Delhi: दुनिया के कोने कोने में रह रहे लोगों में टैलेंट होता है। कुछ टैलेंट को सही वक्त पर मंच प्राप्त हो जाता है और वह पूरी दुनिया में प्रोफेशनल आर्टिस्ट बन जाता है और कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें अपने जीवन में कभी मंच प्राप्त नहीं होता परंतु उनकी आवाज लोगों के मन को खूब आती है।
दुनिया में ढेरों नामचिन सिंगर है जिन्हें लोग सुनना खूब पसंद करते हैं। जैसे नेहा कक्कड़, अर्जित सिंह, अतीफ असलम, आदि। इनके अलावा भी रियलिटी शो में आने वाले कंटेस्टेंट भी अपनी आवाज से लोगों का मन मोह लेते हैं।
यह बात तो प्रोफेशनल सिंगर की हुई। अब हम बात करें सड़कों रेलों में परफॉर्म करने वाले और सिंगिंग का शौक रखने वाले लोगो की। तो आप पाएंगे कि दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें कभी मंच प्राप्त नहीं हुआ परंतु उनकी आवाज इतनी सुरीली होती है कि आपके मन को छू जाती है। आज हम एक ऐसे ही टैलेंटेड दादी (Talented Dadi) की बात करेंगे जिनके एक गाने ने सोशल मीडिया में धमाका मचा दिया है। आइए जाने कौन है यह दादी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
दोस्तों सोशल मीडिया एक बहुत विशाल जाल है, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लोगों को आपस में जोड़ने का काम भली भांति करता है। सोशल मीडिया में आए थे, कई तरह के टैलेंट वायरल होते रहते हैं। कुछ लोग अपनी सिंगिंग से अपना टैलेंट दिखाते हैं, तो कुछ डांसिंग तो कुछ इंसटेंट करके सोशल मीडिया के माध्यम से नाम कमाते हैं।
इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अम्मा की वीडियो वायरल (Dadi Viral Video) हो रही है, जिसमें उन्होंने बहारों फूल बरसाओ गाना गाया है। यह गाना किशोर कुमार का है जो सूरज फिल्म में गाया गया है। इस बूढ़ी दादी (Singing Dadi) का गाना सुन लोग आश्चर्य में है कि इस उम्र में भी इतनी सुरीली आवाज किसी की कैसे हो सकती है।
खेतों में गुनगुनाया गाना
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दादी जिनकी उम्र लगभग 70 से 75 वर्ष होगी। यह दादी तपती धूप में खेतों में काम कर रही है और अपने काम को बिना बोर हुए करने के लिए एक गाना गुनगुना रहे थे जो सूरज फिल्म का है।
इसके बोल कुछ इस प्रकार है “बहारो फूल बरसाओ (Baharon Phool Barsao) मेरा मेहबूब आया है”। इस गाने के बोल अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है और जब यह दादी ने यह गाना पूरे सुर ताल में गाया तो लोग उनकी आवाज को सुनकर हक्के बक्के रह गए।
आपको बताना चाहूंगी कि यह वीडियो सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर आईपीएस विवेक राज सिंह फैन अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में विवेक राज सिंह लिखते हैं कि 1 मिनट के वीडियो में बूढ़ी दादी के द्वारा गजब का गाना गाया गया जिसे सुनना तो बनता है।
2 दिन में हुआ वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार यह वीडियो 2 दिन के अंदर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल को यह वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया था, तब से लेकर अब तक इस वीडियो को 80000 लोगों के द्वारा देखा जा चुका है और लगभग 3000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है।
इसके साथ ही वीडियो में लोगों ने कमेंट के माध्यम से अपने अपने विचार भी व्यक्त किए कुछ लोग इस वीडियो को देखकर कहते हैं कि इन दादी के अंदर हिडेन टैलेंट है तो कुछ कहते हैं बहुत ही बढ़िया गाया अम्मा जी। इसी प्रकार के सैकड़ों कमेंट किए गए हैं।
अन्य टैलेंट
दोस्तों सोशल मीडिया में ढेरों ऐसी वीडियो वायरल होती है, जिनकी आवाज और कला को देख अच्छे-अच्छे लोग हक्के बक्के रह जाते हैं। ट्रेनों में सफर के दौरान भी ऐसे लोग मिलते हैं जो अपनी कला का प्रदर्शन करके अपना पेट पालते हैं।
दोस्तों देश और दुनिया में ढेरों ऐसे लोग हैं जिनके टैलेंट आज तक दुनिया के सामने नहीं आ पाए और वे इस दुनिया से ही चले गए। हम कह सकते हैं कि दुनिया भर में टैलेंट बिखरा हुआ है हर व्यक्ति के पास एक हिडेन टैलेंट है, जो समय आने पर लोगों तक पहुंच जाता है।