बड़े भाई ने 11 बार, तो छोटे भाई ने 6 बार सरकारी नौकरी प्राप्त की, लेकिन दोनों को है IAS बनने का जुनून

0
1169
Job Success
Story Of Rajasthan brothers Rakesh Kumar Tanan And Mahendra Kumar Tanan who cracked many Civil Service exams. Government Job preparation.

Sikar, Rajasthan: आज के समय में नौकरी मिलना कठिन है। लेकिन सरकारी नौकरी मिलना तो और भी ज्यादा कठीन है। लेकिन आज हम आपको दो ऐसे लड़कों के बारे में बताने वाले हैं। जिन्होंने कई अलग-अलग सरकारी नौकरियों की परीक्षा पास करी हुई है और उन लड़कों के बारे में पढ़कर आपके अंदर जोश भर जाएगा।

ये बात राजस्थान में रहने वाले एक परिवार की है, जहाँ पर पीढ़ियों से सरकारी नौकरी का ख़्वाब देखा जा रहा था। उस ख़्वाब को पूरा करने के लिए उस घर में दो ऐसे लड़के पैदा हुए, जिन्होंने सरकारी नौकरी की कई परीक्षाएं पास करी।

जिन दो लड़कों की हम बात कर रहे हैं, उनका नाम राकेश कुमार तानाण (Rakesh Kumar Tanan) और महेंद्र कुमार तानाण (Mahendra Kumar Tanan) है। इन दोनों के पिताजी का नाम मोतीलाल है। जो की एक किसान वाले हैं। इनकी माता का नाम कमला देवी है। जो की ज्यादा पढ़ी-लिखी तो नहीं हैं। एक गृहणी हैं।

गज़ब की बात ये है, की बड़ा भाई राकेश कुमार अब तक 11 सरकारी नौकरियों की परीक्षा (Government Job Exam) पास कर चूका है। छोटा भाई महेंद्र भी 6 सरकारी परीक्षाओं की परीक्षा पास कर के बैठा है। बड़े भाई राकेश कुमार ने सबसे पहले सन 2010 में SSC MTS की परीक्षा पास करी थीं। उसके बाद सन 2011 में SSC ARMY की परीक्षा पास करी। फिर TET और CTET की परीक्षा पास करी।

फिर SSC STENOGRAPHER की परीक्षा पास करी। फिर SSC की एक परीक्षा और अच्छे अंकों से पास करी। फिर राजस्थान में ही थर्ड ग्रेड एग्जाम में भी सफल हुए। फिर सन 2013 में फिर से थर्ड ग्रेड एग्जाम अच्छे अंकों से पास किया। फिर सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा भी पास करी।

सीकर में अपनी नौकरी ज्वाइन करी। सन 2015 में राजस्थान के व्याख्यात भर्ती की परीक्षा भी पास करी। उन्होंने नौकरी की जोइनिंग बिल्कुल भी नहीं करी। सन 2018 में प्रथम श्रेणी व्याख्यात परीक्षा पास करी राजनीति विज्ञान से, फिर प्रथम श्रेणी व्याख्यात परीक्षा दी अंग्रेजी से और उसे भी पास किया। कुल मिलकर राकेश ने 11 परीक्षाएं पास करी।

छोटे भाई महेंद्र कुमार ने सबसे पहले लोवर डिवीज़न क्लर्क (LDC) की परीक्षा पास करी। फिर सन 2015 में रेलवे की परीक्षा पार करके स्टेशन मास्टर की नौकरी ली। फिर सन 2016 में राजस्थान में आयोजित पटवारी की परीक्षा पास करी।

फिर रेलवे की NTPC परीक्षा पास करी। फिर सन 2017 में ग्राम सेवक की परीक्षा पास करी। वर्तमान में वो यहाँ काम कर रहे हैं। फिर सन 2018 में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की परीक्षा पास करी। लेकिन नौकरी नहीं करी। जितनी परीक्षाएं इन्होने पास करी हैं उनके बारे में पढ़कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की ये दोनों भाई कितनी पढ़ाई करते होंगे।

दोनों भाइयों का कहना है की खाना खा कर ये लोग कमरे की कुण्डी मार लिया करते थे। उसके बाद घंटों-घंटों पढ़ाई करते थे। क्योंकि ये लोग कमरे में कुण्डी लगा लेते थे। इसलिए इन्हें कोई डिस्टर्ब नहीं करता था। इस दौरान बड़े भाई की शादी तो हो चुकी थी। लेकिन छोटा भाई कुँवारा था। ऐसे ही दोनों भाई अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए जी-तोड़ मेहनत किया करते थे।

आपको जानकार हैरानी होगी की ये दोनों भाई सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते हैं और इन्होने सोशल मीडिया का आखरी बार इस्तेमाल सन 2013 में करा था उसके बाद आज तक इन्होने आज तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करा। वर्तमान में दोनों भाई RAS (राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) और IAS (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) जैसी बड़ी और कठिन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here