अभिनेत्री Lara Dutta को इंदिरा गांधी के लुक में देखकर लोग चकित, मेकअप आर्टिस्ट को 21 तोंपो की सलामी

0
1273
Lara Dutta Bell Bottom
Lara Dutta is unrecognizable as Indira Gandhi in Bell Bottom Movie Trailer. Give this make-up artist a National Award, Twitter in awe of Lara Dutta's look in 'Bell Bottom'.

Image Credits: Twitter

Delhi: अभीनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक उपकमिंग मूवी खूब चर्चा में है। कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘बेल बॉटम’ का ट्रेलर (Bell Bottom Trailer) इस वक्त काफी छाया हुआ हैं। मंगलवार (3 अगस्त) देर शाम फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है, ऐसे में अब वो बस फिल्म रिलीज़ होने का वेट कर रहे हैं। इसी बीच ट्रेलर में दिखी लारा दत्ता ले लुक ने भी लोगों को हैरान कर दिया है।

फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) में लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक (Lara Dutta as Indira Gandhi) में दिखाई दे रही हैं, इस रोल के लिए अभिनेत्री का जो मेकअप और ट्रांस्फॉर्मेशन किया गया है, वो ज़बरदस्त है। अपने रोल में सटीक उतरने लिए लारा ने कितनी मेहनत की है, ये उनके लुक से साफ समझ आ रहा है। काले बालों के बीच में कुछ सफेद वालों की एक पट्टी, साड़ी पहनने की स्टाइल, चेहरे पर आव भाव हूबहू इंदिरा गांधी की तरह लग रहे हैं।

लारा दत्ता (Lara Dutta Look in Bell Bottom) का मेकअपन देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनके मेकअप आर्टिस्ट की भी खूब तारीफ की जा रही है। यूजर तो मेकअप आर्टिस्ट को नेशनल अवॉर्ड देने तक देने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर मेकअप आर्टिस्ट को को 21 तोंपो की सलामी देने का जिक्र कर रहे है। अभिनेत्री लारा दत्ता की फोटो जबरदस्त ट्रेंड कर रही है।

मंगलवार को ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर लारा ने अपने रोल के बारे में खुलकर बात की। लारा (Lara Datta) ने बताया कि ‘बेल बॉटम’ में उन्‍हें यह रोल कैसे मिला और इसके लिए उन्‍हें क्‍या-क्‍या तैयारियां करनी पड़ीं। बेल बॉटम का ट्रेलर देखने के बाद शायद ही किसी ने लारा दत्ता को पहचाना। जबकि तीन मिनट के ट्रेलर में वाणी कपूर और हुमा कुरैशी को भी स्‍पॉट किया गया।

ऐसे में दिल्‍ली में ट्रेलर लॉन्‍च के दौरान लारा दत्ता ने वहां मौजूद मीडिया से सवाल किया कि क्‍या कोई यह बता सकता है कि फिल्‍म में वह किस रोल में हैं, लारा ने मजाकिया अंदाज में कहा, यदि किसी ने बता दिया कि मैं फिल्‍म में किस रोल में हूं तो मैं उनकी फैमिली को मुफ्त में थ‍िएटर ले जाऊंगी।

बता दे की ‘बेल बॉटम’ फिल्म काफी समय के बाद पहली बिग बजट फिल्म होगी, जो थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म को 3D में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की रिलीज तरीख में कई बार बदलाव होने के बाद अब इसकी रिलीज डेट तय कर दी गई है। ये फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, जैकी भगनानी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

अक्षय कुमार की इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से Wait किया जा रहा था। लेकिन अब जाकर दर्शकों का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। ट्रोलर को देख दर्शकों को फिल्म देखने का उत्साह बढ़ने वाला है। बीते दिन ही अक्षय कुमार ने फिल्म के से अपने किरदार का परिचय करवाया था। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘तेज याददाश्त, नेशनल लेवल शतरंज खिलाड़ी, गाना सिखाता है, हिंदी, इंग्लिश, जर्मन बोल लेता है।’ इसके साथ ही उन्होंने ट्रेलर के रिलीज की तारीख भी बताई थी।

अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम खास होने वाली है। यह फिल्म 3D में रिलीज होगी। जो आपके सिनेमाघर में फिल्म देखने के अनुभव को पूरी तरह से बदल देगी। अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ यह अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था। अक्षय ने लिखा था- 19 अगस्त को पूरे फील के साथ थ्रिल अनुभव करना। बेल बॉटम 3D में आ रही है।

आईएएनएस से बातचीत में वाणी कपूर ने अक्षय कुमार के साथ काम करने के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं खुशकिस्तम हूं कि मुझे हिंदी सिनेमा के आइकॉन अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला। मैं मुझमें उनका विश्वास दिखाने के लिए शुक्रगुजार हूं। बेल बॉटम में मेरा रोल छोटा है मगर बहुत प्रभावशाली है। आपको बता दें बेल बॉटम की शूटिंग बीते साल महामारी में हुई थी। विदेश जाकर पूरी टीम ने फिल्म की शूटिंग खत्म की थी। सोशल मीडिया पर टीम ने इस बात की जानकारी भी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here