पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म ‘जेम्स’ इस दिन रिलीज होगी, अभिनेता का ऐसा अनोखा सम्मान होगा

0
1133
Puneeth Rajkumar film James
Puneeth Rajkumar film James Release in Theatres on March 17th in Multiple Languages. Karnataka Single Screens won't be Showing any Non-Kannada Films for PRK Birthday week 17 to 24 March 2022.

Hyderabad: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के देहांत को अब काफी दिन बीत चुके हैं, परन्तु अभी भी उनके फैंस के बीच शोक की लहर है। अभिनेता इस तरह अचानक चले जाने से उनके फैंस बहुत निराश है। उनके 10 से ज्यादा फैंस इतने जफ़ा दुखी हो गए की उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए हैं।

अब पुनीत के एक फैन ने पुलिस स्टेशन में पिटिशन फाइल करवाकर जांच की मांग की है। अरुण नाम के एक फैन ने अपनी याचिका में बताया है कि एक्टर बिल्कुल स्वस्थ थे और जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तो उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया गया। पुलिस ने अरुण की याचिका को स्वीकार कर लिया है और जांच का आश्वासन दिया है।

पुनीत (Puneeth Rajkumar) के जाने के बाद उनकी आंखे दान कर दी गई थीं। ऐसे में उनके कई फैंस भी पुनीत के नक़्शे कदम पर चलते हुए आंखें दान करने के लिए बेंगलुरु शहर के नारायण नेत्रालय अस्पताल पहुंच गए थे। किसी स्टार के लिए फैंस का ये प्यार और जुनून किसी सम्मान से कम नहीं है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ‘अंजनीपुत्र’, ‘राजकुमार’ जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं।

आपको बता दें कि 46 वर्षीय पुनीत का निधन 29 अक्तूबर को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था। अभिनेता का देहांत उस वक्त हुआ, जब वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे। लोग उन्हें प्यार से ‘अप्पू’ (Appu) बुलाते थे। अभिनेता के जाने के बाद सभी स्टार्स और फैंस भावुक हुए। उनके देहांत के बाद पूरे कर्नाटक राज्य में बंद की घोषणा कर दी गई थी।

पुनीत राजकुार उस वक़्त फिल्म ‘जेम्स’ की शूटिंग कर रहे थे और आगे ‘द्वित्व’ फिल्म भी करनेे वाले थे। अब सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म आ रही है। ‘जेम्स’ मूवी में वे आखिरी बार शानदार एक्शन करते दिखाई देंगे। अब खबर आई है की ‘James’ को पुनीत के जन्मदिन अर्थात 17 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ (James Film Release Date) किया जायेगा। पुनीत के सम्मान में कर्नाटक (Karnataka) के सभी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस फिल्म की रिलीज़ के वक्त एक शानदार ट्रिब्यूट प्लान किया है।

पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म ‘James Film’ बनकर रेडी है। कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि फिल्म मेकर्स इस फिल्म को पुनीत के बर्थडे यानी 17 मार्च को रिलीज़ करना चाहते हैं। हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है। ‘जेम्स’ की रिलीज़ को खास बनाने और पुनीत को सम्मानीय विदाई देने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे है।

बिना किसी कॉम्पटीशन के फिल्म रिलीज़ चेन में डिस्ट्रीब्यूटर्स का बड़ा अहम रोल होता है। डिस्ट्रीब्यूटर वो लोग हैं, तो प्रोड्यूसर से फिल्म खरीदकर सिनेमाघरों में रिलीज़ करवाते हैं। फिल्म की टिकट से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्ज़ीबिटर्स के बीच बंटता है।

इस मूवी के मेकर्स 26 जनवरी को ‘जेम्स’ से पुनीत का एक स्पेशल पोस्टर भी रिलीज़ करने वाले हैं। पुनीत 46 साल के थे। पुनीत ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। उनके पिता राजकुमार, कन्नड़ फिल्मों के लेजेंड कहे जाते हैं। पुनीत अपने करियर में 25 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here