
Jodhpur: दुनिया में कोई भी ऐसा इंसान नहीं होगा, जिसे घूमना पसंद न हो और जब हर जगह खूबसूरत नज़ारे वादियां, पहाड़, प्राकृतिक और मानव निर्मित तरह तरह की चीज़ें हो तो इंसान खुद को घर में पैक करके नहीं रख सकता। हर नई चीज लोगो में उत्साह जागती है, उसे एक बार जरूर करने के लिए प्रेरित करती है।
अक्सर लोगो को अपनी डेस्टनी तक पहुचने के लिये सुविधाजनक परिवहन ही भाते है और ट्रेन सबसे सुबिधाजनक है, तो स्वाभाविक है कि लोग ट्रैन का सफर करना ज्यादा पसंद करते है। परंतु क्या आपने कभी सोचा है, बस से सफर करने के बारे में। क्या आप जानते है बस का सफर भी एक अलग मजा देता है, राहों पर दिखने वाले शानदार नज़ारे खिड़की से आती ठंडी हवा एक अलग ही अहसास देती है।
क्या आप भी बस से एक लंबा सफर (Longest Bus Journey) करना चाहते है? यदि हाँ, तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी बस के बारे में बताएंगे, जो 36 घंटो में 4 राज्यो में घुमाएगी। आपके लिए जानना जरूरी है कि ट्रेन आपको केवल प्लेट फ़ॉर्म तक ही पहुचाती है, उसके बाद आपको बस या ऑटो से ही आगे का सफर तय करना होता है, बस आपको दूर दूर स्थित गाँव तक ले जाती है।
जाने एक बस इतना लंबा सफर तय कर सकती है और उसके सुहाने रास्ते
जानकारी के अनुसार आपको सबसे लंबा सफर तय करने वाली बस जोधपुर, राजस्थान से लेकर बंगलोर, कर्नाटक (Bangalore to Jodhpur) तक ले जाती है और आपको वापस भी साथ लेकर आती है। इसकी खास बात यह है कि ये बस आपको भारत के पश्चिमी तट बहुत से सुन्दर नज़ारे को दिखाते हुए ले जाती है। सुन्दर दृश्यों के कारण ही लोग इस बस में यात्रा करने के लिए उत्साहित होते है।
यदि आप भी इस बस के सफर को एन्जॉय करना चाहते है, तो आप भी तैयार हो जाइये अपने भारत देश की संस्कृति के और करीब आने के लिए। आप इस सफर में जानेंगे की आपके देश में क्या क्या है। इसके साथ ही आप जानेंगे की भारत के दक्षिणी तट में आम लोग अपना जीवन किस तरह से यापन करते है।
यह यात्रा आपके लिए काफी लंबी होगी करीब 2000 किलोमीटर और यही बस आपको भारत के चारो राज्य, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्णाटक घुमाएगी। यह यात्रा 36 घंटों में पूरी हो जाती है और यात्रा में खर्च किया पैसा पूरा बसूल हो जाता है।
इस सफर में कोन से नज़ारे देखने मिल सकते है
इस बस के माध्यम से आप भारत के कई ऐसे शहरों में घूमेंगे, जहाँ लोग पर्यटक स्थल मानकर घूमने आते हैं। अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, नाशिक, मुंबई और पुणे ये कुछ शहर है, जहाँ से यह बस गुजरेगी। परंतु आप निश्चित रूप से बस यात्रा करते समय रास्ते में काफी सुन्दर नज़ारे देखने मिलेगे।
यह बस समुद्रारी किनारों पर की काफी दूर तक जाती है, आप उन्हें भी देख सकेंगे। खाने पीने के लिए बस रास्तें पर पड़ने वाले बहुत से छोटे होटल और ढाबों में कुछ समय के लिए रुकती है। उन ढावे और होटलों में हर प्रकार का खाना मिलता जिसे खा कर आप उस जगह के फेन बन जाएंगे।
चूकीं आप भारत के 4 राज्यों में सफर करेंगे, तो हर राज्य का स्वाद चखने आपको जरूर मिलेगा। इसके अलावा भी कई और बसें हैं, जो केवल प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर ही रुकती हैं, समय के अभाव के चलते वे बसें छोटी छोटी जगह नहीं रुक सकती।
मस्ती भरा सफर
आपका सफर इस बात पर निर्भर होता है की आपने सफर के लिए कोन सी टिकट की है। क्योंकि इस सफर के लिए ढेर सारे रास्ते है लंबे और छोटे भी। रास्तो की जानकारी और आपकी बस कहा से और कितना समय लेगी इन सब की जानकारी आप ऑनलाइन ले सकते है।
वेबसाइट के माध्यम से आप संपूर्ण जानकारी जान सकते है। बस द्वारा तय किया जाने वाला सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत रास्ता 1935 किलोमीटर का है और इस सफर की समयावधि 36 घंटे। सफर पर जाने वाली बस कुछ इस प्रकार होते हुए जाएगी, जोधपुर-पालनपुर-अहमदाबाद-वापी-मुंबई-पुणे-कोल्हापुर-हुब्बली-बंगलोर आदि।
सफर और बस को बुक करने का आसान तरीका
बसंत ऋतु यानि फरवरी से मार्च और पतझड़ के समय यानि अक्टूबर से नवंबर के बीच यह सफर काफी सुहावना होता है। उस समय मौसम स्थिर होता है न ठंडा ना गर्म। इसलिए आपकी बस यात्रा एक दम शानदार होगी। बसंत के मौसम में आप यदि यह सफर करेंगे, तो आप इस सफर को कभी भूल नहीं सकेंगे।
आप बस यात्रा मानसूनी मौसम में भी कर सकते है, क्योंकि महाराष्ट्र और कर्णाटक में बारिश के समय पर रास्ता बंद होने जैसी कोई परेशानी नहीं आती। आपके पास बहुत से ऑप्शन है, आप अपनी सुविधा के हिसाब से भी बस चुन सकते है। बसों की टिकट की कीमत 1500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक होती है। इस बस बुकिंग के लिए ढेर सारी वेबसाइट हैं, जो निम्न है Goibibo, SRS Booking, Paytm, and VRL Travels आदि।



