इस व्यक्ति के दोनों हाथ नहीं थे, सोनू सूद ने ऐसे आगे हाथ बढ़ाया, लोग बोले यही रियल हीरो हैं भाई

0
3125
Sonu Sood help
Sonu Sood help man with amputated hands, social media users said, He is real hero. Sonu Sood Helps Raju Ali, Man With Amputated Hands.

Photo Credits: Social Media

Mumbai: कुछ स्‍टार्स ऐेसे होते है, जो सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी सबके हीरो होते है। जब भी रियल लाइफ हीरो की बात होती है, सबसे पहले सोनू सूद का नाम आता है। सोनू सूद वह स्‍टार‍ जिन्‍होंने आपदा-काल में सबके मसीहा बनकर मदद का हाथ बढ़ाया।

अगर हम यह कहे कि उस काल में जिसका कोई भी नही था, उसके केवल सोनू सूद (Sonu Sood) थे। तो यह बिल्‍कुल भी अतिश्‍योक्‍ति नहीं होगी। यह हकीकत है कि भले ही रील लाइफ में सोनू सूद एक विलेन का रोल प्‍ले करते हो, लेकिन रियल लाइफ में वह एक बड़े हीरो (Real Hero) है।

चाहे विदेश से छात्रो को अपने घर लाना हो, आक्‍सीजन की व्‍यवस्‍था करनी हो आपदा काल में हर जगह सोनू सूद ने आगे निकलकर मदद का हाथ बढ़ाया। कई लोग यह सोच रहे थे कि उन्‍होंने सिर्फ पब्‍लिसिटी के लिये यह किया पर आज की न्‍यूज जानने के बाद इस तरह की बात पर आप कभी भरोसा नही करेंगे।

सोनू सूद वह स्‍टार जिन्‍होंने एक शख्‍स के दोनो हाथ ना होने पर कृत्रिम हाथ लगवाए

सोनू सूद आज भी लोगो के लिये एक मसीहा की ही तरह मदद का हाथ बढ़ाकर सबकी नजर में छा गये है। आज भी उन्‍होंने लोगो की मदद करनी नहीं छोड़ी। जिसकी कहानी आज हम लेकर आये है। उनके मदद करने के नेचर को देखकर वैसे तो बहुत से लोग उनसे मदद का आग्रह करते है।

वही मसीहा कहे जोन वाले सोनू सूद भी ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगो की हर वक्‍त मदद करने को तैयार रहते है। अभी हाल ही बात करे तो सोनू सूद ने एक व्‍यकति की सहायता की है। जिसके बाद से उनकी चर्चा और भी जोरो शोरो के साथ सोशल मीडिया पर हो रही है।

सोनू सूद ने जिस व्‍यक्‍ति की मदद की है उस शख्‍स का नाम राजू अली (Raju Ali) है। इस शख्‍स के दोनो ही हाथ नही थे। आप भी देखते होंगे कि जिनके दोनो हाथ ना हो (Amputated Hands) उसकी लाइफ कितनी परेशानियो दिक्‍कतो से भरी होती है।

राजू अली की जिंदगी भी कुछ ऐसे ही थी। अपनी परेशानी से तंग आकर राजू अली ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। राजू अली की सहायता के लिये सोनू सूद ने ज्‍यादा नही सोचा और तुरंत ही उनकी मदद के लिये आगे आये।

टवीटर यूजर ने सोनू सूद को टेग कर राजू अली की मदद के लिये लगाई थी गुहार

राजू अली की मदद के लिये विनय सक्‍सेना नाम के एक व्‍यकति ने टविटर पर एक ट्वीट किया। जिसमें उस व्‍यक्‍ति ने सोनू सूद जी को टैग करते हुये लिखा की सोनू भाई राजू अली के दोनो हाथ नही है। एक आप ही है जो उसकी परेशानी समझकर उसकी सहायता कर स‍कते है।

अन्‍त में शख्‍स ने लिखा भारत की अंतिम उमीद सोनू सूद। जब यह पोस्‍ट सोनू सूद ने पढी, तो वह तुरंत ही राजू की मदद के लिये आगे आये। उन्‍होंने राजू अली की मदद करते हुये उनको कृत्रिम हाथ लगवाने मे सहायता की। फिर उसके बाद सोनू सूद ने टवीट कर लिखा कि किसने कहा कि मिस्‍टर राजू अली के दोनो हाथ नही है।

जल्‍द ही एक राइटर की तरह फिल्‍म जगत में कदम रखने वाले है सोनू सूद

आपको बता द‍े कि सोनू सूद अब एक राइटर की तरह फीचर फिल्‍म में एंट्री करने वाले है। वह फीचर फिल्‍म जिसका नाम फतह है, उसके जरिये डेब्‍यू करने वाले है। यह फिल्‍म एक ऐसी फिल्‍म होगी जोकि एक सच्‍ची घटना पर बेस्‍ड होगी। यह फिल्‍म एक डिजिटल स्‍कैम्‍स पर आधारित होगी।

सोनू सूद ने बताया कि इस फिल्‍म की कहानी पर वह पूरे डेढ साल से वर्क कर रहे है। सोनू सूद कहते है कि ऐसा नही है कि में पहली बार किसी फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट लिख रहा हूँ, दरअसल कई फिल्‍मो की स्‍क्रीप्‍ट मे मै काम कर चुक हूँ। पर पहली बार यह होगा कि किसी फिल्‍म की स्‍टोरी की पूरा क्रेडिट में लूँगा।

सोनू सूद बताते है कि इस फिल्‍म के जरिये वह एक 100 प्रतिशत सही सच्‍चाई से ओत प्रोत कहानी लोगो के मध्‍य दिखाना चाहते है। आपको बता दे उनकी यह फिल्‍म जिसमे वह पहली बाद एक राइटर की तरह पेश हो रहे है वह 2023 में जुलाई अगस्‍त के मध्‍य में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here