
Image Credits: Instagram(@shikhardofficial)
Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आज ही में गुरुवार को वैष्णो देवी दर्शन (Vaishno Devi Darshan) करने के लिए पहुंचे। उनके साथ उनका परिवार भी था। शिखर धवन ने अपनी यात्रा (Vaishno Devi Yatra) की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साँझा करते हुए बचपन की यादें ताजा कीं।
उन्होंने लिखा की वैष्णो देवी की पैदल यात्रा बहुत अच्छी रही। बचपन के दिन याद आ गए जब मेरे पापा मुझे यहां लेकर आते थे। पर इस बार अपने पापा को वैष्णो देवी के दर्शन कराकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने इस यात्रा को सही तरीके से इंजॉय किया है।
आपको बता दें की अपने फैंस के बीच गब्बर (Gabbar) नाम से फेमस धवन ने आगे लिखा की यात्रा बहुत ही मजेदार रही, बचपन की तरह रास्ते में गन्ने का रस और मैगी का आनंद लिया। आज एक बार फिर से पुरानी यादें ताजा हो गईं। बहुत ही खास अनुभव, जो परिवार के साथ और भी खास बन गया।
शिखर धवन श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के बाद से फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। वह जल्द ही UAE में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के बची हुए क्रिकेट मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के लिए रवाना होंगे। अब वे UAE में खेलते दिखाई देंगे। अब धवन के फैंस भी उन्हें जय माता दी कहर बधाई दे रहे हैं।
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने वैष्णो देवी यात्रा की। जय माता दी।
Photo Credits: Shikhar Dhawan on Instagram pic.twitter.com/Ev91Pk8orD— sanatanpath (@sanatanpath) August 29, 2021
धवन ने फिलहाल खेले गए पहले हाफ में सबसे अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम 8 मैचों में 54.29 की औसत से 380 रन दर्ज हैं। वहीँ उनकी टीम 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 12 अंकों के साथ टेबल टॉपर बनी हुई है। ऐसे में धवन पर टीम डिपेंड भी रहती है।
आपको बता दे की मजबूत शरीर, हाथ और बल्ले का जबर्दस्त तालमेल है शिखर धवन। बड़े टूर्नामेंट्स का खिलाड़ी, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप हो या चैंपियंस ट्रॉफी हमेशा खुद को साबित किया है धवन ने। टीम इंडिया का सबसे बड़ा हीरो शिखर धवन, जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में लोग गब्बर के नाम से भी जानते हैं।
The Master is taking some new lessons 😅#YehHaiNayiDilli @ashwinravi99 @SDhawan25 pic.twitter.com/I7QaWHrxY1
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) August 27, 2021
शिखर धवन भारत के उन चुनिंदा क्रिकेट खिलाड़ियों में हैं जिन्होंने अपने करियर में बड़े-बड़े काम किये हैं। धवन ने अपने बल्ले के दम पर कई मैच जिताए और पिछले कई सालों से वो लगातार खुद को साबित कर रहे हैं। धवन फिलहाल टी20 और वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। धवन बेहद मेहनती खिलाड़ी हैं और वो नकरात्मक बातों को खुद पर हावी नहीं होने देते। कहा जाए तो धवन की सफलता की कुंजी उनका सकरात्मक रवैया ही है।



