Bhopal: भले ही आज इंटरनेट हमारे जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत बन गया हो, लेकिन अभी भी हम इसका अधिकतम उपयोग सिर्फ समय को व्यतीय करने में करते है। कभी भी हम इसका उपयोग करके ऐसे काम नहीं करते जो हमारे काम आये जिससे हमें लाभ हो।
क्या आप जानते है कि जिस मोबाइल को आप अपने हाथ में हमेशा रखते है और इसके इंटरनेट का इस्तेमाल हर दिन करते है। दरअसल कुछ समय ही निकालकर अगर आप इसका सही उपयोग करे, तो अच्छी खासी कमाई (Income) कर सकते है।
जानिये ऑनलाइल पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
जी हॉं ऐसे 10 तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप घर पर ही बैठ कर ऑनलाइन कमाई (Online Income Tricks) कर सकते है। हालांकि पहले ऑनलाइन पैसे कमा पाना इतना भी आसान नहीं होता था।
आज के समय में इससे पैसे कमा पाना बहुत ही आसान हो चुका है। ऐसे बहुत से कौशल है जिसकी मदद से आप इंटरनेट के सहारे ऑनलाइन अच्छी खासी कमाई कर सकते हे। आज हम आपको इस पोस्ट की मदद से इन्ही 10 आसान कमाई के तरीको को बताएंगे।
पीटीसी की साइट से कमाए पैसे
पीटीसी जिसका पूरा नाम पेड टू क्लिक (Paid to click) है। इसमें कई वेबसाइट जेसे नियोबक्स बक्सपी आदि आते है। इन पर जाकर अगर आप एडवरटाइजमेंट (Advertisement) में क्लिक करते है, तो ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। यह साइट रेफ्रेंस देने पर मोनेट्रो रिवार्ड देती है। इन रिवॉर्ड की सहायता से ही आप पैसे कमा सकते है।
स्पॉनसर्ड सोशल शेयर को प्रमोट करके
अगर आप सोशल मीडिया (Social Media) का फायदा उठा कर पैसे कमाना चाहते है, तो ऐसे बहुत से बिजनेस है, जो आपको उनके प्रोडक्ट और सेवा के संबंध में पोस्ट करने पर पैसे प्रदान करती है।
आपको बता दे कि स्पान्सर्ड पोस्ट में ट्विटर, इंस्टाग्राम तथा फेसबुक में फोटो शेयर करना शामिल होता है। फोटो या वीडियों शेयर करके आप प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी शेयर करते है।
वीडियो देखकर
वीडियो देखकर पैसा कमाना शायद आपको थोड़ा अजीब लग रहा हो, लेकिन यह सत्य है कि आप सिर्फ शॉर्ट वीडियोज देखकर ही पैसे कमा सकते है। अगर आपको वीडियो देखकर पैसे कमाना हो, तो रिसर्च फर्म नीलसन नाम की साइट में जाकर या फिर नेटफ्लिक्स में टैगर बनकर पैसे कमा सकते है। वही इबॉक्सडॉलर्स भी वीडियो देखने पर पैसे देता है।
एप इंस्टॉल करके
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, तो फ्रंटो, स्लाइडजॉय, स्क्रीनलिफ्ट, इबोटा, तथा स्वेटकॉइन जैसे ऐप डाउनलोड आपको करने होंगे। जब आप इन एप को डाउनलोड करेंगे, तो कई तरह के रिवार्ड तथा कैशबेक आपको इसमें मिलते है।
गैम खेलकर
बहुत सी वेबसाइटे ऐसी है जो गैम खेलने पर पैसे देती है। हालांकि कभी कभी इसकी आदत के चलते नुकसान भी उठाना पड़ता है। लेकिन पैसे कमाने के लिये यह एप एक तरीका भी होता है।
ऑनलाइन गैम से पैसे कमाने के लिये आपको मिस्टप्ले, स्वैगबक्स, सेकेंड लाइफ, लक्टैस्टिक इत्यादि गैम ऐप डाउनलोड करने होंगे। इनमें कुछ साइट ऐसी भी है, जोकि पेसे ना देकर पेपल और गिफ्ट कार्ड देती है।
वेबसाइट का परीक्षण करके
अगर आपके पास किसी भी प्रकार का तकनीकी ज्ञान नहीं है, तो भी आप बेबसाइट की टेस्टिंग का कार्य कर सकते है और पैसे कमा सकते है। आप वेबसाइट में समय बिता कर और डेवलपर्स की हेल्प करके पैसे कमा सकते है।
इसके लिये वेबसाइट पर आपको एक्सपीरियंस, फंक्शनैलिटी, लुक पर अपना फीडबैक देना पड़ेगा। पैसे कमाने के लिये और भी प्लेटफॉर्म है जैसे यूजटेस्टिंग, एलरोल, तथा टेस्टिंगटाइम।
ऑपीनियन शेयर करके
आप ऑनलाइन पैसे कुछ गिनी चुकी साइट पर जाकर उसका ऑनलाइन सर्वे (Online Survey) करके और उस सर्वे में भाग लेकर भी कमा सकते है। यह पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है।
फोकस ग्रुप से जुड़कर
ऑनलाइन पैसे आप टेस्टिंग ब्रांड ग्रुप या फिर फोकस ग्रुप से भी जुडकर कमा सकते है। इस ऑनलाइन ब्रांड ग्रुप में फोकस ग्रुप डॉट कॉम, रेस्पोडेंट तथा यूजर इंटरव्यू जैसे ग्रुप शामिल है।
फोटो सेल करके
अगर आप फोटो कलेक्ट करने के शोकीन है, तो इन्हे आप फोटोग्राफी की जो वेबसाइट होती है, उसमें जाकर चाहे तो सेल कर सकते है। क्योंकि फोटोग्राफी की वेबसाइट हमेशा ही अलग अलग सब्जेक्ट ढूँढती है।
आप गेटी इमेज तथा शटरस्टॉक जेसे फोटोग्राफी की साइट मे जाकर पिक अपलोड करके पैसे कमा सके है। इन साइट द्वारा अगर कोई पिक पसंद की जाती है, तो वह उसके लिये पैसे ऑफर करती है।
पुराने गिफ्ट कार्ड बेचकर
आप चाहे तो पुराने गिफ्ट कार्ड बेचकर भी पैसे कमा सकते है। आप गिफ्ट कार्ड्स बेचने के लिये इसे बाहर लाकर कैशबैक प्राप्त करने के लिये ऑनलाइन बेच (Online Selling) सकते है।
यह थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते (You Can Earn Money Online) है। लेकिन हर बार ही आपको इससे फायदा मिले या फिर यह एक रोजगार है। इस धारण से यह कार्य ना करें।