
Demo Photo Used
Delhi: हम सब बखूबी जानते हैं कि कार या बड़ी गाड़ी का ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाना हो, तो RTO के कितने चक्कर लगाने पड़ते हैं, फॉर्म भर के अप्लाई करने से ले के एग्जाम और ड्राइविंग टेस्ट तक बहुत सारे पैरामीटर्स से हो कि गुजरना पड़ता है।
जिसके चलते एक आम आदमी इन फॉर्मेलिटीज के चक्कर मे उलझने से अच्छा किसी ब्रोकर या एजेंट के जरिये काम करवाना उचित समझता है, जिससे समय पे लाइसेंस बन सके और इस प्रक्रिया में बहुत सारा पैसा कॉमिशन में देना पड़ जाता है, परंतु अब इन सब कि कोई जरूरत नही सरकार की नयी योजना के अनुसार घर बैठे ही आप बनवा सकते हैं लाइसेस और बिना टेस्ट दिए पास कर सकेंगे अपना एग्जाम।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिये करनी पकड़ती थी मशक्कत लगाने पड़ते थे ब्रोकर्स के चक्कर
पुरानी व्यवस्था के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस हेतु 2 स्टेप्स में अप्लाई करना होता था। पहला फिजिकल फॉर्म भर के जमा करना फिर इंस्ट्रक्टर को गाड़ी चला के दिखाना जिसमे बहुत अधिक समय लगता था इसे सुविधाजनक बनाने के लिये सरकार ने 2 नये नियम ले आयी हैे।
अब ड्राइविंग लाइसेंस को घर बैठे Sarathi वेबसाइट के जरिये अप्लाई कर सकते हैं एवं सेल्फ ड्राइविंग टेस्ट देने की बजाय सिम्युलेटर बेस्ड ड्राइविंग सेंटर्स से बिना गाड़ी चलाये तैयार पास हो सकेगा। आइये जानते हैं कैसे।
कैसे करें ड्राइविंग लाइसेंस के लिये अप्लाई कहाँ देना होगा एग्जाम
आपको बात दें कि ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के लिये आपको अपने मोबाइल पे ओपन करना होगा ‘http://sarathi.parivahan.gov.in’ वेबसाइट। फिर इसमें दिये ऑनलाइन फॉर्म में अपनी बेसिक डिटेल्स फिल करें जैसे नाम, जन्म तारीख अड्रेस इत्यादि।
इसके साथ ही आपके सिग्नेचर की फ़ोटो और पासपोर्ट फ़ोटो को अपलोड कर फॉर्म को सबमिट करें। इस प्रक्रिया के तुरंत बाद आप लाइसेंस की फीस को भी ऑनलाइन ही पाय कर सकते हैं नेटबैंकिंग या यूपीआई द्वारा, अब बारी है ड्राइविंग टेस्ट की।
सिम्युलेटर से करनी होगी ड्राइविंग की ट्रेनिंग नही जाना पड़ेगा RTO आफिस ड्राइविंग टेस्ट देने
आज सही ड्राइविंग स्किल्स न होने एवं ट्रैफिक नियम के सही जानकारी न होने के वजह से ही ढेरों एक्सीडेंट हो रहे हैं इसीलिये अब छोटे 4 व्हीलर अर्थात लाइट मोटर व्हीकल्स या बड़े व्हीकल्स को चलाना सीखने के लिये एक खास सिम्युलेटर और डेडिकेटेड ट्रैक के जरिये उच्च ट्रेनिंग सेंटर्स में सिखाया जाएगा। इस कोर्स की अवधि 4-6 सप्ताह या 29-38 घंटे होगी वाहन के अनुसार, जिसमें थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनों तरीके से ट्रैनिंग दी जाएगी।
इन्डस्ट्री की जरूरत अनुसार बनेंगे प्रोफेशनल ड्राइवर
भारत देश तेजी से प्रगति कर रहा देश की सड़कें भी 2 लेन से 4 लेंन व एक्सप्रेस वे पे कन्वर्ट की जा रही हैं, जिससे गुड्स का तेज ट्रांस्पोर्टेशन किया जा सके, इसके लिये ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्रीज में स्किल्ड ड्राइवर्स की मांग बढ़ती जा रही है।
इस उच्च ट्रेनिंग सेंटर्स में इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार डेडिकेटेड ड्राइवर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम होंगे, जिससे स्किल्ड ड्राइवर्स की मांग को पूरा किया जायेगा। तो यदि आपने अपना लाइसेंस नही बनवाया है, तो देर किस बात की मोबाइल उठा के अभी Sarathi वेबसाइट के जरिये अप्लाई करें, ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तो, परिवार के साथ शेयर करें।



