महाराष्ट्र के कोंकण में इतनी शानदार और सुंदर टूरिस्ट जगहें है, की आप यहाँ बार बार आना चाहेंगे, घूम लीजिये

0
1346
Konkan tourism
Beautiful tourist place in Konkan Maharashtra. You should visit these awesome places at Konkan, You will come again and again.

Konkan: नई-नई जगह खोजना घुमक्‍कड़ लोगो की आदत में शुमार होता है। हर बार नई जगह जाना घुमक्‍कड़ो का सबसे पसंदीदा विषय है। उनकी सोच बस यही होती है कि हमें हर बार एक नई जगह जाना है और उस जगह का आनंद लेना है।

अगर आप भी नई खूबसूरत जगह तलाश कर रहे है, तो आपको आज हम वेस्‍टर्न इंडिया के बहुत से खूबसूरत जगह के बारे में जानकारी देंगे। वेस्‍टर्न कोंकण तट की अगर हम बात करे तो समुद्र का यह छोर जिसके नजारे आपके मन को भाह जाते है।

महाराष्‍ट्र के रोहा की बात करे तो यह इमेजिकल एडलेब्‍स के काफी समीप में स्थित है। मुंबई सिटी से यह जगह पूरे 124 किेलोमीटर के डिस्‍टेंस पर है। जिसे एक्‍सप्‍लोर करना आपको काफी अच्‍छा लगेगा।

आज हम वेस्‍टर्न तट के ऐसे ही बहुत से खूबसूरत जगहो के बारे में जानकारी लेकर आये है। यह ऐसी जगहें है जहां की खूबसूरती से आप अपने समय को अच्‍छे से व्‍यतीत कर पाएंगे। आइये इन जगहो की खूबसूरती के बारे में जानते है।

रोहा (Roha)

यह क्षेत्र (Roha) कुडंलिक नदी के पास में स्थित है। जोकि चारो और से पहाड़ से घिरा हुआ है। पहाड़ और नदी का नजारा इस जगह को बहुत ही खूबसूरत बना देता है। रोहा की बात करे तो यह एक ऐसा प्‍लेस है, जो पूरी तरह शोर वाली जगह से अलग है। यहॉं का वातावरण शांतिपूर्ण है। अगर खूबसूरत शांतिपूर्ण जगह पर अपना कीमती समय आप बिताना चाहते है तो यह जगह आपको बहुत ही ज्‍यादा पसंद आयेगी।

तम्हिनी घाट (Tamhini Ghat)

पुणे तथा कोंकण क्षेत्र के सहाद्रि रेंज में यह घाट पहाड़ी रास्‍ते को कट करता है। इसे इस पहाड़ी कटे स्‍थान को ही तम्हिनी घाट के नाम से जाना जाता है। लंबी ड्राइव द्वारा इस जगह पर पुणे या फिर मुंबई शहर से जाया जा सकता है।

इस जगह की खूबसूरती इतनी अच्‍छी है कि आपके मन को मोहित कर देगी। इसका रास्‍ता इतना आनंददायक है कि अपने जीवन के सारे तनाव सारी चिंता आप तुरंत ही भूल जाएंगे। इस जगह पर ड्राइव करके आप आसानी से जा सकते है।

काशिद बीच (Kashid Beach)

काशिद बीच टूरिस्‍टो के लिये एक बहुत ही अच्‍दी जगह है। इस जगह की खूबसूरती अधिक होने के कारण यहॉ हमेशा लोगो की भीड़ मोजूद रहती है। इस जगह पर लोग आनंद के लिये समुद्र से मछली पकड़ना समुद्र की लहरो का भरपूर आनंद यह सब करते है। चारो और ऊँचे-ऊँचे पहाड़ो से यह जगह पूरी तरह घिरा है। जहां भी इस जगह में आप नजर घुमाएंगे सिर्फ हरियाली ही हरियाली आपको दिखेगी।

दिवेआगर तट (Diveagar Beach)

यह तट बहुत ही प्रसिद्ध है। यहॉं की घुड़सवारी लोगो को बहुत ही भाती है। चाय पकोडे का मजा इस जगह में अलग ही आता है। इस जगह पर हर प्रकार की एक्‍टिविटी आप कर सकते है।

इस जगह का आनंद ले सकते है। यह तट महाराष्‍ट्र के मुंबई शहर से केवल 170 किलोमीटर के डिस्‍टेंस पर है। वही अगर इस जगह की बात करे, तो यह महाराष्‍ट्र के रायगढ़ डि‍स्‍ट्रिक्‍ट में स्थित बहुत ही खूबसूरत जगह है।

बोर्ली पंचतन (Borli Panchatan)

यह जगह भारत के वेस्‍टर्न तट में स्थित है। इस जगह पर आप वीकेंड का बहुत ही रोमांच भरा आनंद ले सकते है। इस जगह को आप अगर एक्‍सप्‍लोर करना चाहते है, तो आज ही इस जगह पर जाये। वैसे इस जगह को बहुत ही कम लोगो ने एक्‍सप्‍लोर किया है।

इस जगह की प्रकृति का नजारा बहुत ही मोहित कर देने वाला है। यह जगह हालांकि पर्यटन के तौर पर अभी पूरी तरह विकसित नहीं हआ है। लेकिन इसकी खूबसूरती पर्यटन के लिये बिल्‍कुल परफेक्‍ट है। यह जगह भी मुबंई तथा पूणे के पास में स्थित है।

अरवी बीच (Aravi Beach)

यह बीच सफेद रेत में फैला हरियाली से घिरा बहुत ही खूबसूरत समुद्र तट है। इस जगह में सिरवर्धन, दिवागर तथा हरिहरवार यह तीन फैमस बीच है। इस जगह में आपको रेल, केकडे तथा मधुआरे बहुत ही ज्‍यादा देखने को मिलते है।

इस जगह पर सूरज को उगते, डूबते तथा समुद्र की लहरो के ऊपर उठते तथा नीचे जाते हुये आसानी से देखा जा सकता है। इस प्रकार देखा जाये तो कोंकड़ प्रकृति का धनी घूमने के लिये एक बहुत ही खूबसूरत तथा आनंददायक प्‍लेस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here