मिथुन दा को कचरे में मिली थी बेटी, गोद ले ली थी, आज अपनी खूबसूरती से दुनिया को बनाया दीवाना

0
1173
dishani Chakraborty
Mithun Chakraborty's beautiful daughter Dishani Chakraborty who wishes to become a movie star. She adopted after she was left near garbage bin.

Mumbai: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) एक भारतीय अभिनेता हैं, जो पूरे हिंदी फिल्म जगत के साथ-साथ भारत में बंगाली फिल्म जगत के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। अभिनय, नृत्य और एक्शन में उनकी शैली आज भी हिंदी फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के लिए एक मिसाल के रूप में काम करती है। उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों काम किया है और 250 से अधिक फिल्मों में मुख्य भूमिकाओं में अभिनय किया है।

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती (Dishani Chakraborty) के विषय में ये तो हर कोई जानता हैं कि वे गोद ली गई हैं। परंतु उनके विषय में कुछ समय पहले ही ये हेरान करने वाली बात समक्ष आई है कि दिशानी को उनके असली मां-बाप कचरे में छोड़ गए थे। इस बात का पता जब मिथुन को लगा, तो उन्होंने उस बच्ची को गोद लेने का विचार बनाया।

मिथुन की पत्नी योगिता बाली ने भी उनका पूरा समर्थन किया और उस नन्ही सी बच्ची को वे घर ले आए। उसकी परवरिश में भी कोई कमी नहीं रखी। मिथुन की गोद ली गई बेटी दिशानी फिल्म जगत में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। मिथुन चक्रवर्ती के तीन बेटे हैं महाक्षय, ऊष्मे, नमाशी चक्रवर्ती हैं।

बता दें कि वर्षों पहले मिथुन ने एक प्रमुख बंगाली न्यूज पेपर में खबर देखी कि एक बच्ची कचरे में पड़ी थी, जिसको रोता देख बहोत से लोग गुजरे, लेकिन उसे कोई लेने के लिए कोई राजी नहीं था। लेकिन एक शख्स बच्ची को रोता देखकर अपने घर ले गया।

खबर पढ़ने के बाद मिथुन ने तुरंत उस शख्स से संपर्क किया और बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई। बच्ची को गोद लेने की सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद वे उसे अपने घर ले आए और उसका नाम रखा दिशानी।

एक सी परवरिश की बच्चों की

मिथुन और योगिता ने तीनों बेटों की ही तरह बेटी दिशानी (Mithun Chakraborty’s Dishani Chakraborty) की परवरिश भी की। उसे हर वो सहूलियत प्रदान करवाई जिसकी वो हकदार थी। बल्कि बेटों से अधिक बेटी दिशानी का ध्यान रखा। दिशानी का ध्यान उसके तीनों भाईयों ने भी बेहद अच्छे तरीके से रखा।

फिल्मों से लगाव है दिशानी को

फिल्मो से जुड़े परिवार में पली-बढ़ी दिशानी को फिल्मों से बहुत लगाव है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। वे अपना करियर फिल्मों में ही बनाना चाहती हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि दिशानी सोशल मीडिया पर भी बहोत एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर सांझ कर रखी हैं। इन फोटोज में वे उनके न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी के दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here