इस बड़े अभिनेता ने अपने पुराने NCC के दिनों को याद किया, लोग अभी तक इन्हे पहचान ही नहीं पा रहे

0
3323
Anupam Kher NCC
Anupam Kher Shares Throwback Pic Of His First Ever NCC Identity From 1971. Anupam Kher was A NCC boy and looking good.

Mumbai: जब भी कोई अभिनेता अपने बचपन की या फिर अपने खास पलों की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करता है, तो उसे सोशल नेटवर्किंग साइटों पर वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता। अभिनेता तथा अभिनेत्री के पिक्चर उनके निजी जीवन के विषय में जानना लोगों को काफी पसंद आता है।

अभी हाल ही मे एक अभिनेता ने अपने बचपन की एनसीसी की एक फोटो शेयर की है। हालाकि वह फोटो नहीं ब्लकि अभिनेता का आइडेंटिटी कार्ड है। अभिनेता की इस फोटो को पहचान पाना लोगों के काफी मुश्किल है। इस पिक्चर को शेयर करके अभिनेता ने लिखा कि मुझे एनसीसी की शुभकामना के लिए काफी देरी हो गई। लेकिन फिर भी उस पल को में आप लोगो के साथ शेयर करना चाहता हूं।

अनुपम खेर जी ने शेयर की एनसीसी की पुरानी तस्वीर

एक्टिंग एक ऐसा शब्द हैं कि इससे जुड़े हर चीज की चर्चा अक्सर ही सोशल मीडिया पर होती रहती है। अभिनेता और अभिनेत्री हमेसा ही अपने अपने अंदर में सोशल नेटवर्किंग साइट पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। ऐसे ही एक अभिनेता है, जो हमेशा ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर ऐक्टिव रहते है।

यह एक ऐसे अभिनेता है, जो बहुत ही बेबाकी से अपनी बात सोशल साइट्स पर रखते है। अपने इसी खुले विचारों की वजह से यह अभिनेता हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है। आज हम जिस अभिनेता की बात कर रहे है उनका नाम अनुपम खेर है। अनुपम खेर (Anupam Kher) वह अभिनेता जिन्हें किसी भी पहचान की आवश्यकता नहीं हैं।

अभी हाल ही मैं अनुपम ने कू ऐप पर अपने बचपन की एक बहुत ही खूबसूरत फोटो साझा की है। इस फोटो को अभिनेता ने जेसे ही शेयर किया लोगों के कमेंट इस पिक्चर पर आने लगे। आपको बता दे कि इस फोटो पर कई फैंस ने काफी तीखे तीखे कमेंट्स भी किए है।

एनसीसी को दी बधाई

अभिनेता अनुपम खेर ने अभी हाल में कू सोशल साइट पर अपने बचपन की कुछ फोटो शेयर की। वास्तव मे उन्होने जो फोटो शेयर की है वह कोई पिक्चर नहीं, बल्कि उनका आइडेंटिटी कार्ड (Identity Card) है। उनकी यह फोटो 50 साल पुरानी है।

अपनी तस्वीरों को साझा करते हुए मिस्टर अनुपम खेर लिखते हैं कि एनसीसी डे (NCC Day) की बधाई के लिए मुझे देरी हुई, इसके लिए में आपसे माफी मांगता हूँ। परंतु अपने जीवन के बहुत ही महत्त्वपूर्ण हिस्से को में शेयर करना चाहता हूं। यह मेरा पहला आईडी कार्ड है। जो कि 16-12-1971 को बना था।

वह आगे कहते है कि यह तस्वीर मेरे कार्यालय में मेज पर रखी, केवल एक ही फ़्रेमयुक्त फोटो है। आगे अनुपम खेर लिखते है कि, यह बच्चों को प्रेपेयर करते हैं, ताकि वह जमीन से जुड़े, साथ ही अनुशासित रहे, जिससे वह एक महान अनुस्मारक के समान बने। मैं इसके लिए धन्यावाद देता हूं एनसीसी की इस फोटो को शेयर करके अनुपम काफी भावुक हुए। अनुपम पहले भी अपनी NCC की Identity सोशल मीडिया पर साँझा कर चुके हैं।

ज्यादा लोग नहीं पहचान पाए उनकी तस्वीर

बता दें कि अनुपम की इस फोटो को ज्यादा लोग नहीं पहचान पाए। सिर्फ 15 प्रतिशत लोग ही उनकी तस्वीर को पहचान पाए। उनकी इस फोटो पर सभी फैन्स ने बहुत अधिक रिएक्शन दिए। सभी लोग अनुपम की पोस्ट पर कमेन्ट कर रहे है। बहुत से लोग अभिनेता अनुपम की तस्वीर को नहीं पहचाने। किंतु उनके फैंस ने अनुपम की जमकर तारीफ की। वह उनकी पिक्चर पर कमेन्ट करके अपने भाव व्यक्त कर रहे है।

500 से ज्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके है अभिनेता

अनुपम जी एक शानदार अभिनेता रहे है, उनके फिल्मी करियर की अगर बात करे तो अनुपम खेर अपने फिल्मी करियर में लगभग 500 से अधिक फिल्में की हैं। अनुपम खेर की सोशल मीडिया पर एक्टिविटी खास होती है। उन्हें हमेसा ही सोशल साइट्स पर देखा जाता है।

वह अपनी राय बहुत ही बेबाकी भरे अंदाज में रखते है अनुपम खेर सरकारी नीतियों में उसके साथ ही वह बॉलीवुड, हॉलीवुड तथा वर्तमान मे चल रहे विचारों मे भी अपनी राय देने से पीछे नहीं रहते हैं। हर क्षेत्र मे वह अपने विचार देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here