एक भारतीय ने जीती 28 करोड़ रुपये की अबू धाबी की लॉटरी टिकट, पैसा बरस पड़ा

0
601
EkNumber
Abu Dhabi bumper lottery of indian in sharjah won 28 crore Rs. Kerala man wins Rs 28 crore Abu Dhabi lottery. Malayali wins Rs 28 cr in Abu Dhabi Big Ticket draw. Indian wins Rs 28 crore lottery in Abu Dhabi.

ये कहानी अबू धाबी में रहने वाले भारतीय की है। UAE के अबू धाबी के शारजाह में रहने वाले एक भारतीय शोजित की किस्मत रातो रात ही चमक गई।उसको तो खुदपर भी यकीन नही हो रहा है, कि ये सब कैसे हुआ।किस्मत बदलने में समय नही लगता ये बात तो सुनी है कि जब भी किसी की किस्मत चमकती है तो वो उसे रंक से राजा बना देती है।ये सब किस्मत और समय का खेल है।

जब जिसका साथ दे दे।फिर तो उसकी किस्मत बदलने से कोई नही रोक सकता।भारतीय शोजीत को एक लाटरी ने रंक से राजा बना दिया। अबू धाबी ड्यूटी फ्री ड्रा में शोजित का डेढ़ करोड़ दिरहम जो लगभग 28 करोड़ रुपए होता है का लकी ड्रा निकला है। ये टिकट मिलते हैं ऑनलाइन।ऊपर वाला जब भी देता है किस्मत का धनी बना देता है। यह बात शोजीत की किस्मत पर लागू होती है।

हम आपको एक ऐसी सही बात बता रहे है जिसके ऊपर यकीन करना थोड़ा कठिन है लेकिन सत्य घटना है।सभी के लिए इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है सभी इस तरह की बातों को जल्दी सही नही मानते लेकिन किसी किसी की किस्मत में ये सब सत्य होता है और वो रातो रात किस्मत का धनी बन जाता है।

यही बात है UAE के अबू धाबी के शारजाह में रहने वाले भारतीय शोजित की जिनको एक लाटरी इनाम ने करोड़ पति बना दिया है। अबू धाबी ड्यूटी फ्री ड्रा में टिकट नंबर 030510 में शोजित का डेढ़ करोड़ दिरहम जो लगभग 28 करोड़ रुपए के बराबर है का लकी ड्रा निकला है। जो यूट्यूब पर भी जोर तोर से दिखाया जा रहा है।

मीडिया की खबरो के अनुसार शोजित ने एक अप्रैल को ऑनलाइन लाटरी का टिकट खरीदा था।शोजित को इसके ऊपर क्या इनाम है किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही थी। लकी ड्रा के बारे में भी कुछ नही मालूम था। लेकिन एक रात ऐसी आई जिसने उसकी किस्मत को चमका दिया।शोजीत को अपनी किस्मत पर इतना यकीन नही था कि वह लकी ड्रा का विजेता बनेगा। इनाम क्या रखा गया इसकी भी कोई जानकारी नहीं थी।

जब शोजित का लकी ड्रा में नाम निकल तो लाटरी का संचालन करने वाले अधिकारियों ने शोजित से फोन लगाकर पर कई बार बात करने का सम्भव प्रयास किया लेकिन कोई कोई बात नही हो पाती थी वह हमेशा फोन काट देता था। किसी भी प्रकार की कोई बात नही करता था। शोजित से बात ना हो पाने के कारण लाटरी के संचालन करने वाले उसको लकी ड्रा का नही बात पाए।

हर महीने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लॉटरी का आयोजन करने वाले रिचर्ड ने ‘खलीज टाइम्स’ को एक बयान देते हुये कहा कि, शोजित अगर फोन पर बात नही करते तो उनके घर पर जाकर लकी ड्रा की जानकारी भिजवाने का सोचा था।

इस लाटरी के टिकट अबू धाबी इंटरनेशनल हवाई अड्डे, अल अईन ड्यूटी फ्री और सिटी टर्मिनल अबू धाबी पर प्राप्त होते है। सामान्यतः 500 दिरहम टिकट की कीमत होती है। यदि टिकट खरीदने वाला दो टिकट लेता है तो उसे एक टिकट मुफ्त में दिया जाता है। बीएमडब्ल्यू 220 आई कार एक और भारतीय मंगेश मेंडे ने ड्रॉ में जीती है। इसके अतिरिक्त आठ अन्य भारतीय और एक पाकिस्तानी को भी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here