
Photo Credits: Sonu Sood On Social Media
Mumbai: एक्टर सोनू सूद (Actor Sonu Sood) की जिस तरह से नेक काम में चर्चा होती है, उसी प्रकार उनकी चर्चा उनकी लग्जरी लाइफ को लेकर भी होती है। सोनू सूद दिल से अमीर होने के साथ साथ रियल लाइफ में भी काफी अमीर है। अभी हाल ही में सोनू सूद ने एक शानदार बीएमडब्ल्यू कार की 7 सीरीज कार खरीदी है। जोकि काफी लग्जरी कार है।
उनके कार लेने के बाद मे इसकी चर्चा हर जगह हो रही है। इस नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कार को खरीदने के बाद मे सोनू सूद ने अपनी एक फोटो पोज देकर खिचवाई है। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी डाला है। यह जो कार सोनू सूद ने ली है वह महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड है।
इस कार का नंबर 0007 है। इस कार का पंजीकरण एक माह पहले ही पूरा कर दिया गया है। कार की यह जो पोस्ट सोनू सूद द्वारा अपलोड की गई है, उसको बीएमडब्ल्यू इंडिया में होने वाली अपकमिंग कस्टमर का जो इवेंट है उसके प्रमोशन करने के उदृदेश्य से किया गया है।
सोनू सूद ने खरीदी लग्जरी बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज की कार
सोनू सूद जी की जो कार है वह 740 एलआईएम पेट्रोल के स्पोर्ट वरियेंट की है। जिसकी जो कीमत है वह 1.42 करोड़ की है। इस कार का रंग व्हाइट है। यह जो बीएमडब्ल्यू है वह सीरीज 7 की लग्जरी सेडान (BMW 7 Luxury Sedan) है। यह कार लॉन्ग व्हीलबेस का जो स्पेक है उसमें उपलब्ध है।
यह कार पूरे 6 सिलेंडर पेट्रोल तथा डीजल इंजन के साथ मे मार्केट मे मिलती है। इसमें 740 ली में 3 लीटर टर्बोचार्ज्ड का इंजन मिलता है। जिससे 335 बीएचपी का तथा 450 न्यूटन का टार्क पैदा होता है।
अन्दर कार में दिये गये है लग्जरी फीचर्स, जाने इसके बारे में
इस कार को 8 स्पीड के ऑओमैटिक गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। जिसकी सहायता से इसके पीछे वाले पहिए को काफी पावर भी मिलती है। इस कार में 740 ली के लग्जरी फीचर है। इसमें एडाप्टिव एयर सस्पेंशन है। इसमें 4 जोन क्लाइमेंट कंट्रोल के साथ में सॉफ्ट क्लोज डोर भी है। वही इसमें आगे तथा पीछे की और हवादार सीट भी है।
Luxury and performance are a duo for the history books.
The #BMW 7 Series Sedan.#THE7 pic.twitter.com/Gl5qTDUZXY— Dee (@BMW) August 18, 2019
इस कार में आगे तथा पीछे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट वाला सीट भी है। सीट मसाज का फंक्शन भी इस कार में दिया गया है। यह किट इसको काफी खास भी बनाती है। वही इस कार के पीछे वाली सीट में एंटरटेनमेंट स्क्रीन से संबंधित काफी कुछ फंक्शन मिलता है।
बीएमडब्ल्यू की आने वाले समय में 3 ओर नई कार भारत मे होंगी लॉन्च
यह जो कार है। उसको सोनू सूद जी द्वारा सोशल साइड पर अपलोड किये जाने का महत्वपूर्ण कारण यह है कि इसके द्वारा इवेंट का प्रचार हो सके। ऐसी खबर है कि बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की जो यह फले्गशिप लग्जरी सेडान है वह आने वाले साल में भारत में जो नया मॉडल कंपनी द्वारा लाया जायेगा उससे रिप्लेस हो जायेगी।
“Are you ready to Drift, Rock, Eat and Repeat?
Well then head over to Joytown at JLN stadium on the 10th and 11th of December for a one of a kind experience by BMW.
Have a great time Delhi! @bmwindia pic.twitter.com/TM7se20nez
— sonu sood (@SonuSood) December 1, 2022
अभी की बात करे तो नई जीन जो सेडान है वह अभी पहले से ही मार्केट में है। इसका कंपनी द्वारा अभी हाल में ही इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव लॉन्च किया गया है। वही आगे खबर है कि बीएमडब्ल्यू इंडिया आने वाले समय में भारत में अन्य 3 मॉडल को भी लॉन्च करेंगी। इसकी तैयारी कंपनी द्वारा पूरी कर ली गई है। इन कारो की बात करे, तो इसमें फेसलिफ्ट का एक्स7 अपडेटेड एम 340 आई तथा नया एक्सएम एसयूवी भी एड रहेगा।



