उत्तराखंड में आप इस जगह आकर आकाशगंगाओं से बात कर सकते हैं, यहाँ सूर्यास्त और सूर्योदय भी देखें

0
1511
Chaukori trip
Chaukori beautiful tourist destination near Nainital Uttarakhand. All about Chaukori Hill Station in Hindi. We provide you complete tourist guide.

Nainital: बर्फीले इलाके आम जनता के बीच काफी चर्चित है। काफी सारे लोग अपनी छुट्टियां मनाने के लिए इन इलाकों में जाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इन्हीं में उत्तराखंड (Uttarakhand) वो राज्य है, जहां पर कई सारी ऐसी जगह है, जहां हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है।

खूबसूरत नजारों से भरा उत्तराखंड राज्य के अंदर कई सारे ऐसे शहर है, जहां लोगों का तांता देखने को मिलता है जैसे मसूरी, नैनीताल, कौसानी, कॉर्बेट पार्क आदि इन जगहों पर ना केवल स्वदेशी, बल्कि विदेशों से भी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।

यह जगह और यहां की वादियां काफी चर्चित है, परंतु कुछ ऐसी खूबसूरत वादियां भी है, जो चर्चित नहीं है, परंतु खूबसूरती के मामले में चर्चित वादियों से आगे हैं, इन्हीं में से एक है चौकोड़ी। भले ही चौकोड़ी (Chaukori) का नाम मसूरी नैनीताल (Nainital) जितना मशहूर नहीं है।

यह स्टेशन घुमक्कड़ओं के लिए किसी स्वर्ग से भी बढ़ कर होगा। तो आइए आगे के लेख में इस जगह के बारे में विस्तार से जाने। यदि आप भी चौकोड़ी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है।

चौकोड़ी के बारे में और अधिक जानकारी

उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आने वाला पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत आने वाला चौकोरी गांव काठगोदाम से करीब 180 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चौकोरी गांव अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।

यहां के बांझ चीड़ बुरांश ओक देवदार के घने जंगल के ऊपर बर्फ के पहाड़ है, हरे भरे पेड़ों के बीच सफेद बर्फ के पहाड़ एक अलग ही दृश्य दिखाई पड़ता है। इस गांव में काफी सारे फलदार वृक्ष है। इसके साथ ही इस इलाके के चाय के बागान अपने आप में ही इस जगह की खूबसूरती को प्रदर्शित करते हैं।

यूरोप की बेहतरीन चाय के बागान है चौकोरी में

चौकोरी (Chaukori Hill Statio) के चाय बागानों से गांव का काफी पुराना इतिहास जुड़ा हुआ है। जब भारत में ब्रिटिश का शासन था। उस समय चौकोरी के उद्योगपति दान सिंह मालदार ने चौकोरी के प्रसिद्ध चाय के बागानों में विश्व की सबसे उम्दा चाय को उगाया था। उस चाय ने चीन की सुप्रसिद्ध चाय को भी मात दे दिया था।

मालदार के द्वारा उगाई गई चाय ने चीन की चाय का वर्चस्व पूरी तरह समाप्त कर दिया था। भले ही देश मैं चाय का ज्यादा कोई महत्व ना हो, परंतु आज भी यह जगह चाय की किस्म के बागानों के लिए आज भी प्रसिद्ध है। इस गांव की शान दान सिंह मालदार और उनके उद्यमों के अवशेषों को आज भी संरक्षित करके रखा है।

चौकोड़ी से आकाशगंगा (Galaxy) को करीब से देखा जा सकता है

चौकोरी गांव से हिमालय की श्रृंखला का विस्तार बहुत ही पास से देखा जा सकता है, इस गांव से आप पंचाचूली, नन्दाकोट, त्रिशूल, थरकोट, मैकतोली और नन्दादेवी की चोटियां (Nanda Devi Peak) के खूबसूरत दृश्य काफी आसानी से और स्पष्ट दिखाई पड़ते हैं।

यह जगह एक विशेष प्रकार का सनसेट पॉइंट है, जहां से आप सूर्यास्त और सूर्योदय के जबरदस्त नजारे देख सकते हैं। इसके साथ ही आप इस गांव के आसमान में रात के वक्त आकाशगंगा को काफी करीब से देख सकते हैं।

रात के वक्त सितारों से भरे आसमान को देख कर ऐसा लगता है, मानो आसमान हमारे सिर से एक हाथ की दूरी पर है। यह दृश्य काफी खूबसूरत और अलौकिक होता है।

चौकोड़ी गांव, धरती का स्वर्ग

लोगों ने इस गांव को एक कटोरे की संज्ञा दी है, जिसमें कुदरत के सारे नगीने उस कटोरे के अंदर मौजूद हैं। चौकोरी गांव के आसपास की जगह महाभारत काल की कथा से संबंध रखती है।

जिसके चलते प्राकृतिक सौंदर्य के साथ धार्मिक दृष्टि से भी यह क्षेत्र काफी ज्यादा विख्यात है। इस इलाके में ढेरों मंदिर हैं जैसे बुबू का मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, नकुलेश्वर मंदिर, अर्जुनेश्वर शिव मंदिर, नागमंदिर, कपिलेश्वर, महादेव आदि जो अपने शक्तियों और चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here