
Photo Credits: Social Media Crap
Yamuna Nagar: आजकल लोग अनोखा अलग हटके करने के लिए कुछ भी कर गुजरते है। ऐसा ही कुछ अनोखा हटकर कार्य किया है हरियाणा (Haryana) राज्य के यमुनानगर (Yamuna Nagar) में रहने वाले एक बेटे ने। जिसने बचपन से अपने पिताजी के मुँह से सुनी कहानी को सच कर दिया।
यमुनानगर के सरोजिनी नगर में निवास करने वाले आयुष ने अपने पिताजी को चॉंद पर 3 एकड़ की जमीन खरीद कर दे दी। जी हॉं आपने सही पढ़ा हरियाणा में एक बेटे ने चॉंद पर 3 एकड़ की जमीन अपने पिताजी के नाम कर दी।
कुछ हटकर करने का किया था वादा
जिस बेटे की हम बात कर रहे है उनका नाम आयुष (Ayush) है। आयुष कनाडा़ (Canada) में जॉब करते है वह 5 साल पहले ही कनाडा जॉब के लिए गये थे। जब वह कनाडा जा रहे थे, तब उन्होंने अपने पिता से एक वादा किया था। वह वादा अपने पिताजी के लिए कुछ अनोखा करने का था। आयुष ने अपने पिता से वादा किया कि वह उनके लिए उनकी कल्पनाओं से अलग ऐसा कार्य करेंगे जो वह कभी सोच भी नहीं सकते।
बेटे ने चॉंद पर 3 एकड़ जमीन खरीदकर पिता के नाम की
वैसे तो हमने चांद से रिलेटेड बहुत से गाने सुने है। मूविज और शायरी मे तो चांद तारें तोड़ने की बात अक्सर ही होती है। कोई चॉंद पर शेर करने की बात करता है, तो कोई चॉंद में अपना घर बसाने की। चांद के इसी काल्पनिक सपने को एक बेटे ने वहॉं जमीन खरीदकर कर पूरा दिया है।
कनाडा में जॉब के लिए गये एक बेटे ने अपनी इसी प्रकार की फीलिंग को माता पिता के सामने जाहिर करने के लिए उनके नाम चॉंद पर 3 एकड की जमीन खरीद (Bought Land on Moon) दी। जब यह जमीन उस बेटे ने खरीदी तो अपने पिताजी को कॉल करके कहॉं कि पिताजी आप हमेशा ही कहानी सुनाते वक्त कहते थे, ना कि चॉंद पर एक दिन हम घर बनाएंगे। वह सपना आज मेने आपका पूरा कर दिया है।
कूरियर के माध्यम से मिले जमीन के डॉक्यूमेंट
आपको बता दे कि चॉद पर आयूष के द्वारा खरीदी गई जमीन के सभी डॉक्यूमेंट आयुष के माता पिताजी को कूरियर के माध्यम से मिले। जब यह डॉक्यूमेंट हजारों मील बेटे से दूर माता पिता को मिले तो वह इस बात से बहुत ही खुश हुए।
इसे देखकर वह फूले नहीं समाये। जब यह डॉक्यूमेंट परिवार को मिले, तो पिताजी इस विषय में कहते है कि उनके बेटे ने जो उनसे वादा किया था कि वह उनकी कल्पना से अलग कुछ अनोखा करेगा। वह उनके बेटे ने कर दिखाया है।
हम सभी ने अपने बचपन से गॉंव में अपने दादा दादी, नाना नानी या फिर माता पिता से चाँद तारे की कोई ना कोई कहानी अवश्य ही सुनी है। लेकिन यह सपना सच होगा यह आयुष के पिताजी के लिए बिल्कुल ही यकीन करना मुश्किल था।
वह बताते है जब रजिस्ट्री के पेपर उनके घर हरियाणा में पहुँचे, तो उन्हें बिल्कुल भी समझा नहीं आ रहा था कि आखिर यह पेपर किस चीज के है। इसे लेने के बाद आयुष के पिताजी सुभाष चंद्र जी ने अपने बेटे को कनाडा कॉल किया।
कॉल पर बेटे ने पिताजी को बताया सरप्राइज के विषय मे
कॉल पर बेटे ने उन्हें बताया कि यह उनके लिए सरप्राइज है। इसमें उनके नाम का रजिस्ट्री तथा बोर्डिंग पास है। जिसे जानने के बाद सुभाष जी बहुत खुश हुए साथ ही उन्हें अपने बेटे पर गर्व भी हुआ। सुभाष इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि वह यह बिल्कुल भी नहीं सोचे थे, कि जीवन में कभी उनके नाम की जमीन चॉंद पर होगी।
हरियाणा में एक बेटे आयुष ने पिता को वंडरफुल तोहफा दिया। चांद पर खरीदी 3 एकड़ ज़मीन। pic.twitter.com/C9CEBzNUKL
— sanatanpath (@sanatanpath) August 5, 2022
सभाष जी कहते है कि यह चीज उनके लिए बहुत ही नायाब है। उन्होंने यह कभी कल्पना भी नहीं की थी की उनके नाम की जमीन चॉंद पर भी हो सकती है। वह कहते है कि यह मेरी सोच से बिल्कुल अलग है। इस असंभव चीज को पाकर वह बहुत खुश है।
मॉं ने कहा ऐसा बेटा सबके घर जन्में
आयुष की मॉं रेखा जी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए कहती है कि मुझे बहुत गर्व है अपने बेटै पर। मुझे इस असंभव बात पर बहुत खुशी है। उनके बेटे ने जो अनोखा गिफ्ट दिया है वह बहुत ही सरप्राइजिंग था।
वह बताती है कि जब से इस बात की खबर रिश्तेदारो को लगी है, प्रतिदिन किसी ना किसी का कॉल उनके पास आता है। उन्हें बधाईयॉं देने के लिए। वह कहती है उनके बेटे जैसा बेटा भगवान हर किसी को दे। साथ ही वह कहती है कि चॉंद पर हमारा भी घर होगा यह कल्पना थोड़ी सी सच करने के लिए अपने बेटे को में धन्यवाद करती हूँ।



