बैंक के बजाये पोस्ट ऑफ़िस की स्कीम में जमा करें पैसा, 1500 रु जमा करें और 34.60 लाख रु पायें

0
5699
Post Office Scheme
All about Post Office Gram Suraksha Yojana Scheme In Hindi. Post Office Scheme Offers Rs 35 Lakh at Maturity if You Invest Rs 1500.

Presentation File Photo Used

Bhopal: किसी भी बैंक से ज्यादा फायदेमंद पोस्ट ऑफिस (Post Office) है। जी हां आज हम पोस्ट ऑफिस से संबंधित नई योजनाओं के बारे में आप सब से चर्चा करने वाले हैं और जिन ग्राहकों का पोस्ट ऑफिस में खाता है, उनके लिए खुशखबरी है।

जिन का खाता पोस्ट ऑफिस में नहीं है और वे अपने द्वारा जमा किए गए पैसों का सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, तो वह बहुत जल्द से जल्द अपना खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं। पोस्ट ऑफिस में एक नई स्कीम के तहत बीमा करने पर या पॉलिसी लेने पर ग्राहकों को 35 लाख रुपए तक का फायदा होने वाला है। इसी स्कीम के बारे में हम विस्तार से चर्चा करते हैं।

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना की जानकारी

पोस्ट ऑफिस सेंट्रल गवर्नमेंट की बहुत ही पुरानी संस्था है और पोस्ट ऑफिस को निवेश के लिए बहुत ही अच्छा साधन माना जाता है क्योंकि इसमें आम जनता का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। आज की चर्चा में पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme) के बारे में जानकारी देंगे।

Post Office Scheme
Post Office file photo.

इस योजना के तहत हर संबंधित व्यक्ति जो यह पॉलिसी लेना चाहता है उसे 15 सौ रुपए के मंथली प्रीमियम पर 35 लाख रुपए तक का बेनीफिट ले सकते है। पोस्ट ऑफिस की यह नई स्कीम ग्राम सुरक्षा योजना में बीमा के प्रीमियम का डिसाइड उपभोक्ता की उम्र के अनुसार होता है, जैसे की एलआईसी (LIC) में होता है।

ग्राम सुरक्षा योजना के मापदंड

यह पोस्ट ऑफिस की सरकारी बीमा योजना है। इस योजना का लाभ हर व्यक्ति ले सकता है जो भी अपने रुपयों को सुरक्षित निवेश करना चाहता है। इसी कड़ी में इस योजना के संबंध में शासन द्वारा कुछ मापदंड निर्धारित कर दिए हैं, जिनके बारे में हम नीचे जानकारी दे रहे हैं। उम्रानुसार 19 से 55 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकता है।

Money Presentation Image

इस बीमा योजना में बीमा का न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये है और अधिकतम बीमा राशि की 10 लाख रुपये है। इस योजना में आप अपनी इच्छा अनुसार प्रीमियम देने का समय ले सकते हैं। यह प्रीमियम मंथली, तिमाही, छमाही एवं सालाना भी हो सकता है।

इसके साथ ही प्रीमियम जमा करने की निश्चित डेट आने पर भी प्रीमियम में 30 दिन की छूट दी जाती है अर्थात निश्चित दिनांक से आप 30 दिन बाद भी प्रीमियम को भर सकते हैं, जिसकी कोई पेनाल्टी नहीं लगती है।

ग्राम सुरक्षा योजना में उपलब्ध सुविधाएं

पोस्ट ऑफिस की इस नई स्कीम ग्राम सुरक्षा योजना में उपभोक्ता को लोन लेने की सुविधा भी दी जा रही है, जोकि बहुत ही फायदेमंद स्कीम है। आज के समय में पैसों की आवश्यकता कब, किसे कहा पड़ जाए कह नहीं सकते।

इस योजना के तहत शासन ने लोन लेने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। जिसमें व्यक्ति को यदि अतिरिक्त धन की आवश्यकता है, तो वह आसानी से इस स्कीम के तहत लोन ले सकता है और इसके साथ ही उस व्यक्ति को जितना रुपया लोन के रूप में लिया है उस व्यक्ति को उस रुपए का लोन की बकाया राशि के साथ ब्याज चुकाना पड़ता है।

इस योजना में ब्याज नाम मात्र का होता है, साथ ही इसमें इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलती है। उपभोक्ता द्वारा ली गई पॉलिसी के केवल 4 वर्ष बाद लोन की सुविधा का फायदा वह ले सकता है।

Money Investment

पॉलिसी को सरेंडर करने की स्थिति में भी शासन ने इस योजना में सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिसके अनुसार किसी भी उपभोक्ता द्वारा बीमा योजना लेने के 3 वर्ष बाद उस पालिसी को वह सरेंडर करवा सकता है जिसमें नियमानुसार कुछ परसेंट राशि को काटकर उस उपभोक्ता को पूरी राशि दे दी जाती है।

ग्राम सुरक्षा योजना के दिए जाने वाले प्रीमियम की जानकारी

आम जनता जो भी इस ग्राम सुरक्षा योजना की स्कीम की योजना में निवेश करना चाहती है तो उसके मन में सर्वप्रथम ये बात आती है की इस योजना में प्रीमियम कितना देना पड़ेगा। तो हम आपको बताते है।

आप इस स्कीम में 19 वर्ष से निवेश करना शुरू करते हैं और 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदते हैं। तो 55 वर्ष के लिए मंथली प्रीमियम 1515 रुपये, 58 वर्ष के लिए 1463 रुपये 60 वर्ष के लिए 1411 रुपये होगा।

जिसमे बीमा के अंत में मैच्योरिटी के समय जो भी धन आपको प्राप्त होगा वह इस प्रकार है, 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा। 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा। 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here