बिहार में इस काम के बाद पटना सिर्फ ढ़ाई घंटे में पहुँच पाएंगे, 35 सौ करोड़ से फोरलेन सड़क बनेगी

0
2868
Road From Patna To Sasaram Via Ara
The Central Government has given a big gift to Bihar. This road will be a greenfield for Sasaram via Patna to Ara. New Road From Patna To Sasaram Via Ara in Hindi.

Presentation File Photo

Patna: इन दिनों बिहार में जमकर विकास कार्य चल रहा है। बिहार में सड़क और पल बनने का काम किया जाना है। अभी बिहार में फोर लेन सड़क भी बनाई जनि है। सासाराम-आरा से पटना का सफर करने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान देने वाली खबर आई है।

पटना से सासाराम (Patna To Sasaram) जाने में करीब 6 घंटे का समय लगता है। यहाँ पर फोरलेन सड़क (Four lane Road) बनने के बाद यह दूरी केवल ढाई घंटे की बन जाएगी। ऐसा अनुमान है की 2022 के अंत तक पटना से आरा होते हुए सासाराम जाने वाले फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य चालु हो जायेगा।

आने वाले दिनों में यह फोर लेन सड़क (Four Lane Highway) देखने को मिलेगी। इस सड़क निर्माण को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। आरा में भूमि अधिग्रहण का जरुरी काम ख़त्म हो गया है। अब आगे पंचायत चुनाव समाप्त होते ही एक रिपोर्ट को तैयार कर एनएचएआई के पटना दफ्तर में भेजी जाएगी।

फोरलेन सड़क निर्माण के लिए बिहार के 40 गांव की कुछ जमीन ली जाएगी। जिन जगहों की रिपोर्ट तैयार की गई है, इनमे पीरो, तरारी, गड़हनी, चरपोखरी और उदवंतनगर प्रखंडधिकारी ने खाता, खेसरा और रकबा का नाम है।

बिहार के अधिकारियों ने मीडिया को बताया की सड़क निर्माण के लिए 40 गांव की 164.74 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाएगी। भोजपुर जिले के उदवंतनगर से चांदी से होते हुए फोरलेन सड़क जाएगी। विभाग अधिकारी के मुताबिक अभी प्रारंभिक रिपोर्ट बन गई है। यह सड़क आरा से सासाराम जाने वाली रेलवे लाइन की पूर्व सीमा से होकर गुजरेगी।

फिर लोगो को मुआवजा देने के लिए 3-C रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस सड़क के बन जाने के बाद सबसे ज्यादा फायदा आरा हो होगा और आरा सड़क जाम से आज़ाद हो जायेगा। आरा के साऊथ जिससे से होते हुए पटना जाने के लिए गाड़ी बिना आरा होते हुए ही पटना चली जाएगी। इससे लोगो को बड़ी राहत मिलेगी।

उनके बाद पटना के रास्ते होते हुए आरा से सासाराम (Patna To Sasaram Via Ara) तक जाने वाली इस सड़क को फोर लेन और सिक्स लेन बनाया जाएगा। अरवल के रास्ते सोन नदी (Sone River) पार कर यह शहर भोजपुर के सहार में चला जायेगा। सोन नदी पार करने के लिए एक पुल को सिक्स लेन भी बनाया जाएगा। फिर पीरो, हसन बाजार, गड़हनी, विक्रमगंज, नोखा, संझौली होते हुए सासाराम से आगे सुअरा में जाकर NH 2 रोड से वाराणसी जाने वाली सड़क से जुड़ेगी।

मीडिया सूत्र बताते है की राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 130 किलोमीटर लंबे फोर और सिक्स लेन सड़क निर्माण पर लगभग 3500 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस काम के होने के बाद बिहार में सड़क मार्ग बहुत ही सुगम हो जायेगा। इससे आवक जावक आसान और तेज़ होने के व्यापर भी बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here