उत्तराखंड में छिपा है यह बहुत ही खूबसूरत गाँव ‘बनलेखी’, अब तक लोगो की नज़रों से दूर रहा, देखें

0
1662
Banlekhi Village
Uttarakhand beautiful village Banlekhi info. Near Nainital a tourist place village Banlekhi will attract you. Its awesome nature in India.

Nainital: ज्यादातर लोगों को पहाड़ की खूबसूरती खुब पसंद आती है, क्योंकि पहाड़ हर मौसम में खूबसूरत लगते है। गर्मी के मौसम में वहां का सुकून लोगों को काफी पसंद आता है और ठंडी के मौसम में पहाड़ों पर गिरने वाली बर्फ लोगों के मन को अच्छी लगती है।

अक्सर लोग उन पहाड़ी इलाकों में जाते हैं, जहां पर उस जगह का खूब नाम होता है और उसकी पहचान होती है छुट्टियां मनाने सब लोग शांति और सुकून की तलाश में होते हैं। उस समय वही फेमस जगहों में लोगों की भरमार होती है, साथ में फेमस होने के कारण उस जगह का किराया और होटल खाना पीना सब कुछ काफी महंगा होता है।

दोस्तों यदि आप किसी पहाड़ी इलाके में जाने की सोच रहे हैं, तो हम आपको आज एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे। जिसके बारे में तो अभी गूगल भी नहीं जानता उस जगह में प्रसिद्ध जगहों के अपेक्षा किराया खाना-पीना और रहने का खर्चा भी कम होगा और साथ ही वह जगह खूबसूरती के साथ-साथ शांत और सुहावनी होगी।

जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं, नैनीताल के काठगोदाम से 40 कि.मी. दूर बसे बनलेखी गाँव की जहां की खूबसूरती किसी हिल स्टेशन से कम नहीं। यह गांव चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है और आप यहां पर झरने हरे-भरे मैदान के साथ-साथ शांति और सुकून से भरा माहौल मिलेगा। आइए आगे के लेख में जाने इस गांव में और क्या खास है।

जाने बनलेखी गांव की खूबसूरती के बारे में

बंलेखी गांव (Banlekhi Village) उत्तराखंड का सबसे पुराना गांव है। इस गांव में आप उत्तराखंड (Uttarakhand) की खूबसूरती को और यहां की संस्कृति को काफी अच्छे से देख सकते हैं, क्योंकि बंलेखी गांव चारों तरफ पहाड़ ही पहाड़ है। इस जगह में आपको पहाड़ों के साथ-साथ झरने की खूबसूरती को देखने का मौका भी मिलता है। साथ में यहां के लोग अतिथियों को भगवान समझते हैं।

वे काफी हर्षित होकर उनके गांव में आने वाले अतिथियों का स्वागत करते हैं और उनकी देखभाल भी करते है। यदि आप इस जगह के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस गांव की सड़कों पर पैदल चलकर स्थानीय लोगों से बातचीत करके काफी कुछ जाने का मौका मिलता है।

बंलेखी गांव का खूबसूरत वाटरफाॅल: भालू गाद

बंलेखी गांव से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर भालू गाड़ वॉटरफॉल बना हुआ है। इस जगह की खूबसूरती अपने आप में ही एक करिश्मा है। वैसे तो यह जगह पर्यटक की नजरों से काफी दूर है, परंतु यह जगह स्थानीय पर्यटकों के लिए काफी प्रसिद्ध है।

यदि आप इस जगह आते हैं तो यह वाटरफॉल जरूर घूमे खूबसूरत नजारों से भरा यह खूबसूरत वाटरफॉल काफी बेहतरीन लगता है इस वाटरफॉल में आप एक डुबकी जरूर लगाएं।

भीमताल पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध

वैसे तो उत्तराखंड का फेमस हिल स्टेशन नैनीताल है, परंतु भीमताल इस समय पैराग्लाइडिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है। हवा में पंछियों की तरह उड़ना भी कितना आनंदमई होता है।

लोग अक्सर पैराग्लाइडिंग करके अपने आप को एक पंछी समझते हैं। जब भी आप बनलेखी गांव आते हैं तो भीमताल जरूर जाए जब आप वहां पर पैराग्लाइडिंग करेंगे तो इस शहर की खूबसूरती आप काफी ऊंचाई से देखेंगे जो आपके मन में घर कर जाएगी।

मुक्तेश्वर धाम के साथ पहाड़ों के बीच उगते हुए सूरज की खूबसूरती को जरूर देखें

बंलेखी गांव की सफल यात्रा के लिए यात्री एक बार मुक्तेश्वर धाम जरूर जाए वरना उसकी यात्रा अधूरी मानी जाती है। मुक्तेश्वर धाम शिव पार्वती गणेश और नंदी आदि देवताओं का धाम है। वैसे तो इस इलाके में कई सारे मंदिर है जैसे मंदिर, राजरानी मंदिर और ब्रह्मेश्वर मंदिर परंतु मुक्तेश्वर धाम (Mukteshwar Dham Mandir) इस इलाके का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है।

इस यात्रा के दौरान जब आप मुक्तेश्वर धाम जाएंगे, तब एक रात रुक कर दूसरे दिन की सुबह जब सूर्य उदय होता है। तब मुक्तेश्वर की नंदा देवी चोटी से सूर्योदय होते जरूर देखे सूर्य उदय होने के पहले की जो लालिमा होती है।

उसे देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। वैसे यदि खाने की बात की जाए, तो बंलेखी गांव में आपको कोई भी भोजनालय नहीं मिलेगा परंतु आप उस गांव के अतिथि होंगे। इसीलिए गांव के वासी आपको भोजन के लिए जरूर आमंत्रित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here