शहनाज गिल को किस तरह का जीवनसाथी चाहिए, यह खबर जानकर लोगो को सिद्धार्थ शुक्ला याद आये

0
1250
Shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill reveals qualities she looks for in life partner. Shehnaaz Gill opens up about what she wants in her life partner, details here.

Photo Credits: Instagram(@shehnaazgill)

Mumbai: बिग बॉस के हर सीजन को दर्शको के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। कुछ पार्टिसिपेंट अपनी इमेज लोगों के दिल में हमेशा के लिए बना लेते है। ऐसा ही एक नाम शहनाज गिल का है। जोकि बिग बॉस के सीजन 13 में आई थी। इस सीजन ने उन्‍हें काफी पॉपुलर बनाया। लोग उनके स्‍वभाव उनके दृष्टिकोण को काफी पसंद करने लगे। जिसकी वजह से ही उनकी फैन फॉलोइंग आज इतनी ज्‍यादा है।

अभी हाल ही में उनके और डांसर, कोरियोग्राफर राघव जुयाल की खबरों को सोशल मीडिया में काफी तूल दिया गया। लेकिन इस बात को शहनाज गिल ने पूरी तरह से अफवाह कहा। इसी खबर के बीच जब उनसे लाइफ पार्टनर के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा लाइफपार्टनर को लेकर कुछ गुण बताये गये। आइये जानते है शहनाज गिल के लाइफपार्टनर से संबंधित उनकी डिमांड को।

राघव जुयाल से संबंधो को किया खारिज

जब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर खबरों में अपने और राघव जुयाल के बीच के संबंध को लेकर आई। तो खबर को उन्‍होंने पूरी तरह खारिज किया। उनसे उनके लाइफपार्टनर को लेकर कुछ सवाल किये गये।

जिसमे उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें यह तो नहीं मालूम है कि वह आखिरकार वह किस व्‍यक्‍ति से शादी करेंगी। पर वह कहती है, उनकी जिंदगी बहुत ही आश्‍चर्य से भरी रही है। इसलिए वह कुछ भी इस विषय में ज्‍यादा नहीं सोचती। वह कहती है कि जीवन मे कभी भी कुछ भी हो सकता है।

उनके जवाब ने सिद्धा‍र्थ शुक्‍ला कि याद दिलाई

जब उनसे पार्टनर के गुण को लेकर जानकारी पूछी गई तो उन्‍होंने जवाब दिया कि वह किसी प्रकार के गुण वह नहीं चाहती है अपने पार्टनर में। वह कहती है, बस मुझे यह चाहिए कि वह मेरे गुण देख सके। बस जब मुझे उसकी जरूरत हो तो में उसे गले लगा सकू। वह मुझे स्‍पेशल फील करवाए

वह कहती है कि में यह चाहती हूँ कि वह अपनी सारी दिक्‍कतें मुझसे दूर रखे। शहनाज गिल का सिद्धार्थ शुक्‍ला (Sidharth Shukla) के साथ बहुत ही अच्‍छा लव अफेयर रहा है। जब उन्‍होंने इस तरह कि बात कि तो लोगों को सिद्धार्थ शुक्‍ला कि याद आ गई।

बिगबॉस 13 में बताया था लाइफपार्टनर के विषय में

जब शहनाज गिल बिग बॉस 13 (Bigg Boss-13) में आई थी। तब उन्‍होंने यह बात कही थी कि आखिर वह किस तरह का लाइफ पार्टनर अपनी जिंदगी में चाहती है। जैसा उन्‍होंने बताया ठीक उसी प्रकार से सिद्धार्थ शुक्‍ला ने उनकी देखभाल कि थी। वह उनकी बात सुनते रहते थे और एक बच्‍चे के समान शहनाज को लाड़ भी करते थे।

वह उनके उदास होने पर उनका समर्थन करने के साथ साथ उन्‍हें सही गलत की समझ बताते थे। जब शहनाज से इस तरह कि बात कही तो फैन्‍स यह समझ गये कि शहनाज आज भी सिद्धार्थ कि ही तरह लाइफ पार्टनर अपनी जिंदगी में चाहती है।

कभी ईद कभी दिवाली में साथ दिखाई देंगे

अभी हाल ही में शहनाज अपने नये दोस्‍त राघव जुयाल को लेकर चर्चा में आई है। हालांकि उनके संबंध कि यह बात पूरी तरह से अफवाह साबित हुई। शहनाज ने इसे सिरे से खारिज किया। आपको बता दे कि राघव और शहनाज सलमान खान कि नई फिल्‍म कभी ईद कभी दीवाली में अपना अभिनय दिखाने वाले ह

चूँकि वह दोनों साथ काम कर रहे है। इसलिए वह साथ में घूमते दिख रहे है। वह एक दूसरे के पिक्‍चर पर कमेंट भी कर रहे है। इसलिए लोगों ने यह चर्चा शुरू कर दी कि उनके बीच में कुछ है। हालांकि यह बात पूरी तरह से गलत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here