
Photo Credits: Instagram
Mumbai: चाहे पुराना ज़माना हो या अभी का मॉर्डन ज़माना, कपड़े पहनना हमेशा फैसन में रहा है। फिर चाहे धोती कुरता हो या जीन्स टीशर्ट। कपड़ा सभी की जरुरत है। कपड़ों का फैशन हर साल नया हो जाता है। इसमें स्थिर कुछ नहीं है।
अगर आपने महंगे ब्रांड के कपड़े खरीदे हैं, तो कुछ महीने बाद फिर से महंगे कपड़े खरीदना आपके लिए बड़े खर्चे का काम हो जायेगा। सोचिये की आपके पास ऐसे कपड़े हैं, जिनमें आप अपने मन मुताबिक़ कम पैसों में बदलाव कर पाये।
यह चीज़े और परिस्थियाँ देखकर नीति सिंघल (Niti Shingal) को एक ऐसा बिज़नेस आईडिया (Business Idea) आया, जो आपने वाले दिनों में छा जाने वाला था। उन्होंने सोचा भी नहीं था की उनका परिधान ब्रांड अपैरल इतना पॉपुलर हो सकता है। मुंबई स्थित ब्रांड ‘ट्वी इन वन’ (Twee In One) के इन कपड़ों को दोनों तरफ से पहना जा सकता है।
ये कपड़े मॉर्डन होने के साथ ही साथ दिखने में काफी शानदार हैं। असल में यहाँ एक ही कपड़े को दो प्रकार की स्टाइल में चेंज किया जा सकता है। अभी के समय में यह कंपनी केवल महिलाओं के कपड़े बाजार में ला रही है। आने वाले समय में कंपनी पुरुषों के लिए भी ऐसे खास कपड़े लेकर आएगी।
आपको बता दें की नीति पढ़ने में काफी अच्छी रही हैं। वे इटली में मिलान के इस्टिटुटो मरैंगोनी (Istituto Marangoni) से फैशन डिजाइन (Fashion Design) में ग्रेजुएट हैं। साल 2017 में वह एक इटैलियन कंपनी में कढ़ाई डिजाइनर के तौर पर नौकरी करती थीं। तब नीति एक कमरे में काम करती थीं, जो उनकी कंपनी ने उन्हें वर्क प्लेस के तौर पर दिया था। वह कमरा काफी छोटा था। ऐसे में कपड़े का काम करना बहुत ही मुश्किल था।
निति ने एक अख़बार को बताया की जब भी वे घूमने के लिए अपना बैग पैक करती थी, तो उनके दिमाग में यही ख्याल आता था कि जिंदगी कितनी सही होती, अगर कम सामान ले जाना होता। इसका एक रास्ता यही था की वे उस जगह को बचाने पर ज़ोर देती, जो कपड़े घेरते हैं। यहीं से उन्होंने दोनों तरफ से पहने जाने वाले और कलर व स्टाइल बदलने वाले तरीके के बारे में सोचना शुरू किया।
साल 2017 में नीति वापस भारत आ गईं और उन्होंने ट्वी इन वन पर काम करना शुरू किया। उन्हें अपनी कंपनी बनाने और अपना पहला कलेक्शन निकालने में 6 महीने का समय लगा। नीति ने अपनी बीती जॉब में जो बचत की थी, उन्होंने पहले उसे कंपनी में निवेश कर दिया।

पैसो की कमी होने पर उन्हें अपने पिता से आर्थिक मदद मिली। ट्वी इन वन ने 8 लाख रुपये की मदत के साथ बिजनेस शुरू किया था। यह कंपनी का तीसरा कारोबारी साल है और उसकी कमाई 45 लाख रुपये हो गई है। इनके कपड़ों को दोनों तरफ से पहनने की सुविधास है, लेकिन ट्वी इन वन की एक और चीज़ इसे लाज़वाब बना देती हैं।
ट्वी इन वन कपड़ों की प्राइस भी अच्छी है। इसमें हर सीज़न के कपड़े उपलब्ध है। दिन-रात, ऑफिस,पार्टी और कैजुअल जैसे अवसरों के लिए कई तरह के कपड़े मिलते हैं। नीति ने इटली और फ्रांस की कुछ फेमस फैशन कंपनियों के साथ काम किया है। उन्होंने मुंबई की एसएनडीटी यूनिवर्सिटी और इंग्लैंड में लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से अपैरल और फैशन डिजाइन की पढ़ाई की है।
नीति को अपने तजुर्बे से कपड़ों में कुछ चेंज करने की जरूरत महसूस हुई। आजकल कपड़ों को फंक्शनल और प्रैक्टिकल दोनों चीज़े देखि जाती हैं। नीति का ट्वी इन वन के साथ बड़ा मिशन किसी बिजनेस की स्थिरता बड़े बदलाव पे ले जाना है।
यह काम नीति अपने डिजाइन के जरिए करती हैं, जिसमें वह कुछ ही कपड़ों में बहुत से शानदार लुक देती हैं। नीति ऑर्गनिक फैब्रिक्स का भी उपयोग करती हैं। वे इस चीज़ का ध्यान देती है की कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग के समय कपड़े का नुकसान ना हो।
Shark Tank India Pitcher Dissed by Ashneer Grover is Now Getting Back at Him, Here's How Fashion designer Niti Singhal's brand Twee in One makes reversible and convertible clothing. pic.twitter.com/SyfSQvZnGn
— sanatanpath (@sanatanpath) March 10, 2022
नीति एक डिजाइनर के तौर पर फैशन के रास्ते पर चलना चाहती हैं। नीति ने जब ट्वी इन वन का काम शुरू किया था, तो उनके सामने खुद को साबित करने की चुनौती थी। उन्हें न केवल उत्तम डिजाइन, बल्कि पहनने में भी कम्फर्ट कपड़ा बनाना था। उन्हें अपने आइडिया को दुनिया तक पहुँचाना भी था। उन्हें अपने प्रोडक्ट्स के लिए कस्टमर भी लाने थे।
नीति (Fashion Designer Niti Shingal) अपने डिजाइन कपड़ों को अलग-अलग शो, इवेंट और फैशन वीक में ले गईं। ट्वी इन वन कई फैशन वीक में हिस्सा ले चुका है। इनमें इंडिया फैशन वीक और लंदन में इंटरनेशनल फैशन शोकेस शामिल हैं। इसने पिछले दिनों प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी हिस्सा लिया। इंटरनेशनल फैशन शोकेस में नीति को ‘मोस्ट इंस्पिरैशनल डिजाइनर’ यानी सबसे प्रेरणादायक डिजाइनर के तौर पर सम्मानित किया गया था।
“Taking a step towards saving our planet by designing reversible and convertible clothes that are also disposable” – Niti Singhal (Founder and designer of the leading sustainable brand “Twee In One”) #sustainability #sustainabledesign #indorechapter pic.twitter.com/iYVnIIBm8W
— Della Leaders Club (@DLC_Global) October 26, 2021
अभी नीति की टीम में 18-20 लोग हैं। उन्होंने हाल ही में बैग और एक स्टेशनरी लाइन लॉन्च की है, जो कपड़ों के जैसे ही ‘फ्लिप’ कॉन्सेप्ट (Flip Concept) पर बेस्ड है। अभी वे केवल महिलाओ के कपड़े बना रही है। आने वाले समय में पुरुष कपड़े भी लाएंगी। उनकी कंपनी की कमाई 45 लाख के पार कर गई है। उन्हें इसे और आगे ले जाना है।



