वाह पानी से चलेंगी बाइक और कार, प्रयागराज में ऐसा पहला कारखना लगेगा, इनका ड्रीम प्रोजेक्ट जानें

0
758
Green hydrogen plant Prayagraj
Now cars and bikes will run on water. first green hydrogen plant will be set up in Prayagraj, Minister Nitin Gadkari announced: Ek Number News

Presentation Photo

Prayagraj: अब लोग महंगा पेट्रोल और डीज़ल भरवा कर पक चुके हैं। अपनी गाड़ियों के ईंधन के तौर पर लोग दूसरे ऑब्शन खोजने लगे है। ऐस में अब आने वाले समय में कार और बाइक पेट्रोल-डीजल से नहीं, बल्कि पानी से चलने वाली हैं। इन कारों का उत्पादन भी किया जायेगा, तो कारखाना भी खोला जायेगा। इसका पहला कारखाना उत्तर प्रदेश में लगेगा।

इन कारों का पहला कारखाना उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लगाया जाएगा, इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) ने हाल ही में दी है। गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) के लिए प्रयागराज (Prayagraj) में कारखाना लगेगा, जहां पानी से ऑक्सीजन और हाइड्रोजन को अलग कर ईंधन बनाया जाएगा।

इस कारखाने के लगने से लोगों को रोजगार हासिल हो सकेगा और सस्ती कीमत में ईंधन भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए, इसके लिए गन्ने से इथनॉल बनाया जा रहा है और अब गाड़ियां इथनॉल से चलेंगी। इसके अलावा ग्रीन हाइड्रोजन से भी गाड़ियां (Cars will run by Green Hydrogen) और ट्रेनें चलेंगी।

श्रृंगवेरपुर धाम में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर कहा कि यमुना नदी पर सी प्लेन (Sea Plane) चलेगा और दूसरे चरण की योजनाओं का शिलान्यास करने जब मैं प्रयागराज आऊंगा, तो आपसे वादा करता हूं कि सी प्लेन से ही आऊंगा।

बता दें की इससे पहले नितिन गडकरी ने राम जन्मभूमि अयोध्या से भगवान श्री राम के वनवास स्थल चित्रकूट को जोड़ने वाले राम वन गमन मार्ग का उन्होंने शिलान्यास किया। गडकरी ने प्रयागराज को करोड़ों की 400 दूसरी परियोजनाओं की भी सौगात प्रदान की।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भगवान राम के सेवक के रूप में यह कार्य करने आया हूं। उन्होंने कहा कि 5000 करोड़ की लागत से 251 किलोमीटर लंबा राम वन गमन मार्ग बनेगा। इसके पहले फेज में 75 किलोमीटर के हिस्से का शिलान्यास आज हुआ है, जो कि 2118 करोड़ की लागत से बनेगा।

उन्होंने कहा है कि राम वन गमन मार्ग बन जाने से ढाई से 3 घंटे में अयोध्या से चित्रकूट की दूरी तय हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या से रामेश्वरम तक भी सड़क बनेगी। नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से भी अच्छी बनाकर दूंगा। उन्होंने कहा कि यह विकास योजनाएं तो अभी ट्रेलर हैं फिल्म अभी बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here