
Photo Credits: Twitter(@Awanish Sharan)
Bijnor: आज के इस इन्टरनेट वाली दुनिया की बात करे, तो हर कोई व्यक्ति इन्टरनेट के द्वारा अपना कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते है। जिससे आज के समय में कोई भी वीडियो का वायरल होना एक आम घटना हो गई है।
ऐसे ही कई बार हम देखते है की कुछ लोग कुछ इस तरह की फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। जिसमें जो व्यक्ति होते है उनको वह जानते तक नहीं। जिस व्यक्ति का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है।
उन्हे स्वयं को पता नहीं रहता कि मेरा वीडियो वायरल हुआ है तथा हजारों लोगो में मेरी तारीफ चल रही हैं। आपको बता दे की वर्तमान समय में सोशल मीडिया में एक इस तरह की फोटो वायरल (Photo Viral) हो रही है। जिसमें स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई करते हुए एक लड़का (Student Studying Under The Streetlight Photo) दिखाई दें रहा है।
बच्चे की पढ़ाई को लेकर जुनून ने सबका दिल जीत लिया
यह जो फोटो वायरल हो रही हैं। वह फोटो एक बच्चे की है। जिसमें पढ़ाई को लेकर एक जुनून सा भरा है। वह बच्चा रोड की लाइट के नीचे छत पर इस तरह पढ़ाई कर रहा है, जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जुगनूओ की रोशनी में कोशिश कर रहा है एक इतिहास लिखने की।
आपको बता दे कि एक आईएएस (IAS) ऑफिसर जिनका नाम अवनीश शरण (Awanish Sharan) है। उन्होंने इस बच्चे की फोटो को अपने टविटर पोस्ट के माध्यम से शेयर किया है। इनके जैसे अन्य टविटर यूजर्स ने इस बच्चे की फोटो को देखा, तो उनका दिल भी इस फोटो ने छू लिया। पढाई कर रहे बच्चे की फोटो को वायरल होता देख। लोग कह रहे है कि हमारे जीवन को जो श्रेष्ठ बनाती है वह पढ़ाई ही है।
बच्चे को IAS और IPS की ओर से प्रोत्साहन मिला
इस बच्चे की जो फोटो वायरल हो रही है। उसमे आप देख सकते है कि अंधेरे मे एक बच्चा अपने ही घर की छत पर बैठकर उनके घर में जो रोड की लाइट का प्रकाश आता है। उसके नीचे पढ़ाई कर रहा है। इस बच्चे के भीतर पढ़ाई को लेकर कितना जुनून एवं जज्बा भरा है।
इस तस्वीर को देखकर ही पता चलता है। इस फोटो को अवनिश शरण ने ही नहीं। बल्कि IPS नवनीत सिरेका ने भी जिसमे बच्चा रोड की लाइट के प्रकाश में ही अपनी पढ़ाई मन लगाकर कर रहा है, उसे पोस्ट किया है। जिससे इस वायरल पोस्ट पर लोग विभिन्न प्रकार के कमेंट्स कर रहे हैं।
IAS और IPS ने पोस्ट शेयर कर कमेंट किया
अवनीश शरण ने फोटो को शेयर करते हुए कमेंट बाक्स में लिखा कि कही भी हो लेकिन आग जलनी चाहिएं। वही नवनीत सिकेरा ने इस फोटो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा है कि इस बच्चे के लिए बस यही दुआ है कि भगवान इसकी मेहनत का फल इसे जरूर दे। यह बड़ा होकर कुछ बनेगा तब मैं आपके सामने इसके संघर्ष की पूरी कहानी रखूंगा।
बच्चे की आर्थिक स्थिति की मदद के लिए हो रही मांग
आपको बता दें कि इस वायरल फोटो में जो बच्चा दिख रहा है। वह बिजनौर की साहनपुर नगर पंचायत के मोहल्ला मालियान का रहने वाला है और रिपोर्ट के मुताबिक इस बच्चे का नाम ईशान है। यह बच्चा ईशान कक्षा चौथी में पढ़ने वाला विद्यार्थी है।
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए. pic.twitter.com/Cn4P3CMYhs
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 1, 2022
आपको बता दें कि अनामिका आर्य जो कि एक सोशल एक्टविस्ट है। उन्होंने इस वायरल फोटो के बारे में बिजनौर के जिला अधिकारी एवं मुरादाबाद कमिश्नर को इस संबध में टवीट कर बच्चे की पात्रता व उसकी आर्थिक स्तिथि को देखते हुए उस बच्चे को सरकारी सहायता दिलाने की मांग कि है।
We r proud of him, he is from our District Bijnor UP pic.twitter.com/ZXJxYBcg4i
— amir hasan💧 (@amirhasan771) September 1, 2022
हुई मांग के संबध में मुरादाबाद कमिश्नर ने तुरन्त ही कार्यवाही करते हुए उस बच्चे की आर्थिक स्तिथि के लिए गवरमेंट की अच्छी योजनाओ का लाभ दिलाने का निर्णय किया है। जिससे इस बच्चे का भविष्य उज्वल हो सके। बच्चे की फोटो देखकर आपको भी उसकी लगन का एहसास होगा।



