यदि आप इस स्कीम में 7500 रुपये इन्वेस्ट करेंगे, तो आगे चलकर करोड़पति होंगे, पूरी डिटेल जानें

0
1897
Money Invest
Money Presentation File Photo.

Bhopal: पैसे को सही जगह इन्‍वेस्‍ट करके करोड़पति बनने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन कभी कभी जानकारी के आभाव में हम अपने मेहनत के पैसो को सही जगह में इन्‍वेस्‍ट नहीं कर पाते है। परन्‍तु आज से आप एक ऐसी स्‍कीम के बारे में जानेंगे, जिसमे पैसे इन्‍वेस्‍ट करने से कुछ साल के अंतराल मे आप एक करोड़पति बन जाएंगे।

आज से ही अगर आप इस स्‍कीम पर पैसे इन्‍वेस्‍ट करेंगे, तो आपको अधिक लाभ मिलेगा। हम जिस स्‍कीम की बात कर रहे है। उसका नाम पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) है। आखिर किस तरह करना होगा, इसमें आपको इन्‍वेस्‍ट ओर कितने की हर महीने किस्‍त बनाकर होगा ज्‍यादा फायदा आइये जानते है।

पीपीएफ स्‍कीम पर इन्‍वेस्‍ट कर बने करोडपति

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड एक ऐसी स्‍कीम है जिसमें लंबे समय के लिये भले ही आपको पैसे इन्‍वेस्‍ट करना पड़ता है। लेकिन अवधि के अंत होने पर बहुत ही ज्‍यादा अच्‍छा रिटर्न आपको मिल जाता है। इस स्‍कीम को पीपीएफ के नाम से लोग जानते है।

Money Presentation Photo.

इस फंड में हर साल का आप 150000 इन्‍वेस्‍ट कर सकते है। जिसका मतलब है कि हर महीने कि आपकी किस्‍त 12500 रूपये की होगी। इतना निवेश करने पर आपके मन में यह जरूर प्रश्‍न आयेगा कि यह राशि कितने साल तक हमे पीपीएफ में निवेश (Invest In PPF) करनी होगी और कितने का प्रॉफिट हमें मिलेगा। तो आइये जानते है।

हर महीने के 12500 किस्‍त पर होगा इतना फायदा

आपको बता दे पब्लिक प्रॉविजनल फंड में सरकार हर साल 7.1 प्रतिशत का इन्‍ट्रेस्‍ट देती है। इसमें 15 साल तक इन्‍वेस्‍टमेंट किया जाता है। 12500 Ru हर महीने के हिसाब से 15 साल में कुल आपका निवेश 22.5 लाख रूपये का होता है। लेकिन इन पैसे की मेच्‍योरिटी यानी की 15 साल बाद आपको इसमें 1818209 Ru का ब्‍याज मिल जायेगा। जिसका मतलब यह है कि आपको 15 साल में कुल 4068209 रूपये मिलेंगे।

करोडपति बनने के लिये करना होगा इतने साल इन्‍वेस्‍ट

माना अगर आप इस समय 30 साल के है और इस पीपीएफ में पैसे इन्‍वेस्‍ट करना आज से ही शुरू करते है। तो 15 साल में आपको इससे 4068209 रूपये मिलते है। लेकिन इन पैसे को अगर आप तुरंत ना निकालकर और 5 साल तक निवेशित रहने देते है, तो 5 साल बाद यानि की 20 साल में आपका इन्‍वेस्‍टमेंट 6658288 रूपये को हो जायेगा।

Post Office Scheme
Money And Post Office Scheme Presentation Photo.

वही इसे आप 20 साल में भी ना निकालकर और 5 साल के लिये इसी तरह निवेशित रहने देते है तो 25 साल में इससे 10308015 रूपये प्राप्‍त होता है। इस प्रकार 25 साल के बाद मतलब 55 साल की ऐज में आप एक करोड़पति बन जाते है। इस स्‍कीम को चाहे तो आप 15 साल तक ही चला सकते है। आगे लेकिन आपको और भी मुनाफा चाहिए, तो 5-5 साल हर बार करके अवधि बढ़ा सकते है।

दूसरे इन्‍वेस्‍टमेंट में इस तरह बनेंगे करोडपति

अगर आप इतनी अधिक राशि हर माह जमा नहीं करना चाहते, तो आपको बता दे कि इसमें कोई दिक्‍कत की बात नहीं है। कम पैसे मे भी आप इस स्‍कीम से करोड़पति बन सकते है। लेकिन इसके लिये आपको सब्र ज्‍यादा करना होगा या फिर कम उम्र 25 साल से ही इन्‍वेस्‍टमेंट शुरू करना होगा।

माना आप 12500 की जगह 10000 हर महीने इन्‍वेस्‍ट करते है। तो 7.1 प्रतिशत के इन्‍टरेस्‍ट से आपकी रकम 15 साल में 3254567 रूपये बनी है। वही इसे और 5 साल आप बढ़ाते है तो 20 साल पर 5326631 रूपये आपको प्राप्ते है।

Money And Scheme
Money Presentation Photo

वही और 5 साल की अवधि बढ़ाने पर यह 8246412 रूपये हो जाऐंगे। 5 साल अगर आप इस प्‍लेन को और बढ़ा दे तो आपके पैसे की वैल्‍यू 12360728 रूपये हो जायेगी। इस प्रकार 30 साल के इन्‍वेस्‍टमेंट से आप एक करोड़पति व्‍यक्‍ति बन जाएंगे।

7500 रूपये के इन्‍वेस्‍टमेंट से इस प्रकार बनेंगे करोड़पति

अगर 10000 रूपये भी आप इन्‍वेस्‍ट नहीं कर सकते, तो आपके लिये एक और प्रकार है। जिसके तहत करोड़पति बना जा सकता है। इसके लिये या तो आप और 5 साल का इंतजार करें या फिर 20 साल की उम्र से ही इन्‍वेस्‍ट करे। तो 55 साल में आप करोड़पति बन जाऐंगे।

इस तीसरे प्रकार मे आपको 7500 रूपये प्रति माह इस पीपीएफ स्‍कीम (PPF Scheme) में इन्‍वेस्‍ट करने होंगे। हर महीने 7500 रूपये अगर आप इस स्‍कीम पर निवेश करते है, तो 15 साल में 7.1 प्रतिशत के हिसाब से आपके इन्‍वेस्‍टमेट की वैल्‍यू 2440926 रूपीज होगी।

Money in India
Money Presentation Photo

वही 5 साल की अवधि और बढ़ाने पर यह 3994973 लाख रूपये हो जायेंगे। 5 साल की अ‍वधि और बढ़ाने पर यह रकम 6184809 रूपये हो जायेगी। वही 5 साल अगर और अवधि आप बढ़ा दे तो यह 9270546 लाख रूपये हो जाएंगे।

करोड़पति बनने के लिये 5 साल ओर आपको इस स्‍कीम को बढ़ाना होगा, जिसके बाद यह आपकी रकम 13618714 रूपये हो जाएंगे। जिसका मतलब यह है कि 35 साल के बाद आपके पास सवा करोड़ रूपये की राशि होगी। 55 साल की उम्र मे करोड़पति बनने की यह स्‍कीम बहुत ही शानदार है। पीपीएफ कंपाउंडिंग से करोड़पति बनने के लिये आज ही इस स्‍कीम में खाता खोले और संयम बनाते हुये निवेश करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here