
Photo Credits: Social Media
Madhubani: कुछ दंपत्ति अपने बच्चे की जन्म या उनके जन्मदिन के अवसर पर बहुत खुश होते हैं और बड़े बड़े गिफ्ट देते हैं। आपने गिफ्ट के नाम पर महंगे आइटम, घर, गाड़ी, वर्ल्ड टूट देते तो सुना होगा। अब बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) जिले से एक खबर आई है।
यहाँ के झंझारपुर (Jhanjharpur) के एक डॉक्टर दंपती (A Doctor Couple) ने अपनी बेटी को बड़ा ही शानदार गिफ्ट दिया है। डॉ. सुरविंदर कुमार झा और डॉ सुधा झा ने अपनी बेटी आस्था भारद्वाज के लिए चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है। यह तोहफा उन्होंने अपनी बेटी आस्था के 10वें जन्मदिन पर दिया है।
पेशे से कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुरविदंर (Dr. Surbinder Kumar Jha) ने एक स्थानीय अख़बार को बताया, ‘हमारे खानदान में कई पीढ़ियों के बाद बेटी का जन्म हुआ है। हमारी बेटी का चेहरा चांद के जैसा था। उसके लिए चांद पर जमीन से कम क्या गिफ्ट होना चाहिए।
इस पूरी प्रक्रिया में बहुत वक़्त लगा। 1.5 साल की कड़ी मेहनत के बाद जनवरी 2022 में अमेरिका की लूना सोसायटी इंटरनेशनल ने डॉक्युमेंट्स सेंड किये, तब जाके राहत मिली। डॉ सुरविंदर कुमार झा ने अख़बार को कहा की यह आईडिया हमें 2015-16 में गुजरात के एक व्यापारी से मिला था।
उन्होंने अपनी 6 माह की बेटी नव्या के लिए चांद पर एक जमीन (Land On Moon) खरीदी थी। इसके अलावा नव्या सबसे कम उम्र की लूनर सिटीजन बन गई थी। इसी खबर से उन्हें काफी प्रेरणा मिली और उन्हें भी अपने बेटी को यह यूनिक तोहफा देने का विचार आया। उन्होंने फैसला किया कि वे भी अपनी बेटी (Aastha Bhardwaj) के लिए भी चांद पर जमीन खरीदेंगे।
उन्होंने (Doctor Surbinder Kumar Jha) बताया कि बेटी और बेटा दोनों ही बहुत अनमोल होते हैं। अब इसके लिए हमें दादा या नाना का फ़र्ज़ भी निभाना हो, कोई फर्क नहीं पड़ता है। अब इन्हे कुछ खास उपहार देने का इरादा बना लिया था।
इस पूरी प्रोसेस को लेकर उन्होंने बताया कि करीब 1.5 साल पहले इसके लिए लूना सोसायटी (Luna Society of California) को ई-मेल कर कांटेक्ट किया था। इसके बाद स्वयं का और बेटी का पासपोर्ट बनवाकर वेरिफाई करवाया। वेरिफिकेशन के बाद एंबेसी से भी कांटेक्ट किया।
एंबेसी से क्लीयरेंस प्राप्त के बाद फिरसे लूना सोसायटी को ई-मेल किया। वहां से रज़ामंदी मिलने का मेल आया। इसमें बताया गया कि Latitude 23°34’8″ South × Longitude 7°57’50” West पर Sea of Clouds में चांद पर जमीन बेटी के नाम कर दी गई है।
Madhubani: Parents gifted land on the moon to the first daughter born in the family.
A doctor couple from Jhanjharpur, Madhubani has gifted their daughter on her 10th birthday by buying one acre of land on the moon. pic.twitter.com/B91QksjAgf— sanatanpath (@sanatanpath) March 8, 2022
उन्होंने चाँद पर ज़मीन के लिए पेमेंट भी किया और कूरियर के ज़रिये जो डॉक्युमेंट्स आए थे उन पर बेटी का साइन कराकर वापस फैक्स किया। उन्होंने आगे बताया कि जम्मू के कटरा में वैष्णो देवी माता रानी के दरबार में 25 फरवरी 2022 को बेटी को सर्टिफिकेट सौंप दिया।
The couple has handed over the registry paper to the daughter as a gift. Dr. Surbinder Kumar Jha and Dr. Sudha Jha, living in Jhanjharpur RS, were the couple who gave this unique gift to Aastha Bhardwaj, studying in class V. Both of them are working in a private nursing home. pic.twitter.com/XHgMz5HuWN
— sanatanpath (@sanatanpath) March 8, 2022
झा ने जानकारी दी की अमेरिका के लूना सोसायटी (Luna Society America) ने कई डॉक्युमेंट्स सेंड किये हैं। उनमें बेटी के लिए चांद पर जाने का एयर टिकट भी मिला है। इसके अलावा माता-पिता की तरफ से मिले गिफ्ट का एक पोस्टकार्ड भी मौजूद है।
पेमेंट की बात करे तो उन्होंने चाँद पर ज़मीन लेने की रजिस्ट्रेशन फीस PayPal app के माध्यम से की है। बाकी हमें कीमत का बता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा की इससे अन्य माता-पिता को अपनी बेटियों के लिए कुछ ऐसा करने की प्रेरणा पाएंगे और कुछ का कुछ अच्छा या यूनिक जरूर करेंगे।



