
Maharajganj: जीवन मे लोगों का सपना रोटी, कपड़े और मकान का होता है। यह वह चीजे है जो इंसान की आधारभूत जरूरतें होती है। इनके बीना लोगों का गुजारा नहीं हो पाता। हमारी सरकार इस बात को बहुत अच्छे से समझती है। इसलिए सरकार आम इंसान को यह आधारभूत जरूरत पूरा कराने के अपनी तरफ से हर सम्भव प्रयास करती है।
हम जानते है कि एक जरूरत पूरी होने के बाद व्यक्ति हमेशा दूसरी जरूरत को प्राप्त करने कि कोशिश करता है। कुछ ऐसी ही खबर आ रहीं है, यूपी के शामली से। जहां निवास करने वाले एक शख्स ने घर मिलने के बाद दूसरी डिमांड कि है।
यह खबर अनोखी इसलिए है, क्योंकि डिमांड एक जीवनसाथी मिलने की शख्स द्वारा की गई है। आज की हमारी कहानी सिर्फ ढाई फुट (2.5 Feet Hight) के यूपी के मोहम्मद शरीफ (Mohammed Sharif) की है। जिन्होंने सरकार से घर मिलने के बाद मे सरकार से एक जीवनसाथी मिलने की डिमांड कर दी है। आइए क्या है पूरी खबर विस्तार से जानते है।
ढाई फुट के मोहम्मद शरीफ ने सरकार से की अनोखी डिमांड
उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले ढाई फुट की लंबाई वाले शख्स जिनका नाम अजीम मंसूरी (Azim Mansuri) है। उनकी शादी होने के बाद में रायबरेली में निवास करने वाले मोहम्मद शरीफ के भी मन में शादी करने के अरमान जगे हैं।
ढाई फुट की हाइट के मोहम्मद शरीफ को जब सरकार कि तरफ से घर मिला, तो घर के मिलने के बाद मे उन्होने जिला प्रशासन से घर की तरह एक पत्नी (Wife) की भी व्यवस्था करवाने का आग्रह किया है।
मोहम्मद शरीफ ने अपने शहर के जिलाधिकारी से अपनी शादी सामूहिक विवाह के समय में करवाने कि गुहार लगा दी है। आपको बता दें कि मोहम्मद शरीफ महाराजगंज (Maharajganj) जिले में रहते है। मोहम्मद शरीफ जि का शारीरिक विकास अच्छे तरीके से नहीं हो पाया है।
मोहम्मद शरीफ की अब 40 साल की उम्र हो चुकी है। इतनी उम्र हो जाने के बाद भी उनकी उम्र केवल ढाई फुट कि हैं। कुछ काम न करने की वजह से उनको उनके परिवार वालों ने खुद के घर से निकाल दिया। जिसके बाद उन्होंने प्रशासन से आवास का आग्रह काफी समय पहले किया था। जो कि अब पूरा हो चुका है।
आवास मिल जाने के बाद मे, मोहम्मद शरीफ ने की अब घरवाली की डिमांड
जिला प्रशासन कि तरफ से उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत घर दे दिया गया है। लेकिन घर मिल जाने के बाद उन्हें अकेलापन काटने लगा। इस अकेलेपन को ही दूर करने के उद्देश्य से ही मोहम्मद शरीफ ने जिलाधिकारी जिनका नाम माला श्रीवास्तव है। उनके चौखट में दस्तक दिया है।
मोहम्मद शरीफ ने माला श्रीवास्तव जिला अधिकारी से पत्नि के लिए आग्रह करते हुए कहा है, वह Physical तोर पर पूरी तरह विकसित नहीं है। जिसकी वजह से ही उनको काम करने में काफी अक्षमता होती हैं। जिसकी वजह से ही उनको रिश्तेदार तथा उनको जानने वाले लोग उनके पेट के लिए कुछ ना कुछ इंतजाम कर देते हैं।
रोटी और आवास तो मिल गया, इसके साथ रोटी बनाने वाली की भी गुहार लगाईं
मोहम्मद शरीफ ने जिला प्रशासन से रोटी मिल जाने के बाद मे रोटी पकाने के लिए एक घर वाली की गुहार लगा दी है। मोहम्मद शरीफ द्वारा जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए यह कहा गया है कि उनको विभिन्न सरकारी योजना के चलते कई सुविधाए मिली है।
उनका कहना है कि विभिन्न आर्थिक मदद तो उनको मिली ही है, लेकिन उसके साथ ही साथ उनका निकाह कराया जाये यह उन्होंने बात रखी है। जिलाधिकारी द्वारा मोहम्मद शरीफ जी का जो प्रार्थनापत्र है।
उसके हिसाब से एडीएम प्रशासन का हवाला देकर उसमें जल्द ही कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। उनकी यह डिमांड कब पूरी होगी यह तो नहीं मालूम लेकिन उनकी अनोखी डिमांड ने सोशल साइट्स पर उनको वायरल जरूर कर दिया।



