आमिर खान की दिक्कतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही, यह खबर अभिनेता की परेशानी बढ़ायेगी

0
557
Aamir Khan Movie
Aamir Khan and Netflix for Laal Singh Chaddha OTT failed. Film Laal Singh Chaddha's OTT Deal Agreement Closed.

Photo Credits: Twitter

Mumbai; जब तक आमिर खान (Aamir Khan) कि चर्चे में रही मूवी लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) रिलीज नहीं हुई थी। तब तक स्‍टार्स और उनके फैंन्‍स यही उम्‍मीद लगा रहे थे कि यह फिल्‍म उनकी हर फिल्‍म कि तरह ही करोड़ो का बिजनेस करेगी।

यह माना जा रहा था कि यह फिल्‍म भी उनकी हर फिल्‍म कि ही तरह सुपर डूपर हिट साबित होगी। लेकिन यह फिल्‍म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्‍म ने बहुत ही निराशजनक परफॉर्मेंस दिया। बॉयकॉट कल्‍चर ने उनकी फिल्‍म बुरी तरह से फ्लॉप करा दी।

लेकिन सिर्फ इसने ही नहीं अब खबर यह सुनने में आ रही है कि बॉयकॉट कल्‍चर (Boycott Culture) के अलावा ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफि्लिक्‍स (Netflix) भी आमिर खान को झटका देने वाली है। जिससे आमिर खान पर दोगुना वार होगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि नेटफि्लिक्‍स अब आमिर खान के साथ में किए गये लाल सिंह चड्डा को लेकर डील को कैंसिल कर चुकी है। जी हॉं यह सही खबर है, नेटफि्लिक्‍स ने आमिर खान के साथ हुई डील को खत्‍म करने का निर्णय लिया है।

नेटफ्लिक्‍स से कि थी 150 करोड़ कि डिमांड

हमने देखा कि बायकॉट ट्रेंड कि वजह से लाल सिंह चड्डा अपना जादू दर्शको पर नहीं चला सकी। इस फिल्‍म ने ऐसा परफॉर्मेंस दिया हे कि इसे आमिर खान के जीवन का सबसे बड़ा डिसास्‍टर माना जा रहा है।

ऐसी खबर है कि लाल सिंह चड्डा मूवी जब थियेटर में रिलीज नहीं की गई थी। उस समय अभिनेता आमिर खान इस फिल्‍म के लिए डिजिटल राइट्स (Digital Rights) को लेकर काफी ज्‍यादा बड़ी रकम मॉग रहे थे।

नेटफ्क्सि पर आमिर खान की लाल सिंह चड्डा आयेगी, इसे लेकर आमिर खान बहुत ही ज्‍यादा खुश थे। उस समय उन्‍होंने नेटफ्लिक्‍स से डेढ़ सो करोड़ (150) की मांग कि थी। उस सयम नेटफ्क्सि पर आमिर खान अपनी पुरानी फिल्‍म कि बात करके ज्‍यादा पैसों कि डिमांड कर रहे थे।

ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ने की डील केंसिल

यह खबर है कि अभिनेता आमिर खान ने फिल्‍म लाल सिंह चड्डा के रिलीज होने के पूरे 6 महीने के बाद में इसे ओटीटी पर लाने की बात कही थी। लेकिन जब फिल्‍म रिलीज हुई, तो जिस तरह से यह फ्लॉप हुई, इसे देखते हुये लेटफि्लिक्‍स ने इस फिल्‍म को लेकर डिमांड को कम करने की बात कही।

नेटफ्लिक्‍स बहुत समय तक आमिर खान को 80 से 90 करोड़ रूपये की मॉंग करने के लिए मनाती रही। लेकिन आमिर खान इसे लेकर बिल्‍कुल भी तैयार नहीं हुये जिसे देखते हुये नेटफ्क्सि ने यह पुरानी डील कैंसिल करते हुये उन्‍हें सिर्फ 50 करोड़ कि डील दी।

पहले मूवी के 300 करोड़ के बिजनेस का था अनुमान

आमिर खान को जो फिल्‍म में नुकसान हुआ उसकी वजह से वह बहुत ही परेशान थे। वह सोच रहे थे कि इस नुकसान की भरपाई वह फिल्‍म को ज्‍यादा कीमत पर बेचकर कर लेंगे। उन्‍होंने नेटफ्ल्क्सि से 125 करोड़ रूपये कि डिमांड की।

शुरू मे आमिर खान को यह अनुमान था कि उनकी फिल्‍म हर फिल्‍म कि तरह लगभग 300 करोड़ का बिजनेस करेगी। जिसके वजह से ही वह डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर पैसे कि डिमांड को लेकर इतनी ज्‍यादा जद्दोजहज कर रहे था।

लेकिन अब हम जैसे कि जानते है कि फिल्‍म बहुत ही बुरी तरह पिटी है। ऐसे में ओटीटी प्‍लेटफॉर्म भी उनकी मूवी को इतने अधिक में खरीदने से डर रहे है। पहले आमिर खान को लगा कि उनकी मूवी हिट होगी। इसलिए उन्‍हें लगा कि उनकी बात ओटीटी प्‍लेटफॉर्म मान लेंगे। पर ऐसा हो नहीं पाया। फिल्‍म के ना चलने कि वजह से ही नेटफ्क्सि ने उनकी फिल्‍म को खरीदने से मना कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here