध अन्य उत्पादों और अन्य पापड़ बनाने वाली कंपनी की मार्केटिंग (Papad Marketing Business) रणनीति के बारे में कुछ शोध करें। मशीनरी और निर्माण लागत के साथ निश्चित पूंजी निवेश की गणना करें कार्यशील पूंजी में कच्चा माल, जनशक्ति, बिजली, परिवहन, विपणन व्यय और अन्य विविध खर्च शामिल हैं।

एक पापड़ व्यवसाय करने वाले परिवार ने बताया की 6 लाख रुपए के टोटल इन्वेस्टमेंट से लगभग 30 हजार किलो की प्रोडक्शन कैपेसिटी तैयार हो सकती है। इस कैपिसिटी के लिए 250 वर्गमीटर जमीन की जरूरत होती है। इस पापड़ व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको 6.05 लाख रुपए खर्च होगा। इस काम में दो मशीन, पैकेजिंग मशीन, इक्विपमेंट जैसे सभी खर्च शामिल है।

इसमें स्टाफ की 3 महीने की सैलरी, तीन महीने में लगने वाले माल और यूटिलिटी प्रोडक्ट का खर्च शामिल है। इसके अलावा इसमें किराया, बिजली, पानी, टेलिफोन का बिल जैसे खर्च भी शामिल हैं। यह एक बिज़नेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक़ बनता गया है।

अब इन सबके बाद काम करने के लिए आपके पास एक सही जगह होनी चाहिए। अगर आपके पास जगह नहीं है, तो इसे किराए पर आप कोई जगह ले सकता है जिसे आप अपना कारखाना बना सकते है। मैन पावर में 3 अनस्किल्ड लेबर, 2 स्किल्ड लेबर और एक सुपवाइजर रखना पड़ेगा। इन सबकी सैलरी पर 25,000 रुपए खर्च होगा, जो वर्किंग कैपिटल में जोड़ा जायेगा। फिर आपका प्रोडक्शन सगुरु होगा और आप मार्किट में बल्क में पापड़ डेलिवेरी करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here