21 साल देश की सेवा करने के बाद पहंचे अपने गांव तो गांव-वासियों ने अपनी हथेलियां बिछा कर किया स्वागत

0
885
Army Jawan Story
Army, BSF Jawan Nirbhay Singh Chouhan retirees get rousing welcome in to MP villages. village people welcome Indian Army Jawan who retirees from BSF.

File Photo

Bhopal: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी के रहवासी निर्भय सिंह चौहान (Nirbhay Singh Chouhan) ने देश सेवा के रूप में सेना में अपने 21 साल की सर्विस पूरी कर अपने नगर ठीकरी पहुंचे। नगर वासियों ने उनके स्वागत के लिए अपनी हथेलियां बिछा दीं ओर उनका स्वागत किया। लोगों ने सैनिक का ऐसा अभूतपूर्व स्वागत कभी नहीं देखा। जिसका हर कोई कायल भी हो गया।

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले (Barwani Madhya Pradesh) में भारतीय सेना (Indian Army) से 21 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद अपने घर लौटे सैनिक (Soldier) का नगरवासियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। लोगों ने सैनिक के स्वागत के लिए अपनी हथेलियां तक को जमीन पर बिछा दीं। गृह प्रवेश के साथ-साथ लोगों ने डीजे और ढोल-नगाड़े पर नाचते-गाते हुए पूर्व सैनिक को घोड़े पर बिठाकर पूरे नगर का भ्रमण भी करवाया।

गांव के लोगों ने और परिवार वालो ने गोपी विहार कॉलोनी से सार्थक नगर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की स्वागत यात्रा ढोल नगाड़े और DJ के साथ निकाली। इसमें निर्भय सिंह घोड़े पर बैठे थे। लोग DJ पर बज रहे देशभक्ति के तरानों की धुनों पर नाच गा कर और हाथों में तिरंगा लहरा कर मातृभूमि के लिए प्रेम प्रदर्शित कर रहे थे। इतना ही नहीं जब सैनिक अपने घर के अंदर पहुंचे, तो लोगों ने अपनी हथेलियां बिछा दीं उनके प्रवेश में।

सेना में हेड कांस्टेबल रहे निर्भय सिंह का बताना है कि, इस सम्मान की मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। लोगों ने अपनी हथेलियों पर मेरे कदम रखकर मुझे घर प्रवेश भी कराया। यह मेरे लिए बहुत ही ज्यादा सम्मान की बात है। मैं इसका सबका बहुत आभारी हूं।

निर्भय सिंह का कहना है कि, जिस तरह मेरा स्वागत हुआ है मुझे बहुत भव्य लगा। अब मैं अपने उम्र के तीसरे पड़ाव में हूं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं अब देश सेवा के बाद समाज सेवा जरूर करूंगा। दिल में मेरे लिए हमेशा से देश सेवा रही है। इसी उद्देश्य से अब जाकर में समाज सेवा भी करूंगा। मातृभूमि की भी सेवा करूंगा। मेरी यही इच्छा रही है कि मुझे सेवा का मौका मिले। तब मै सेवा करूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here