Siddharth Chopra and Ishita Kumar Pic Courtesy: Instagram
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कुछ दिन पहले अपने घर मुंबई आई हुई थी। प्रियंका चोपड़ा के कमिटमेंट्स के साथ उनके भारत आने की मुख्य कारण उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी थी। अब कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा का इशिता कुमार से रोका होने के बाद कुछ दिन में ही उनके साथ शादी करने वाले थे।लेकिन अब यह शादी किन्ही कारणों से नही हो रही है।
खबरो के अनुसार, सिद्धार्थ चोपड़ा की होने वाली पत्नी इशिता कुमार की मेडिकल स्थिति ठीक ना होने के कारण ये शादी फिलहाल रोक दी गई है। कुछ समय पहले खबरे सामने आ रही थी कि इशिता को मेडिकल इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया और उनकी एक सर्जरी भी होने वाली थी। मेडिकल स्थिति और इलाज कराने की वजह से निर्धारित समय पर शादी नहीं होने की बात कही गई।
लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि इशिता कुमार को कभी भी किसी भी अस्पताल के बाहर दिखाई नहीं दी। जो उनके द्वारा कही गई बातों पर अनेक प्रश्न खड़े करता है। 27 फरवरी को दिल्ली में सिद्धार्थ चोपड़ा ने इशिता कुमार के साथ इंगेजमेंट की थी। इंगेजमेंट के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका से भारत आए थी।
इस रोमांटिक सेलेब्रिटी कपल ने इशिता कुमार स्वागत चोपड़ा परिवार में खुले दिल से किया था। प्रियंका चोपड़ा ने इशिता कुमार का वेलकम करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर इशिता कुमार के लिए वेलकम मैसेज लिखा था। लेकिन कुछ दिन बाद से ही इशिता कुमार की मेडिकल स्थिति ठीक ना होने की बात सामने आने लगी।
इशिता ने स्वम भी एक पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि ‘सर्जरी कराने के बाद मेरी स्थिति रिकवरी कंडिशन में हैं।’ अब दोनों की शादी न होने की बाते सामने आ रही है। चकित कर देने वाली बात ये है कि इशिता कुमार का अब किसी भी प्रकार का कोई भी जवाव या किसी प्रकार का रिएक्शन न मिल पाने के कारण यह संदेह उत्पन्न कर रहा है, कि कही अपनी बातों को छुपाने के लिए इशिता कुमार के मेडिकल इलाज का बहाना तो नही कर रहे है।
https://www.instagram.com/p/BuYgeBPH7BB/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=ltxc6n0kodm2
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार इशिता के मां और पिता ने कमेंट किया था कि ‘पुरानी बातें भूल जाओ और नई शुरुआत करो। हम तुम्हारे साथ हैं। इस ब्रह्मांड के विस्तार को महसूस करो और वह स्टार बनो, जिसके लिए तुम पैदा हुई हो।’ इस तरह की पोस्ट से इशिता और सिद्धार्थ की रिलेशनशिप को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे और इसी बीच इशिता ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया जो मामले को और भी पेचीदा बना देता है।
इससे पहले इशिता ने रोका सेरेमनी की तस्वीरें अपने अकाउंट से डिलीट कर दी थीं, जिस पर प्रियंका और सिद्धार्थ चोपड़ा ने उन्हें अनफॉलो कर दिया था। ये चीजें इशिता और सिद्धार्थ के ब्रेकअप की तरफ इशारा करती हैं। इशिता का इंस्टाग्राम पेज अब अवेलेबल नहीं है, लेकिन प्रियंका और सिद्धार्थ चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी की तस्वीरों को हटाया नहीं गया है। माना जा रहा है कि इशिता और सिद्धार्थ के बीच बड़ी चीजों पर सहमति नहीं बन पाने की वजह से इनकी रिलेशनशिप टूट गई।



